14.6 C
Rudrapur
Monday, December 23, 2024
spot_imgspot_img
spot_imgspot_img
spot_imgspot_img
spot_imgspot_img

विधायक शिव अरोरा ने किया प्रभु श्री राम जी की लीला का किया भव्य शुभारंभ

spot_imgspot_imgspot_img

नारद मोह , विष्णु भगवान को मिला श्राप, होगा राम अवतार

मुकेश कुमार संवाददाता/अमन केसरी न्यूज़

रुद्रपुर :- श्री शिव नाटक क्लब द्वारा आयोजित प्रभु श्री राम जी की लीला के मंचन कल का भव्य शुभारंभ माननीय विधायक श्री शिव अरोरा जी के कर कमलों द्वारा फीता काट कर एवं दीप प्रज्वलित कर किया गया, इससे पूर्व पंडित शुभम शर्मा जी द्वारा विधिवत रूप से पूजन कराया गया
विधायक श्री शिव अरोरा ने उन्होंने प्रभु श्री राम जी की लीला के मंचन का शुभारंभ करते हुए कहा कि यह बहुत पवित्र मंच है जहां पर प्रभु श्री राम जी की लीला का मंचन होता है, इस मंच से जो भी मांगो वह मिलता है क्योकि जब मैं सिर्फ चार्टर्ड अकाउंटेंट था तब से इस मंच पर आ रहा हूं और यह प्रभु श्री राम जी की ही कृपा है जो उन्होंने मुझे यहां तक पहुंचा है, प्रभु श्री राम जी की कृपा एवं रुद्रपुर की जनता ने एक साधारण आदमी को विधायक बनाया, उन्होने सभी राम भक्तों से प्रभु श्री राम जी की लीला का मंचन देखने एवं उनके विचारों को अपने अंदर आत्मसात करने का आव्हाहन किया
श्री शिव नाटक क्लब द्वारा विधायक श्री शिव अरोरा जी को स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया गया श्री, विधायक द्वारा श्री रामलीला मंच के सौंदर्य करण के लिए विधायक निधि से 10 लाख रुपए देने की घोषणा की
श्री शिव नाटक क्लब के कलाकारों द्वारा नारद की तपस्या से लेकर नारद मोह तक की लीला का बहुत ही सुंदर मंचन किया गया, जिसमें नारद की भूमिका सनी कक्कड़, इंद्र विशाल गुंबर, कामदेव आदित्य कुमार, शीलनिधि पुष्कर नागपाल, शंकर संदीप सिंह, ब्रह्मा की भूमिका विशान्त भसीन ने निभाई
इस अवसर पर उनके साथ नगर निगम के पार्षद रणजीत सागर ,चेतन अरोरा, मयंक कक्कड़, विकास बठला, विकास सागर, डंपी चोपड़ा, श्री शिव नाटक के सरपरस्त हरबंस ठुकराल, स मंगत सिंह खुराना, राजकुमार परुथी, सूरज प्रकाश सुखीजा, नरेश शर्मा, रमेश गुलाटी, यशपाल गुलाटी, चंद्रमोहन गावड़ी, मीडिया प्रभारी भरत शाह, अध्यक्ष जगदीश सुखीजा, महासचिव राजकुमार भुसरी, उपाध्यक्ष बिट्टू अरोरा, अवतार सिंह खुराना, सचिव भारत हुड़िया, विजय परुथी, निर्देशक नरेश घई, जीतू गुलाटी, सन्नी घई, ,प्रचार मंत्री, जगमोहन अरोरा, राजीव भसीन, प्रवीण बत्रा, राजीव झाम,विशान्त भसीन, गौरव गांधी, राकेश तनेजा, अनमोल अरोरा, अरुण अरोरा, अमर परुथी, राजदीप बठला, बंटी मुंजाल, मनोज बाठला, वरुण जलहोतरा, राहुल अरोरा, कृष गावडी आदि उपस्थित थे।

खबर व विज्ञापन के लिए संपर्क करें

मो. 8218474080

spot_imgspot_img

नारद मोह , विष्णु भगवान को मिला श्राप, होगा राम अवतार

मुकेश कुमार संवाददाता/अमन केसरी न्यूज़

रुद्रपुर :- श्री शिव नाटक क्लब द्वारा आयोजित प्रभु श्री राम जी की लीला के मंचन कल का भव्य शुभारंभ माननीय विधायक श्री शिव अरोरा जी के कर कमलों द्वारा फीता काट कर एवं दीप प्रज्वलित कर किया गया, इससे पूर्व पंडित शुभम शर्मा जी द्वारा विधिवत रूप से पूजन कराया गया
विधायक श्री शिव अरोरा ने उन्होंने प्रभु श्री राम जी की लीला के मंचन का शुभारंभ करते हुए कहा कि यह बहुत पवित्र मंच है जहां पर प्रभु श्री राम जी की लीला का मंचन होता है, इस मंच से जो भी मांगो वह मिलता है क्योकि जब मैं सिर्फ चार्टर्ड अकाउंटेंट था तब से इस मंच पर आ रहा हूं और यह प्रभु श्री राम जी की ही कृपा है जो उन्होंने मुझे यहां तक पहुंचा है, प्रभु श्री राम जी की कृपा एवं रुद्रपुर की जनता ने एक साधारण आदमी को विधायक बनाया, उन्होने सभी राम भक्तों से प्रभु श्री राम जी की लीला का मंचन देखने एवं उनके विचारों को अपने अंदर आत्मसात करने का आव्हाहन किया
श्री शिव नाटक क्लब द्वारा विधायक श्री शिव अरोरा जी को स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया गया श्री, विधायक द्वारा श्री रामलीला मंच के सौंदर्य करण के लिए विधायक निधि से 10 लाख रुपए देने की घोषणा की
श्री शिव नाटक क्लब के कलाकारों द्वारा नारद की तपस्या से लेकर नारद मोह तक की लीला का बहुत ही सुंदर मंचन किया गया, जिसमें नारद की भूमिका सनी कक्कड़, इंद्र विशाल गुंबर, कामदेव आदित्य कुमार, शीलनिधि पुष्कर नागपाल, शंकर संदीप सिंह, ब्रह्मा की भूमिका विशान्त भसीन ने निभाई
इस अवसर पर उनके साथ नगर निगम के पार्षद रणजीत सागर ,चेतन अरोरा, मयंक कक्कड़, विकास बठला, विकास सागर, डंपी चोपड़ा, श्री शिव नाटक के सरपरस्त हरबंस ठुकराल, स मंगत सिंह खुराना, राजकुमार परुथी, सूरज प्रकाश सुखीजा, नरेश शर्मा, रमेश गुलाटी, यशपाल गुलाटी, चंद्रमोहन गावड़ी, मीडिया प्रभारी भरत शाह, अध्यक्ष जगदीश सुखीजा, महासचिव राजकुमार भुसरी, उपाध्यक्ष बिट्टू अरोरा, अवतार सिंह खुराना, सचिव भारत हुड़िया, विजय परुथी, निर्देशक नरेश घई, जीतू गुलाटी, सन्नी घई, ,प्रचार मंत्री, जगमोहन अरोरा, राजीव भसीन, प्रवीण बत्रा, राजीव झाम,विशान्त भसीन, गौरव गांधी, राकेश तनेजा, अनमोल अरोरा, अरुण अरोरा, अमर परुथी, राजदीप बठला, बंटी मुंजाल, मनोज बाठला, वरुण जलहोतरा, राहुल अरोरा, कृष गावडी आदि उपस्थित थे।

खबर व विज्ञापन के लिए संपर्क करें

मो. 8218474080

More articles

Latest article