मुकेश कुमार संवाददाता/अमन केसरी न्यूज़
किच्छा :- किच्छा विधायक बेहड़ ने सिरौली कला वार्ड न०-19 में बीरशीबा स्कूल के निकट विधायक निधि से 4.82 लाख की लागत से निर्मित करायी गयी सी०सी० सड़क का लोकार्पण किया इस दौरान वार्ड वासियों ने उनका फूल मालाओं से स्वागत किया व धन्यवाद दिया |
इसी क्रम में विधायक बेहड़ आज ग्राम पटेरी पहुंचें जहा उन्होंहे विधायक निधि से 4.99 लाख की लागत से निर्मित कराये गए सार्वजानिक हाल तथा राज्य वित्त योजना द्वारा निर्मित दो सड़कें जिसके तहत मोतीराम के घर से धर्मपाल के घर तक सी०सी० मार्ग एंव एक और नाली का निर्माण कार्य जिसकी लागत 9.90 लाख तथा वेदप्रकाश के घर से बृजमोहन के घर तक सी०सी० मार्ग एंव एक और नाली का निर्माण कार्य जिसकी लागत 9.90 लाख रूपये है का उद्घाटन फीता काटकर किया तथा इस मौके पर विधायक बेहड़ ने कहा की उनकी सोच हमेशा से विकास की रही है, आज उसी का नतीजा है की विधानसभा में विकास की गंगा बहना प्रारंभ हो चुकी है भले ही राज्य में उनकी सरकार नहीं है लेकिन फिर भी वे अनेकों योजनाओं के तहत किच्छा विधानसभा में विकास कार्यों को पूरा करा रहे है तथा किच्छा विधानसभा के विकास करने में कोई बाधा नहीं आने दी जायेगी |
इस दौरान नगर कांग्रेस अध्यक्ष भूपेन्द्र चौधरी,ब्लाक कांगेस अध्यक्ष गुड्डू तिवारी,अरुण शुकला,सईदुल रहमान,मेजर सिंह,सुनील ठाकुर अफसार कुरैशी,एन यू खान ,ताहिर मलिक,फ़रियाद शाह,ओमप्रकाश गंगवार, सुनीता कश्यप,तोशिब अंसारी,ओमप्रकाशदुआ,नन्दलालगौतम,अशोकमित्रा,त्रिपतपालसिंह,अकीलअहमद,आरिफ,धर्मेन्द्रसिन्धी,मुन्नेपूर्वबीटीसी,कारीअख्तररजा,सियाराम,रामबाबू,पूरनगिरी,रामप्रशाद,मनीराम,नरेंद्र,श्रीराम,नंदलाल,सोनी,सतनाम,रिंका,विक्रमपाल,गुरबाजसिंह आदि लोग उपस्थित रहे |
खबर व विज्ञापन के लिए संपर्क करें
मो.8218474080