मुकेश कुमार संवाददाता/अमन केसरी न्यूज़
किच्छा :- किच्छा विधायक तिलक राज बेहड़ ने आज दिनांक 24-09-2023 कों एक प्रेस विज्ञप्ति द्वारा बताया कि किच्छा व्यापार मंडल द्वारा अतिक्रमण की आड़ में किच्छा में सैकड़ो वर्षों से अपना व्यवसाय चला रहे व्यापारियों को उनके प्रतिष्ठान के तोड़ फोड़ करने के जो नोटिस दिए गए हैं उसके खिलाफ किच्छा में सभी प्रतिष्ठान बंद किए जाने तथा सड़कों पर जिला प्रशासन के खिलाफ अपना रोष प्रकट किया गया है वे इसका पूर्णत: समर्थन करते हैं यदि किच्छा में व्यापारियों द्वारा आगे भी कोई आंदोलन चलाया जाएगा तो वह उनके साथ कंधे से कंधा मिलाकर खड़े रहेंगे.
बेहड़ ने कहा की लोक निर्माण विभाग द्वारा जो किच्छा के व्यापारियों को नोटिस(मुनादी) बांटे जा रहे हैं वो दुर्भाग्यपूर्ण है | किच्छा के व्यापारियों का उत्पीड़न बर्दाश्त नहीं किया जाएगा. वे जिला प्रशासन को आगाह करते हैं की तत्काल प्रभाव से इस कार्रवाई को रोक दिया जाए तथा किच्छा के व्यापारियों का उत्पीड़न बंद किया जाये.
इसी संबंध में वे कल सभी किच्छावासियों तथा व्यापारियों के साथ जिलाधिकारी कार्यालय के बाहर धरना भी देंगे।
खबर व विज्ञापन के लिए संपर्क करें
मो .8218474080