मुकेश कुमार संवाददाता/अमन केसरी न्यूज़
रूद्रपुर। समाज में गुरुजनों को सर्वोच्च स्थान देकर उनका सदैव सम्मान किया जाता है। यहां यूनिटी लॉ कॉलेज में शिक्षक दिवस पर आयोजित कार्यक्रम में अपने संबोधन में वरिष्ठ समाज सेवी एवं भाजपा नेता भारत भूषण चुघ ने कहा कि हम सभी जन्मदात्री मां के पश्चात गुरु जी की ही पूजा करते हैं। गुरु जी से मिलने वाली शिक्षा हमारे भविष्य की दिशा निर्धारित करती है। उन्होंने कहा कि वास्तव में सच्चा गुरु वही है जो अपने शिष्यों को गुणवत्ता पूर्ण शिक्षा देने के साथ ही अच्छे संस्कार भी दे। श्री चुघ ने कहा कि आज सर्वपल्ली राधाकृष्णन का जन्म दिन है। जिन्होंने देश को आगे बढ़ने का बेहतर मार्ग दिखलाया। इससे पूर्व श्री चुघ का कॉलेज आगमन पर प्रबंधन एवं विद्यार्थियों द्वारा स्वागत किया गया। इस मौके पर प्राचार्य डॉ. केएस राठौर ने कहा कि सभी विद्यार्थियों को विद्यालय में अध्ययन के दौरान सभी शिक्षकों का सम्मान करना चाहिए और उसके पश्चात भी शिक्षक सम्मानीय होने चाहिए। कार्यक्रम में डा. एमएस भंडारी, डा. यूसी जोशी, डा. केएन जोशी, डा. अनिल कुमार , डा. पवन कुमार, डा. पंकज कुमार, डा. धना बिष्ट, डा. अनुपम बिष्ट, संजय चंदोला, नकुल डालाकोटी, अमित बोरा, बंटी राणा, प्रमोद बोरा, छाया पाठक, डा. धर्मेंद्र सिसौदिया, आशीष मंडल, विपुला रानी, डा. भगवान सहाय वार्ष्णेय, गौरव कुमार, वैशाली टोलिया, शुभम वाधवा, शालिनी यादव, सपना सामंत, अमित गौड़ आदि मौजूद थे।
खबर व विज्ञापन के लिए संपर्क करें
मो. 8218474080