मुकेश कुमार संवाददाता/अमन केसरी न्यूज़
रुद्रपुर :- वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद ऊधम सिंह नगर के निर्गत निर्देशो के अनुपालन में वांछित अभियुक्तगण की गिरफ्तारी करते हुये आज दिनांक 30.09.2024 को थाना ट्रांजिट कैम्प में पंजीकृत मुकदमा बी०एन०एस० से सम्बन्धित वांछित अभियुक्त संजू कुमार उर्फ रघु शूटर पुत्र राजेन्द्र पाल मूल निवासी ग्राम सुकली, थाना शाही तहसील मीरगंज जिला बरेली उ०प्र० हाल पता अरविन्द विहार फुलसुंगा थाना ट्रांजिट कैम्प, ऊधम सिंह नगर उम्र 22 वर्ष को आवास विकास गगन ज्योति के पास से मय घटना में प्रयुक्त वाहन टुकटुक रजि०नं० UK06 ER 8357 को कब्जे में लेकर गिरफ्तार किया गया तथा अभियोग में धारा 221,223,224 बी०एन०एस० की वृद्धि की गयी। अभियुक्त के द्वारा दिनांक 25.09.2024 व दिनांक 27.09.2024 को ड्यूटी के दौरान वादी मुकदमा उपरोक्त कानि० योगेश चन्द्र के साथ ड्यूटी के दौरान गाली गलौच व अभद्रता करते हुये जान से मारने की धमकी दी गयी तथा राज कार्य में बाध उत्पन्न की गयी थी तहरीर सूचना की आधार पर मुकदमा उपरोक्त पंजीकृत किया गया था अभियुक्त को माननीय न्यायालय मे प्रस्तुत किया जा रहा है।
गिरफ्तार करने वाली टीम में :- 1. प्रभारी निरीक्षक श्री मोहन चन्द्र पाण्डे थाना ट्रांजिट कैम्प, 2. उ०नि० गणेश पाण्डेय थाना ट्रांजिट कैम्प, 3. कानि0 740 पंकज सजवान थाना ट्रांजिट कैम्प 3-कानि0 881 अनिल कुमार थाना ट्रांजिट कैम्प मौजूद रहे।
खबर व विज्ञापन के लिए संपर्क करें
मो.8218474080