रमपुरा के कल्लू डिश वाले गायब
परिजनों ने पुलिस को दी गुमशुदगी की तहरीर
जानकारी मिले तो आप 8000000295 नंबर पर कॉल कर सकते है
मुकेश कुमार संवाददाता/अमन केसरी न्यूज़
रुद्रपुर :- रुद्रपुर रमपुरा में सालो से डिश और नेट कनेक्शन का काम करने वाले कल्लू डिश के मालिक कल्लू राम कल से गायब है जिसके बाद से उनके परिजन काफी परेशान है इस संबंध में उनके पुत्र सचिन में कोतवाली में गुमशुदगी की तहरीर दी है
तहरीर के अनुसार कल्लूराम कल दिनांक 28 अगस्त को शाम 7.50 पर अपने घर कीरतपुर स्थित साई विहार फेस वन से रुद्रपुर के लिए निकले थे उसके बाद आज तक घर नहीं पहुंचे है परिजनों ने काफी खोजबीन की लेकिन उनके बारे में जानकारी नहीं मिल पा रही है जिसके बाद से परिजन काफी परेशान है इस सम्बंध में कल्लूराम के पुत्र सचिन कोली ने पुलिस को तहरीर सौंप कर कार्यवाही करने की मांग की है पुत्र सचिन का कहना हैं की गायब होने के समय उनके पिता ने हल्के हरे रंग का कुर्ता पजामा और काले रंगे की टोपी पहनी थी और पैरो में सफेद रंग के स्पोर्ट्स शूज पहने हुए थे यदि आपको कोई जानकारी मिले तो आप 8000000295 नंबर पर कॉल करें।
खबर व विज्ञापन के लिए संपर्क करें
मो .8218474080