मुकेश कुमार संवाददाता/अमन केसरी न्यूज़
रूद्रपुर/ऊधम सिंह नगर :- आबू–धाबी (यूएई ) में अयोजित हुई यूथ एशियन जू-जित्सु चैंपियनशिप में भारत देश का परचम लहराते हुए कांस्य पदक अर्जित करने वाले जू–जित्सु खिलाड़ी जय लोहनी एवं उसके प्रशिक्षक ऋषि पाल भारती को आज दिनांक 13 मई 2024 को जिला खेल कार्यालय रूद्रपुर में जिला क्रीड़ा अधिकारी जानकी कार्की, बॉक्सिंग कोच विनोद तिवारी व अन्य खेल प्रशिक्षकों ने गर्मजोशी के साथ शॉल ओढ़ाकर, माल्यार्पण व बुके देकर एवं मिठाई खिलाकर गर्मजोशी से स्वागत किया।
इस अवसर पर जिला क्रीड़ा अधिकारी जानकी कार्की ने बधाई देते हुए कहा की आज हमारे शहर के लिए गर्व की बात है, क्षेत्र के खिलाड़ी एशिया स्तर पर भारत देश का प्रतिनिधित्व कर भारत देश का तिरंगा विश्व स्तर पर लहरा रहे हैं। ओर उन्होंने आगे कोच ऋषि पाल भारती की प्रशंसा करते हुए कहा कि आपके द्वारा कई खेल प्रतिभाओं को सामने लाने का कार्य किया जा रहा है, विषम परिस्थितियों में भी आपके जज्बे और हौसलों के साथ आज जु–जित्सू खेल के खिलाड़ी विभिन्न राष्ट्रीय, एशियन गेम्स, एशियाई प्रतियोगिताओं में पदक जीतकर जनपद, राज्य एवं देश का नाम गौरवान्वित कर रहे है।
कोच ऋषि पाल भारती ने बताया कि ओलिंपिक काउंसिल ऑफ एशिया (ओसीए) द्वारा अधिकृत जु–जित्सू इंटरनेशनल फेडरेशन (जेजेआईएफ) व जु–जित्सू एशियन यूनियन (जेजेएयू) के नेतृत्व में हाल ही में आबू–धाबी (यूएई) में यूथ एशियन जू–जित्सु चैंपियनशिप आयोजित हुई। जिसमें एशिया से 24 देशों के 683 जु–जित्सू खिलाड़ियों ने प्रतिभाग किया। जिसमें भारत देश का प्रतिनिधित्व करते हुए रूद्रपुर शहर के जय लोहनी ने अंडर 18 आयुवर्ग के (–48 किग्रा) की जु–जित्सू फाइटिंग के पहले मुकाबले में उज़्बेकिस्तान के खिलाड़ी रुजमेतोव अस्लबेक एवं दूसरे मुकाबले में मंगोलिया के खिलाडी अल्तांदुष को हराया। एवं अपने तीसरे मैच में कजाकिस्तान के खिलाड़ी सुयेकेनोव द्वारा हार का सामना करते हुए कांस्य पदक से संतोष करना पड़ा।
आगे कोच ऋषि पाल ने बताया कि जय लोहनी ने अपने जीवन में घोर आर्थिक तंगी का सामना किया लेकिन कभी उसे अपने सपनों की उड़ान की राह में बाधा बनने नही दिया। आज जय लोहान अपनी छोटी उम्र में कई खिलाड़ियों के प्रेरक बन गए है। जय लोहनी ने अपनी जीत का श्रेय अपने प्रशिक्षक कोच ऋषि पाल भारती, सीनियर कमल सिंह एवं अपने परिवार को दिया। ओर उन्होंने आगे कहा कि कई एनजीओ, संस्थाएं, कंपनिया क्रिकेट जैसे लोकप्रिय खेल को लाखों में दान दे रहे हैं लेकिन उनके जैसे कई खिलाड़ियों को अपनी रोजमर्रा की बुनियादी जरूरतों के लिए भी संघर्ष करना पड़ रहा है। सरकार एवं अन्य एनजीओ भी सभी खेलों के खिलाड़ी के लिए सुविधाओं व अवसरों का ध्यान रखे और संसाधनों की कमी को दूर कर उन्हें भी देश के लिए बेहतर करने का मौका दिया जाए। जिससे वह और अच्छा प्रदर्शन कर सकें।
इस मौके पर जिला जू–जित्सु संघ के अध्यक्ष भारत भूषण चुघ, कोषाध्यक्ष किशोर सिंह, उपाध्यक्ष जॉनी हिराम, कमल सिंह, डी.के सिंह, विजेंद्र चौधरी, शोभा तिग्गा, शंकर सिंह बसेरा, हिमा भट्ट, गंगा मेहरा, देवेंद्र रावत, विनोद लखेरा, कैनथ लाल, अभिषेक राजपूत, नरेंद्र कुमार, वसीम खान, प्रिया विश्वास, रुनू शर्मा, शिवानी, लोरी, सतनाम चावला, रघु रावत, मनोज सिंह, नीतिश कुमार, कैलाश सिंह, गणेश लोहनी, धीरज, चम्पा सहित अनेकों लोगों ने बधाई दी।
खबर व विज्ञापन के लिए संपर्क करें
मो.8218474080
यूथ एशियन जू–जित्सु चैंपियनशिप, आबूधाबी में कांस्य पदक जीतकर लौटे जय लोहनी को किया सम्मानित
मुकेश कुमार संवाददाता/अमन केसरी न्यूज़
रूद्रपुर/ऊधम सिंह नगर :- आबू–धाबी (यूएई ) में अयोजित हुई यूथ एशियन जू-जित्सु चैंपियनशिप में भारत देश का परचम लहराते हुए कांस्य पदक अर्जित करने वाले जू–जित्सु खिलाड़ी जय लोहनी एवं उसके प्रशिक्षक ऋषि पाल भारती को आज दिनांक 13 मई 2024 को जिला खेल कार्यालय रूद्रपुर में जिला क्रीड़ा अधिकारी जानकी कार्की, बॉक्सिंग कोच विनोद तिवारी व अन्य खेल प्रशिक्षकों ने गर्मजोशी के साथ शॉल ओढ़ाकर, माल्यार्पण व बुके देकर एवं मिठाई खिलाकर गर्मजोशी से स्वागत किया।
इस अवसर पर जिला क्रीड़ा अधिकारी जानकी कार्की ने बधाई देते हुए कहा की आज हमारे शहर के लिए गर्व की बात है, क्षेत्र के खिलाड़ी एशिया स्तर पर भारत देश का प्रतिनिधित्व कर भारत देश का तिरंगा विश्व स्तर पर लहरा रहे हैं। ओर उन्होंने आगे कोच ऋषि पाल भारती की प्रशंसा करते हुए कहा कि आपके द्वारा कई खेल प्रतिभाओं को सामने लाने का कार्य किया जा रहा है, विषम परिस्थितियों में भी आपके जज्बे और हौसलों के साथ आज जु–जित्सू खेल के खिलाड़ी विभिन्न राष्ट्रीय, एशियन गेम्स, एशियाई प्रतियोगिताओं में पदक जीतकर जनपद, राज्य एवं देश का नाम गौरवान्वित कर रहे है।
कोच ऋषि पाल भारती ने बताया कि ओलिंपिक काउंसिल ऑफ एशिया (ओसीए) द्वारा अधिकृत जु–जित्सू इंटरनेशनल फेडरेशन (जेजेआईएफ) व जु–जित्सू एशियन यूनियन (जेजेएयू) के नेतृत्व में हाल ही में आबू–धाबी (यूएई) में यूथ एशियन जू–जित्सु चैंपियनशिप आयोजित हुई। जिसमें एशिया से 24 देशों के 683 जु–जित्सू खिलाड़ियों ने प्रतिभाग किया। जिसमें भारत देश का प्रतिनिधित्व करते हुए रूद्रपुर शहर के जय लोहनी ने अंडर 18 आयुवर्ग के (–48 किग्रा) की जु–जित्सू फाइटिंग के पहले मुकाबले में उज़्बेकिस्तान के खिलाड़ी रुजमेतोव अस्लबेक एवं दूसरे मुकाबले में मंगोलिया के खिलाडी अल्तांदुष को हराया। एवं अपने तीसरे मैच में कजाकिस्तान के खिलाड़ी सुयेकेनोव द्वारा हार का सामना करते हुए कांस्य पदक से संतोष करना पड़ा।
आगे कोच ऋषि पाल ने बताया कि जय लोहनी ने अपने जीवन में घोर आर्थिक तंगी का सामना किया लेकिन कभी उसे अपने सपनों की उड़ान की राह में बाधा बनने नही दिया। आज जय लोहान अपनी छोटी उम्र में कई खिलाड़ियों के प्रेरक बन गए है। जय लोहनी ने अपनी जीत का श्रेय अपने प्रशिक्षक कोच ऋषि पाल भारती, सीनियर कमल सिंह एवं अपने परिवार को दिया। ओर उन्होंने आगे कहा कि कई एनजीओ, संस्थाएं, कंपनिया क्रिकेट जैसे लोकप्रिय खेल को लाखों में दान दे रहे हैं लेकिन उनके जैसे कई खिलाड़ियों को अपनी रोजमर्रा की बुनियादी जरूरतों के लिए भी संघर्ष करना पड़ रहा है। सरकार एवं अन्य एनजीओ भी सभी खेलों के खिलाड़ी के लिए सुविधाओं व अवसरों का ध्यान रखे और संसाधनों की कमी को दूर कर उन्हें भी देश के लिए बेहतर करने का मौका दिया जाए। जिससे वह और अच्छा प्रदर्शन कर सकें।
इस मौके पर जिला जू–जित्सु संघ के अध्यक्ष भारत भूषण चुघ, कोषाध्यक्ष किशोर सिंह, उपाध्यक्ष जॉनी हिराम, कमल सिंह, डी.के सिंह, विजेंद्र चौधरी, शोभा तिग्गा, शंकर सिंह बसेरा, हिमा भट्ट, गंगा मेहरा, देवेंद्र रावत, विनोद लखेरा, कैनथ लाल, अभिषेक राजपूत, नरेंद्र कुमार, वसीम खान, प्रिया विश्वास, रुनू शर्मा, शिवानी, लोरी, सतनाम चावला, रघु रावत, मनोज सिंह, नीतिश कुमार, कैलाश सिंह, गणेश लोहनी, धीरज, चम्पा सहित अनेकों लोगों ने बधाई दी।
खबर व विज्ञापन के लिए संपर्क करें
मो.8218474080