21 C
Rudrapur
Monday, October 6, 2025

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ऊधम सिंह नगर डॉ0 मंजुनाथ टी सी के निर्देशन में पुलिस को मिली बड़ी सफलता, अवैध हथियारों की फैक्ट्री का किया भंडाफोड़

spot_imgspot_imgspot_img

गदरपुर पुलिस ने भारी मात्रा में पकड़ा अवैध हथियारों का जखीरा।

अवैध हथियारों की फैक्ट्री के संचालक पर दर्ज हैं 1 दर्जन से ज्यादा मुकदमें।

एसएसपी द्वारा पुलिस टीम हेतु की गई 2,500 रुपए के ईनाम की घोषणा।

 

मुकेश कुमार संवाददाता/अमन केसरी न्यूज़

रुद्रपुर :- वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक, जनपद उधम सिह नगर द्वारा जनपद मे सक्रिय अपराधियो के विरूद्द अभियान चलाकर प्रभावी कार्यवाही करने के निर्देश के क्रम मे पुलिस अधीक्षक काशीपुर, तथा क्षेत्राधिकारी बाजपुर के निकट पर्यवेक्षण मे अवैध असलाह बनाने व रखने वालो के विरूद्ध प्रभावी कार्यवाही करते हुए मुखबिर की सूचना अवैध असलाह बनाने की फैक्ट्री का गुप्त सत्यापन किया गया। सूचना सत्य होने पर थानाध्यक्ष के नेतृत्व मे तीन टीमे बनाकर शातिर अभियुक्त के विरूद्ध दिनांक 29.12.2023 ग्राम आर्यनगर में खेत के किनारे जंगल के पास पाखड के पेडो के नीचे अवैध असलाह बना रहे अभियुक्त मेहर सिह पुत्र स्व0 जीवन सिह निवासी गुलाब का मझरा, थाना केलाखेडा,जनपद ऊधम सिह नगर को पकड़ लिया इसके पास से अवैध रूप निर्मित भारी मात्रा मे अवैध हथियार को बनाने के उपकरण बरामद किये गये मौके से पकडा गया अभियुक्त मेहर सिह शातिर किस्म का अभ्यस्त अपराधी है जिसकी अच्छी खासी आपराधिक इतिहास है । अभियुक्त से उक्त अवैध कार्य के बारे मे सख्ती से पूछताछ की गयी तो अभियुक्त द्वारा बताया कि वह,उसका पुत्र महेन्द्र तथा उसकी बुआ का लडका दर्शन सिह पुत्र इन्द्र सिह मिलकर अवैध अस्लाह बनाने का काम करते है , दर्शन सिह इन अस्लाहो को बनाने मे इसका पार्टनर है ।इसका लडका महेन्द्र सिह हमारे द्वारा निर्माणाधीन अवैध तंमचो/देशी बन्दूको को बनाकर ग्राहको को बेचता है। हम लोग असलाह बनाकर रामपुर, रुद्रपुर , किच्छा , हल्द्वानी, बाजपुर ,7 कालाढूंगी आदि स्थानों में 5-5 हजार रुपये प्रति तमंचे से हिसाब से बेचते है। महेन्द्र सिह व दर्शन सिह के बारे मे पूछने पर यह नही बता सका कि इस समय वह कहाँ है । चूकि अभियुक्त मेहर सिह उपरोक्त से अवैध तमन्चे, बन्दूके, तथा अस्लाह बनाने के उपकरण बरामद हुई है अतः अभियुक्त को इसके जुर्म अन्तर्गत धारा-3/5/25/27 शस्त्र अधिनियम से अवगत कराते हुए दिनांक 29.12.2023 को समय 22.20 बजे हिरासत पुलिस तथा माल को कब्जे पुलिस लिया गया बरामदगी के आधार पर थाना गदरपुर पर अभियोग पंजीकृत किया गया। गिरफ्तारशुदा अभियुक्त के विरूद्ध अग्रिम वैधानिक कार्यवाही कर माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया जा रहा है ।

खबर व विज्ञापन के लिए संपर्क करें

मो.8218474080

 

spot_imgspot_img

गदरपुर पुलिस ने भारी मात्रा में पकड़ा अवैध हथियारों का जखीरा।

अवैध हथियारों की फैक्ट्री के संचालक पर दर्ज हैं 1 दर्जन से ज्यादा मुकदमें।

एसएसपी द्वारा पुलिस टीम हेतु की गई 2,500 रुपए के ईनाम की घोषणा।

 

मुकेश कुमार संवाददाता/अमन केसरी न्यूज़

रुद्रपुर :- वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक, जनपद उधम सिह नगर द्वारा जनपद मे सक्रिय अपराधियो के विरूद्द अभियान चलाकर प्रभावी कार्यवाही करने के निर्देश के क्रम मे पुलिस अधीक्षक काशीपुर, तथा क्षेत्राधिकारी बाजपुर के निकट पर्यवेक्षण मे अवैध असलाह बनाने व रखने वालो के विरूद्ध प्रभावी कार्यवाही करते हुए मुखबिर की सूचना अवैध असलाह बनाने की फैक्ट्री का गुप्त सत्यापन किया गया। सूचना सत्य होने पर थानाध्यक्ष के नेतृत्व मे तीन टीमे बनाकर शातिर अभियुक्त के विरूद्ध दिनांक 29.12.2023 ग्राम आर्यनगर में खेत के किनारे जंगल के पास पाखड के पेडो के नीचे अवैध असलाह बना रहे अभियुक्त मेहर सिह पुत्र स्व0 जीवन सिह निवासी गुलाब का मझरा, थाना केलाखेडा,जनपद ऊधम सिह नगर को पकड़ लिया इसके पास से अवैध रूप निर्मित भारी मात्रा मे अवैध हथियार को बनाने के उपकरण बरामद किये गये मौके से पकडा गया अभियुक्त मेहर सिह शातिर किस्म का अभ्यस्त अपराधी है जिसकी अच्छी खासी आपराधिक इतिहास है । अभियुक्त से उक्त अवैध कार्य के बारे मे सख्ती से पूछताछ की गयी तो अभियुक्त द्वारा बताया कि वह,उसका पुत्र महेन्द्र तथा उसकी बुआ का लडका दर्शन सिह पुत्र इन्द्र सिह मिलकर अवैध अस्लाह बनाने का काम करते है , दर्शन सिह इन अस्लाहो को बनाने मे इसका पार्टनर है ।इसका लडका महेन्द्र सिह हमारे द्वारा निर्माणाधीन अवैध तंमचो/देशी बन्दूको को बनाकर ग्राहको को बेचता है। हम लोग असलाह बनाकर रामपुर, रुद्रपुर , किच्छा , हल्द्वानी, बाजपुर ,7 कालाढूंगी आदि स्थानों में 5-5 हजार रुपये प्रति तमंचे से हिसाब से बेचते है। महेन्द्र सिह व दर्शन सिह के बारे मे पूछने पर यह नही बता सका कि इस समय वह कहाँ है । चूकि अभियुक्त मेहर सिह उपरोक्त से अवैध तमन्चे, बन्दूके, तथा अस्लाह बनाने के उपकरण बरामद हुई है अतः अभियुक्त को इसके जुर्म अन्तर्गत धारा-3/5/25/27 शस्त्र अधिनियम से अवगत कराते हुए दिनांक 29.12.2023 को समय 22.20 बजे हिरासत पुलिस तथा माल को कब्जे पुलिस लिया गया बरामदगी के आधार पर थाना गदरपुर पर अभियोग पंजीकृत किया गया। गिरफ्तारशुदा अभियुक्त के विरूद्ध अग्रिम वैधानिक कार्यवाही कर माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया जा रहा है ।

खबर व विज्ञापन के लिए संपर्क करें

मो.8218474080

 

More articles

Latest article