मुकेश कुमार संवाददाता/अमन केसरी न्यूज़
किच्छा :- किच्छा विधायक तिलक राज बेहड़ ने किच्छा आवास विकास स्थित अपने कार्यालय में लगातार 2 दिन किच्छा शहर के सभी 20 वार्डो को लेकर पार्टी के सभासदों,पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं के साथ समीक्षा बैठक की जिसके तहत हर वार्ड के कांग्रेस सभासद अथवा पार्टी के कार्यकर्ताओं के साथ वार्डों में चल रहे अथवा स्वीकृत किये गए विकास कार्यों की प्रगति पर चर्चा की गयी |
इस दौरान विधायक बेहड़ ने प्रत्येक वार्ड के सभासद, पदाधिकारी और कार्यकर्ताओं से उनके वार्ड में विकास कार्य से सम्बंधित सुझाव मांगे तथा वार्ड की समस्याओं से अवगत कराने को कहा | हर वार्ड के निवासियों ने अपने-अपने वार्ड की समस्यों और जनहित में आवशयक योजनाओं को कराये जाने हेतु विधायक बेहड़ को अवगत कराया | इस दौरान विधायक बेहड़ ने प्रत्येक कार्यकर्त्ता की बात को बड़ी गंभीरता से सुना और छोटी-छोटी समस्याओं का मौके पर ही निश्तारण किया गया तथा अति आवश्यक योजनाओं को पूरा कराये जाने की घोषणा की तथा बेहड़ ने कार्यकर्ताओं द्वारा दिए गए सभी सुझावों व योजनाओं को लिखकर उनमे से महत्वपूर्ण योजनाओं को छांटा तथा अगली विधायक निधि के प्रस्तावों में सम्मिलित करने का आश्वाशन दिया |
विधायक बेहड़ ने कहा कि किच्छा के सभी वार्डो का बराबर विकास होगा और आने वाले समय में किच्छा के हर वार्ड के विकास के लिए और बजट दिया जायेगा | साथ हि उन्होंहे कहा कि उनके कार्यकाल में सैदेव की भांति प्रत्येक कार्यकर्त्ता और क्षेत्रवासियों को पूरा सामान किया जाता है वे वोट और दलगत राजनीति की सोच से विकास नहीं करते है पूरी विधानसभा के हर क्षेत्र में बराबर विकास कराना उनका दायित्व है |
इस दौरान नगर पालिका अध्यक्ष दर्शन कोली,कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष भूपेन्द्र चौधरी,ब्लाक कांग्रेस अध्यक्ष गुड्डू तिवारी,ओम प्रकाश दुआ,सभासद रणजीत नगरकोटि,लियाकत अंसारी,हसीब अहमद,राजकुमार कोली,जगरूप सिंह गोल्डी,फिरासत खान,नजाकत खान,इन्तजार मालिक,दानिश मालिक,मोहम्मद आरिफ,तोशिब अंसारी,सईदुल रहमान,अफसार कुरैशी,दलीप सिंह बिष्ट,त्रिपत पाल गंभीर,गुलशन सिन्धी,जितेन्द्र संधू,फ़रियाद शाह,मनेन्द्र सिंह,मोहम्मद ताहिर,एन यू खान,हरभजन सिंह, सुनीता कश्यप,सुधा जोशी,मीना शर्मा,कलावती, राजेश अरोरा,दुर्गेश गुप्ता,त्रिलोक खुराना,राकेश खुराना,फजील खान,दलजीत कक्कड़,डिम्पल सिंह,नितिन शर्मा,रिजवान अंसारी,शोएब अहमद,सोनीबोरा,शानू मलिक,महेंद्र सिंह,राजू बेदी,खालिद अहमद,प्रवीनसैन,अर्जुन कोली,नंदलाल,जमील अहमद आदि लोग उपस्थित रहे |खबर व विज्ञापन के लिए संपर्क करें
मो .8218474080
विधायक बेहड़ ने की किच्छा के सभी 20 वार्डो की की समीक्षा बैठक

मुकेश कुमार संवाददाता/अमन केसरी न्यूज़
किच्छा :- किच्छा विधायक तिलक राज बेहड़ ने किच्छा आवास विकास स्थित अपने कार्यालय में लगातार 2 दिन किच्छा शहर के सभी 20 वार्डो को लेकर पार्टी के सभासदों,पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं के साथ समीक्षा बैठक की जिसके तहत हर वार्ड के कांग्रेस सभासद अथवा पार्टी के कार्यकर्ताओं के साथ वार्डों में चल रहे अथवा स्वीकृत किये गए विकास कार्यों की प्रगति पर चर्चा की गयी |
इस दौरान विधायक बेहड़ ने प्रत्येक वार्ड के सभासद, पदाधिकारी और कार्यकर्ताओं से उनके वार्ड में विकास कार्य से सम्बंधित सुझाव मांगे तथा वार्ड की समस्याओं से अवगत कराने को कहा | हर वार्ड के निवासियों ने अपने-अपने वार्ड की समस्यों और जनहित में आवशयक योजनाओं को कराये जाने हेतु विधायक बेहड़ को अवगत कराया | इस दौरान विधायक बेहड़ ने प्रत्येक कार्यकर्त्ता की बात को बड़ी गंभीरता से सुना और छोटी-छोटी समस्याओं का मौके पर ही निश्तारण किया गया तथा अति आवश्यक योजनाओं को पूरा कराये जाने की घोषणा की तथा बेहड़ ने कार्यकर्ताओं द्वारा दिए गए सभी सुझावों व योजनाओं को लिखकर उनमे से महत्वपूर्ण योजनाओं को छांटा तथा अगली विधायक निधि के प्रस्तावों में सम्मिलित करने का आश्वाशन दिया |
विधायक बेहड़ ने कहा कि किच्छा के सभी वार्डो का बराबर विकास होगा और आने वाले समय में किच्छा के हर वार्ड के विकास के लिए और बजट दिया जायेगा | साथ हि उन्होंहे कहा कि उनके कार्यकाल में सैदेव की भांति प्रत्येक कार्यकर्त्ता और क्षेत्रवासियों को पूरा सामान किया जाता है वे वोट और दलगत राजनीति की सोच से विकास नहीं करते है पूरी विधानसभा के हर क्षेत्र में बराबर विकास कराना उनका दायित्व है |
इस दौरान नगर पालिका अध्यक्ष दर्शन कोली,कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष भूपेन्द्र चौधरी,ब्लाक कांग्रेस अध्यक्ष गुड्डू तिवारी,ओम प्रकाश दुआ,सभासद रणजीत नगरकोटि,लियाकत अंसारी,हसीब अहमद,राजकुमार कोली,जगरूप सिंह गोल्डी,फिरासत खान,नजाकत खान,इन्तजार मालिक,दानिश मालिक,मोहम्मद आरिफ,तोशिब अंसारी,सईदुल रहमान,अफसार कुरैशी,दलीप सिंह बिष्ट,त्रिपत पाल गंभीर,गुलशन सिन्धी,जितेन्द्र संधू,फ़रियाद शाह,मनेन्द्र सिंह,मोहम्मद ताहिर,एन यू खान,हरभजन सिंह, सुनीता कश्यप,सुधा जोशी,मीना शर्मा,कलावती, राजेश अरोरा,दुर्गेश गुप्ता,त्रिलोक खुराना,राकेश खुराना,फजील खान,दलजीत कक्कड़,डिम्पल सिंह,नितिन शर्मा,रिजवान अंसारी,शोएब अहमद,सोनीबोरा,शानू मलिक,महेंद्र सिंह,राजू बेदी,खालिद अहमद,प्रवीनसैन,अर्जुन कोली,नंदलाल,जमील अहमद आदि लोग उपस्थित रहे |खबर व विज्ञापन के लिए संपर्क करें
मो .8218474080