मुकेश कुमार संवाददाता/अमन केसरी न्यूज़
रुद्रपुर :- सामिया लेक सिटी आवासीय कॉलोनी में विश्वकर्मा पूजा कार्यक्रम का आयोजन किया गया था। जिसे सामिआ ग्रुप के डायरेक्टर आमोद शुक्ला द्वारा संपन्न कराया गया। विश्वकर्मा पूजा के बाद भंडारा किया गया था।
इस अवसर पर डायरेक्टर आमोद कुमार शुक्ला ने कहा कि प्रत्येक वर्ष भगवान् विश्वकर्मा जयंती मनाई जाती है। इसका शिल्पकारों,कामगारों के जीवन का महत्वपूर्ण दिन है, इस दिन कारखानों,कार्यालो और कार्यस्थलों पर विशेष पूजा की जाती है साथ ही औज़ारो की भी पूजा की जाती है। श्रमिको द्वारा इस त्यौहार को हर्षोउल्लास से मनाया जाता है। जिससे उन्हें भगवान् विशवकर्मा का आशीर्वाद मिलता है।
विश्वकर्मा पूजा के बाद सामिआ ग्रुप के जनरल मैनेजर मरगूब त्यागी द्वारा एक होटल में पत्रकार वार्ता की गई जिसमे सामिआ लेक सिटी की समस्याओ का समाधान करने की बात कही गई।
इस अवसर पर सामिआ इंटरनेशनल बिल्डर्स लिमिटेड के नवनियुक्त जनरल मैनेजर मरगूब त्यागी ,सुरेंद्र बहुगुणा ,समीर आर्य,अक़ील मलिक ,जावेद अहमद एडवोकेट,नवनियुक्त साइट इंचार्ज मोहम्मद आसिम आर्किटेक्ट दुष्यंत यादव, सामिआ लेक सिटी रूद्रपुर की RwA के अध्यक्ष विकास कक्कड़ एवं आवासीय कालोनी के लोग मौजूद थे।खबर व विज्ञापन के लिए संपर्क करें
मो 8218474080