मुकेश कुमार संवाददाता/अमन केसरी न्यूज़
सफाई व्यवस्था न होने से हुआ बुरा हाल, बीमारी फैलने की हैं सम्भावनायें
रुद्रपुर :- प्रांतीयउद्योग व्यापार मंडल के पदाधिकारीयों ने उपनगर आयुक्त को ज्ञापन सोपा, ज्ञापन के माध्यम से अवगत कराया की 5-7 दिन पहले काशीपुर बाईपास भार्ग पर नाले की सफाई हुई थी, नाले का कूड़ा नाले के पास रख दिया गया था मगर इतने दिन गुजर जाने के बावजूद कूड़ा नहीं उया गया है। तेज हवा व भीषण गर्मी के कारण नाली का कूड़ा आम जनता व व्यापाररीय की आंखों व मुंह में जारहा है, कचड़े की दुर्गध से आना जाना दुश्वार हो रहा है। जिससे बीमारियां फैलने की सम्भावना पैदा हो गयी है।
साथ ही व्यापारीयों व आम जनता के कड़ा रोष है। इसी तरह का हाल सीविल लाईन है है वहां पर भी नाले की सफाई न होने के कारण नालियो का पानी सड़क पर आ रहा है और दुर्गन्ध पैदा कर रहा है
वहीं नगर निगम प्रशासन से अनुरोध करते हुए कहा कि नाले/ नालियों की सफाई के शीघ्र बाद कूड़ा उठवाने की व्यवस्था होनी चहिए।
उपनगर आयुक्त शिप्रा जोशी को ज्ञापन देते समय व्यापार मंडल अध्यक्ष संजय जुनेजा, महामंत्री मनोज छाबड़ा, अंशुल अग्रवाल, मनीष गोस्वामी, सुनील आर्य, शिवेन सेठी, मानस दुनेजा ,गौरव गांधी, विशाल हुडिया, अजय गोयल, आशीष ढींगरा, हेमंत गर्ग सहित अनेकों व्यापारी उपस्थित थे।
खबर व विज्ञापन के लिए संपर्क करें
मो.8218474080
शहर की सफाई व्यवस्था को लेकर प्रांतीय उद्योग व्यापार मंडल के पदाधिकारीयों ने उपनगर आयुक्त को सौंपा ज्ञापन
मुकेश कुमार संवाददाता/अमन केसरी न्यूज़
सफाई व्यवस्था न होने से हुआ बुरा हाल, बीमारी फैलने की हैं सम्भावनायें
रुद्रपुर :- प्रांतीयउद्योग व्यापार मंडल के पदाधिकारीयों ने उपनगर आयुक्त को ज्ञापन सोपा, ज्ञापन के माध्यम से अवगत कराया की 5-7 दिन पहले काशीपुर बाईपास भार्ग पर नाले की सफाई हुई थी, नाले का कूड़ा नाले के पास रख दिया गया था मगर इतने दिन गुजर जाने के बावजूद कूड़ा नहीं उया गया है। तेज हवा व भीषण गर्मी के कारण नाली का कूड़ा आम जनता व व्यापाररीय की आंखों व मुंह में जारहा है, कचड़े की दुर्गध से आना जाना दुश्वार हो रहा है। जिससे बीमारियां फैलने की सम्भावना पैदा हो गयी है।
साथ ही व्यापारीयों व आम जनता के कड़ा रोष है। इसी तरह का हाल सीविल लाईन है है वहां पर भी नाले की सफाई न होने के कारण नालियो का पानी सड़क पर आ रहा है और दुर्गन्ध पैदा कर रहा है
वहीं नगर निगम प्रशासन से अनुरोध करते हुए कहा कि नाले/ नालियों की सफाई के शीघ्र बाद कूड़ा उठवाने की व्यवस्था होनी चहिए।
उपनगर आयुक्त शिप्रा जोशी को ज्ञापन देते समय व्यापार मंडल अध्यक्ष संजय जुनेजा, महामंत्री मनोज छाबड़ा, अंशुल अग्रवाल, मनीष गोस्वामी, सुनील आर्य, शिवेन सेठी, मानस दुनेजा ,गौरव गांधी, विशाल हुडिया, अजय गोयल, आशीष ढींगरा, हेमंत गर्ग सहित अनेकों व्यापारी उपस्थित थे।
खबर व विज्ञापन के लिए संपर्क करें
मो.8218474080