17.3 C
Rudrapur
Monday, December 23, 2024
spot_imgspot_img
spot_imgspot_img
spot_imgspot_img
spot_imgspot_img

विधायक बेहड ने दी क्षेत्रवासियों को नव वर्ष की सौगात, 4.45 करोड़ की लागत से दो सड़को का किया लोकार्पण

spot_imgspot_imgspot_img

मुकेश कुमार संवाददाता/अमन केसरी न्यूज़

किच्छा :- किच्छा विधायक तिलक राज बेहड ने अपनी विधानसभा किच्छा के अंतर्गत केन्द्रीय विशेष सहायता योजना तथा राज्य योजना से निर्मित कराई गई दो सड़कों का लोकार्पण किया जिनकी कुल लागत लगभग 4 करोड़ 45 लाख रूपये है, इसके तहत केंद्रीय विशेष सहायता योजना के अंतर्गत नगला लालपुर मार्ग का बी०सी० द्वारा नवीनीकरण जिसकी लंबाई 9.6 किलोमीटर तथा लागत 3.35 करोड़। राज्य योजना के तहत दक्ष चोराहा (फुलसुंगा) से गंगापुर-नारायणपुर मोड़ तक मार्ग का एस०डी०बी०सी० द्वारा नवीनीकरण जिसकी लम्बाई 4.66 किलोमीटर लागत 109.85 लाख के लोकार्पण फीता काटकर किये |

इस दौरान विधायक तिलकराज बेहड़ ने सभी क्षेत्रवासियों को नव वर्ष की हार्दिक बधाई देते हुए कहा कि वे ईश्वर से प्रार्थना करते है कि ये नव वर्ष सभी के जीवन में एक नई उमंग और उलास लेकर आये सब स्वस्थ्य रहे और अपने-अपने व्यवसायों में खूब तरक्की करे पूरे क्षेत्र में खुशहाली हो और आपसी भाईचारा और प्रेमभाव बड़े ऐसी वो कामना करते है | नव वर्ष किच्छा विधानसभा के लिए भी और अधिक बेहतर रहे अपनी तरफ से भी वो इसके लिए और अधिक प्रयास करेंगे और इस वर्ष विकास के और नए-नए आयाम किच्छा विधानसभा में स्थापित किये जाने और किच्छा विधानसभा को एक आदर्श विधानसभा बनकर प्रदेश में उभरे वे इस लक्ष्य को लेकर हमेशा प्रयासरत्त है |

इससे पूर्व सभी ग्रामवासियों ने विधायक बेहड़ का अपने-अपने गाँव फुलसुंगा दक्ष चौराहा में तथा लालपुर में रामेश्वरपुर मोड़ पर फूल-मालाओं से लादकर विधायक बेहड़ का स्वागत किया तथा सड़कों के बनाये जाने हेतु धन्यवाद किया | ग्रामवासियों ने कहा कि ये सड़के काफी समय से जर्जर अवस्था में थी विधायक बेहड़ जी के प्रयासों से ही इन सड़कों का निर्माण हो पाया है |

इसके पश्चात विधायक बेहड़ ने अपने किच्छा कार्यलय पहुचकर क्षेत्रवासियों से भेंट की व जनता संवाद के तहत उनकी समस्याएं सुनी इस दौरान क्षेत्र वासियों ने उन्हें राशन कार्ड, पेंशन, बिजली, आर्थिक साहयता दिलाये जाने जैसी तमाम समस्याएं उनके सामने रखी।इस दौरान रेशमा कौर निवासी ग्राम धोराडाम ने राशन कार्ड बनाये जाने,कुसम किच्छा निवासी ने आर्थिक सहायता दिलाये जाने तथा कनकपुर निवासी गुरबचन सिंह ने नाली निर्माण कराये जाने तथा सोलर लाईट लागए जाने की मांग रखी |
बेहड ने सभी क्षेत्रवासियों की समस्याओं को गंभीरता से सुना अधिकाँश समस्याओं का निश्तारण मौके पर ही किया गया तथा शेष संबंधित समस्याओं के निश्तारण हेतु अधिकारियों को आदेशित किया.

इस दौरान ब्लाक कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष गुड्डू तिवारी, किच्छा निवर्तमान पालिका अध्यक्ष दर्शन कोली,लालपुर कांग्रेस नगर अध्यक्ष नरेश खुराना, बाबा बेदी,सुरेश गौरी,शिशुपाल सिंह,अशोक चुघ,मेजर सिंह, प्रधान परमिंदर सिंह,गुरदास कालड़ा,रणजीत सिंह पूर्व प्रधान,हरविंदर सिंह मोंटी,रामकुमार सिंह,रणजीत सिंह,नरेंद्र कामरा,डाक्टर गिल,आशीष छाबड़ा,सोम मुंजाल ,प्रधान चन्द्र प्रताप सिंह,राकेश त्रिपाठी, रणजीत नगरकोटी, ,नवीन सिंह,शारदानन्द ,श्री राम शर्मा,शरीफ हाजी,परवेज मलिक,अनुग्रह त्रिपाठी,पूर्व प्रधान अकील अहमद,भोलू शाही,बलराम सिंहमुन्ना तिवारी,जोगेंद्र चोहान,अनिल शर्मा,वीरेंद्र कुमार,हरीश जोशी,निशांत शाही,जितेंदर पाण्डेय,सुधीर प्रताप,परमहंस,राकेश सिंह,बंटी गाबा,निशांत शाही,इमरान मलिक,जमील अहमद,राजकुमार चिलाना,डाक्टर कार्तिक,देवेन्द्र सिंह,प्रवेश गंगवार आदि लोग उपस्थित रहे।

खबर व विज्ञापन के लिए संपर्क करें

मो.8218474080

spot_imgspot_img

मुकेश कुमार संवाददाता/अमन केसरी न्यूज़

किच्छा :- किच्छा विधायक तिलक राज बेहड ने अपनी विधानसभा किच्छा के अंतर्गत केन्द्रीय विशेष सहायता योजना तथा राज्य योजना से निर्मित कराई गई दो सड़कों का लोकार्पण किया जिनकी कुल लागत लगभग 4 करोड़ 45 लाख रूपये है, इसके तहत केंद्रीय विशेष सहायता योजना के अंतर्गत नगला लालपुर मार्ग का बी०सी० द्वारा नवीनीकरण जिसकी लंबाई 9.6 किलोमीटर तथा लागत 3.35 करोड़। राज्य योजना के तहत दक्ष चोराहा (फुलसुंगा) से गंगापुर-नारायणपुर मोड़ तक मार्ग का एस०डी०बी०सी० द्वारा नवीनीकरण जिसकी लम्बाई 4.66 किलोमीटर लागत 109.85 लाख के लोकार्पण फीता काटकर किये |

इस दौरान विधायक तिलकराज बेहड़ ने सभी क्षेत्रवासियों को नव वर्ष की हार्दिक बधाई देते हुए कहा कि वे ईश्वर से प्रार्थना करते है कि ये नव वर्ष सभी के जीवन में एक नई उमंग और उलास लेकर आये सब स्वस्थ्य रहे और अपने-अपने व्यवसायों में खूब तरक्की करे पूरे क्षेत्र में खुशहाली हो और आपसी भाईचारा और प्रेमभाव बड़े ऐसी वो कामना करते है | नव वर्ष किच्छा विधानसभा के लिए भी और अधिक बेहतर रहे अपनी तरफ से भी वो इसके लिए और अधिक प्रयास करेंगे और इस वर्ष विकास के और नए-नए आयाम किच्छा विधानसभा में स्थापित किये जाने और किच्छा विधानसभा को एक आदर्श विधानसभा बनकर प्रदेश में उभरे वे इस लक्ष्य को लेकर हमेशा प्रयासरत्त है |

इससे पूर्व सभी ग्रामवासियों ने विधायक बेहड़ का अपने-अपने गाँव फुलसुंगा दक्ष चौराहा में तथा लालपुर में रामेश्वरपुर मोड़ पर फूल-मालाओं से लादकर विधायक बेहड़ का स्वागत किया तथा सड़कों के बनाये जाने हेतु धन्यवाद किया | ग्रामवासियों ने कहा कि ये सड़के काफी समय से जर्जर अवस्था में थी विधायक बेहड़ जी के प्रयासों से ही इन सड़कों का निर्माण हो पाया है |

इसके पश्चात विधायक बेहड़ ने अपने किच्छा कार्यलय पहुचकर क्षेत्रवासियों से भेंट की व जनता संवाद के तहत उनकी समस्याएं सुनी इस दौरान क्षेत्र वासियों ने उन्हें राशन कार्ड, पेंशन, बिजली, आर्थिक साहयता दिलाये जाने जैसी तमाम समस्याएं उनके सामने रखी।इस दौरान रेशमा कौर निवासी ग्राम धोराडाम ने राशन कार्ड बनाये जाने,कुसम किच्छा निवासी ने आर्थिक सहायता दिलाये जाने तथा कनकपुर निवासी गुरबचन सिंह ने नाली निर्माण कराये जाने तथा सोलर लाईट लागए जाने की मांग रखी |
बेहड ने सभी क्षेत्रवासियों की समस्याओं को गंभीरता से सुना अधिकाँश समस्याओं का निश्तारण मौके पर ही किया गया तथा शेष संबंधित समस्याओं के निश्तारण हेतु अधिकारियों को आदेशित किया.

इस दौरान ब्लाक कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष गुड्डू तिवारी, किच्छा निवर्तमान पालिका अध्यक्ष दर्शन कोली,लालपुर कांग्रेस नगर अध्यक्ष नरेश खुराना, बाबा बेदी,सुरेश गौरी,शिशुपाल सिंह,अशोक चुघ,मेजर सिंह, प्रधान परमिंदर सिंह,गुरदास कालड़ा,रणजीत सिंह पूर्व प्रधान,हरविंदर सिंह मोंटी,रामकुमार सिंह,रणजीत सिंह,नरेंद्र कामरा,डाक्टर गिल,आशीष छाबड़ा,सोम मुंजाल ,प्रधान चन्द्र प्रताप सिंह,राकेश त्रिपाठी, रणजीत नगरकोटी, ,नवीन सिंह,शारदानन्द ,श्री राम शर्मा,शरीफ हाजी,परवेज मलिक,अनुग्रह त्रिपाठी,पूर्व प्रधान अकील अहमद,भोलू शाही,बलराम सिंहमुन्ना तिवारी,जोगेंद्र चोहान,अनिल शर्मा,वीरेंद्र कुमार,हरीश जोशी,निशांत शाही,जितेंदर पाण्डेय,सुधीर प्रताप,परमहंस,राकेश सिंह,बंटी गाबा,निशांत शाही,इमरान मलिक,जमील अहमद,राजकुमार चिलाना,डाक्टर कार्तिक,देवेन्द्र सिंह,प्रवेश गंगवार आदि लोग उपस्थित रहे।

खबर व विज्ञापन के लिए संपर्क करें

मो.8218474080

More articles

Latest article