मुकेश कुमार संवाददाता /अमन केसरी न्यूज
रुद्रपुर :- सामिया ग्रुप से प्रोजेक्ट मैनेजर रुद्रपुर मोहम्मद आसिम ने बताया कि सामिआ लेक सिटी टाउनशिप के पहले फेज में कुल 1870 फ़्लैट्स और प्लॉट्स की बुकिंग हुई थी इसमें से 1280 यूनिट्स बहुत पहले हैंड ओवर हो चुकी हैं और एक लंबे समय से निवास कर रहे हैं
ये कंपनी का पक्ष श्री जमील ए ख़ान सी एम डी सामिआ ग्रुप ने मीडिया एवं प्रशासन के समक्ष रखा ।
483 ग्राहकों ने बुकिंग कर नाम मात्र भुगतान या अधिकतम 30-40% भुगतान करने के उपरांत किसी कारणवश भुगतान रोक दिया था जिससे कंपनी की प्रोग्रेस पर विपरीत प्रभाव पड़ा ।
कोरोना काल में परियोजना दो वर्ष के लिए पूरी तरह बंद हो गई थी ।2022 में अथॉरिटी ने मानचित्र पुनः स्वीकृत किया और उसके उपरांत माननीय रेरा से अप्रूवल हुआ ।
तदुपरांत 164 ग्राहकों ने पुनः एक MOU साइन किया जिसने फ्लैट लेने की इक्षा दिखाई । उनके फ़्लैट्स हैंड ओवर हो रहे हैं परंतु वो फिर से पेमेंट डिफ़ॉल्ट कर रहे हैं । जिनके भुगतान प्राप्त हो रहे हैं उनको फ़्लैट्स हैंड ओवर हो रहे हैं
319 ग्राहकों ने MOU रिफ़ंड पेमेंट के लिए साइन किया जो किस्तों में रिफ़ंड या डिले होने पर ब्याज का प्रोवधान है ।
उसका पालन हो रहा है ।
सितंबर 2024 तक रिफ़ंड या किसी इंस्टॉलमेंट के विलंब पर ब्याज का भुगतान पूरा किया जा चुका है ।शेष राशि का भुगतान शीघ्र MOU अनुसार समय से होगा और यदि किसी कारण वश किसी किस्त में देरी हुई तो उसका ब्याज 12% वार्षिक दर से किया गया है और किया जाएगा ।
319 ग्राहकों में लगभग 300 ग्राहक पूरी तरह संतुष्ट हैं । 10% लोग कुछ भी कार्य ठीक करो फिर भी वो विवादित रहते ही हैं ।कंपनी अपने वचन का या MOU का पालन बहुत ईमानदारी से कर रही है ।
70% लोग अपने घरों में निवास कर रहे हैं इससे बड़ा सबूत और क्या हो सकता है ।
सामिआ लेक सिटी एक अंतर राष्ट्रीय स्तर की टाउनशिप उतरख़ान के रूद्रपुर में निर्मित करेगी । निवेशक को बहुत लाभ हुआ है और होगा निरंतर ।
सामिआ ग्रुप ने दिल्ली और नोएडा व लखनऊ सहित कई एनी शहरों में 100 से अधिक परियोजनाओं को हैंड ओवर कर चुकी है और टीयर -3 सिटी में इनिग्रेटेड टाउनशिप डेवलपमेंट करने वाली देश की एक मात्र कंपनी है ।समस्त MOU , सैंक्शन एवं अन्य ज़रूरी पेपर्स पुलिस प्रशासन एवं माननीय रेरा को प्रस्तुत करा दिये गए हैं ।
बीच बीच में सरकारी एजेंसी की जाँच एवं उतराखंड शाशन की जाँच होती रही है एवं विधान सभा में सरकार के समक्ष श्री प्रेमानंद महाजन तत्कालीन विधायक के द्वारा प्रश्न काल के विधान पालन के सरकारी जाँच हो चुकी है ।
सामिआ लेक सिटी परियोजना उतराखंड सरकार के द्वारा प्राइवेट निवेश के आधार पर स्वीकृत कराई गई थी ।खबर व विज्ञापन के लिए संपर्क करें
मो.8218474080
सामिआ लेक सिटी टाउनशिप के पहले फेज में कुल 1870 फ़्लैट्स और प्लॉट्स की हुई थी बुकिंग : मो. आसिम
मुकेश कुमार संवाददाता /अमन केसरी न्यूज
रुद्रपुर :- सामिया ग्रुप से प्रोजेक्ट मैनेजर रुद्रपुर मोहम्मद आसिम ने बताया कि सामिआ लेक सिटी टाउनशिप के पहले फेज में कुल 1870 फ़्लैट्स और प्लॉट्स की बुकिंग हुई थी इसमें से 1280 यूनिट्स बहुत पहले हैंड ओवर हो चुकी हैं और एक लंबे समय से निवास कर रहे हैं
ये कंपनी का पक्ष श्री जमील ए ख़ान सी एम डी सामिआ ग्रुप ने मीडिया एवं प्रशासन के समक्ष रखा ।
483 ग्राहकों ने बुकिंग कर नाम मात्र भुगतान या अधिकतम 30-40% भुगतान करने के उपरांत किसी कारणवश भुगतान रोक दिया था जिससे कंपनी की प्रोग्रेस पर विपरीत प्रभाव पड़ा ।
कोरोना काल में परियोजना दो वर्ष के लिए पूरी तरह बंद हो गई थी ।2022 में अथॉरिटी ने मानचित्र पुनः स्वीकृत किया और उसके उपरांत माननीय रेरा से अप्रूवल हुआ ।
तदुपरांत 164 ग्राहकों ने पुनः एक MOU साइन किया जिसने फ्लैट लेने की इक्षा दिखाई । उनके फ़्लैट्स हैंड ओवर हो रहे हैं परंतु वो फिर से पेमेंट डिफ़ॉल्ट कर रहे हैं । जिनके भुगतान प्राप्त हो रहे हैं उनको फ़्लैट्स हैंड ओवर हो रहे हैं
319 ग्राहकों ने MOU रिफ़ंड पेमेंट के लिए साइन किया जो किस्तों में रिफ़ंड या डिले होने पर ब्याज का प्रोवधान है ।
उसका पालन हो रहा है ।
सितंबर 2024 तक रिफ़ंड या किसी इंस्टॉलमेंट के विलंब पर ब्याज का भुगतान पूरा किया जा चुका है ।शेष राशि का भुगतान शीघ्र MOU अनुसार समय से होगा और यदि किसी कारण वश किसी किस्त में देरी हुई तो उसका ब्याज 12% वार्षिक दर से किया गया है और किया जाएगा ।
319 ग्राहकों में लगभग 300 ग्राहक पूरी तरह संतुष्ट हैं । 10% लोग कुछ भी कार्य ठीक करो फिर भी वो विवादित रहते ही हैं ।कंपनी अपने वचन का या MOU का पालन बहुत ईमानदारी से कर रही है ।
70% लोग अपने घरों में निवास कर रहे हैं इससे बड़ा सबूत और क्या हो सकता है ।
सामिआ लेक सिटी एक अंतर राष्ट्रीय स्तर की टाउनशिप उतरख़ान के रूद्रपुर में निर्मित करेगी । निवेशक को बहुत लाभ हुआ है और होगा निरंतर ।
सामिआ ग्रुप ने दिल्ली और नोएडा व लखनऊ सहित कई एनी शहरों में 100 से अधिक परियोजनाओं को हैंड ओवर कर चुकी है और टीयर -3 सिटी में इनिग्रेटेड टाउनशिप डेवलपमेंट करने वाली देश की एक मात्र कंपनी है ।समस्त MOU , सैंक्शन एवं अन्य ज़रूरी पेपर्स पुलिस प्रशासन एवं माननीय रेरा को प्रस्तुत करा दिये गए हैं ।
बीच बीच में सरकारी एजेंसी की जाँच एवं उतराखंड शाशन की जाँच होती रही है एवं विधान सभा में सरकार के समक्ष श्री प्रेमानंद महाजन तत्कालीन विधायक के द्वारा प्रश्न काल के विधान पालन के सरकारी जाँच हो चुकी है ।
सामिआ लेक सिटी परियोजना उतराखंड सरकार के द्वारा प्राइवेट निवेश के आधार पर स्वीकृत कराई गई थी ।खबर व विज्ञापन के लिए संपर्क करें
मो.8218474080