मुकेश कुमार संवाददाता/अमन केसरी न्यूज़
रुद्रपुर :- श्री राम प्राण प्रतिष्ठा के पावन अवसर पर सामिया लेक सिटी में आज हवन यज्ञ कर भंडारे का भी आयोजन किया गया श्री राम प्राण प्रतिष्ठा के अवसर पर कॉलोनी वासियों ने भव्य शोभा यात्रा का भी आयोजन किया इसके साथ ही फ्लाई- ओवर का भी शुभारंभ किया गया कार्यक्रम में पहुंचे जनरल मैनेजर डायरेक्टर मरगूब त्यागी ने कहा पूर्व में सामिया के कुछ कर्मचारियों की वजह से सामिया प्रबंधन को कई विवादों का सामना करना पड़ा है।
लेकिन अब नव नियुक्त प्रबंधन ने कमान संभाल ली है और लोगों की समस्याओं का 90 दिनों के अंदर समाधान किया जा रहा है इसके साथ ही सामिया लेक सिटी को और सुंदर बनाने के लिए एक सुंदर फवारा लगाया गया है वहीं शिक्षा के क्षेत्र में प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले कॉलोनी के बच्चों को डायरेक्टर सुरेंद्र बहुगुणा के द्वारा पुरस्कृत भी किया गया । श्री त्यागी ने कहा कि सामिया लेक सिटी को उत्तराखंड की सबसे शानदार और सुंदर लेक सिटी बनाने के लिए वे सदैव प्रयासरत रहेंगे इस अवसर पर नवनियुक्त डायरेक्टर(सामिया लेक सिटी) सुरेंद्र बहुगुणा, डायरेक्टर कैलाश कुमार, आसिम मलिक, अकील मलिक, प्रधानाचार्य कुंदन राठौर सहित तमाम लोग मौजूद रहे।
खबर व विज्ञापन के लिए संपर्क करें
मो.8218474080