मुकेश कुमार संवाददाता/अमन केसरी न्यूज़
रूद्रपुर। ग्राम भूरारानी निवासी वरिष्ठ समाजसेवी एवं भाजपा चुनाव संचालन समिति प्रदेश सह संयोजक भारत भूषण चुघ के परिजनों द्वारा गत सायं करवा चौथ का पर्व धूमधाम से मनाया गया। इस मौके पर परिवार की माताजी श्रीमती उर्मिला रानी चुघ के साथ उनकी पुत्रवधू कनिका चुघ, लीना चुघ, परिधि चुघ, मनीषा चुघ, एवं वृंदा चुघ ने सुसज्जित परिधान में पंडित जी से वीरो कुड़ी की कथा का श्रवण किया तथा विधि विधान से पूजा अर्चना की। तत्पश्चात रात्रि चंद्रमा के उदय होने पर श्रीमती उर्मिला रानी चुघ एवं पिता चुन्नीलाल चुघ की छत्रछाया में पुत्र भारत भूषण चुघ के साथ पुत्रवधू कनिका चुघ ने, तरुण चुघ के साथ लीना चुघ ने, मनीष चुघ के साथ परिधि चुघ ने, सनी चुघ के साथ मनीषा चुघ ने एवं पारस चुघ के साथ वृंदा चुघ ने चंद्रमा की पूजा अर्चना कर अर्क दिया और छन्नी में पति के दीदार कर उनकी लंबी आयु की कामना की। जिसके बाद चुन्नी लाल चुघ, भारत भूषण चुघ, तरुण चुघ, मनीष चुघ, सनी चुघ, पारस चुघ ने अपनी धर्मपत्नियों को जल पिलाकर उनके करवा चौथ व्रत को पूर्ण कराया। सभी पुत्र तथा पुत्रवधुओं ने माता पिता उर्मिला रानी चुघ व चुन्नीलाल चुघ से आर्शीवाद लिया। इस दौरान सारे परिवार में खुशी का माहौल बना रहा। बच्चों द्वारा आतिशबाजी छोड़कर खुशी मनाई गई।
खबर व विज्ञापन के लिए संपर्क करें
मो .8218474080
वरिष्ठ समाजसेवी एवं भाजपा चुनाव संचालन समिति प्रदेश सह संयोजक भारत भूषण चुघ के परिजनों द्वारा गत सायं करवा चौथ का पर्व धूमधाम से मनाया गया
मुकेश कुमार संवाददाता/अमन केसरी न्यूज़
रूद्रपुर। ग्राम भूरारानी निवासी वरिष्ठ समाजसेवी एवं भाजपा चुनाव संचालन समिति प्रदेश सह संयोजक भारत भूषण चुघ के परिजनों द्वारा गत सायं करवा चौथ का पर्व धूमधाम से मनाया गया। इस मौके पर परिवार की माताजी श्रीमती उर्मिला रानी चुघ के साथ उनकी पुत्रवधू कनिका चुघ, लीना चुघ, परिधि चुघ, मनीषा चुघ, एवं वृंदा चुघ ने सुसज्जित परिधान में पंडित जी से वीरो कुड़ी की कथा का श्रवण किया तथा विधि विधान से पूजा अर्चना की। तत्पश्चात रात्रि चंद्रमा के उदय होने पर श्रीमती उर्मिला रानी चुघ एवं पिता चुन्नीलाल चुघ की छत्रछाया में पुत्र भारत भूषण चुघ के साथ पुत्रवधू कनिका चुघ ने, तरुण चुघ के साथ लीना चुघ ने, मनीष चुघ के साथ परिधि चुघ ने, सनी चुघ के साथ मनीषा चुघ ने एवं पारस चुघ के साथ वृंदा चुघ ने चंद्रमा की पूजा अर्चना कर अर्क दिया और छन्नी में पति के दीदार कर उनकी लंबी आयु की कामना की। जिसके बाद चुन्नी लाल चुघ, भारत भूषण चुघ, तरुण चुघ, मनीष चुघ, सनी चुघ, पारस चुघ ने अपनी धर्मपत्नियों को जल पिलाकर उनके करवा चौथ व्रत को पूर्ण कराया। सभी पुत्र तथा पुत्रवधुओं ने माता पिता उर्मिला रानी चुघ व चुन्नीलाल चुघ से आर्शीवाद लिया। इस दौरान सारे परिवार में खुशी का माहौल बना रहा। बच्चों द्वारा आतिशबाजी छोड़कर खुशी मनाई गई।
खबर व विज्ञापन के लिए संपर्क करें
मो .8218474080