14.6 C
Rudrapur
Monday, December 23, 2024
spot_imgspot_img
spot_imgspot_img
spot_imgspot_img
spot_imgspot_img

मान्यता प्राप्त विद्यालय प्रबन्धक संघ द्वारा आयोजित स्टूडेन्ट कैरियर कान्उसलिंग समिट 2024 का आयोजन बड़े ही धूमधाम से संपन्न हुआ

spot_imgspot_imgspot_img

मुकेश कुमार संवाददाता /अमन केसरी न्यूज

रुद्रपुर :- उधम सिंह नगर में मान्यता प्राप्त विद्यालय प्रबन्धक संघ द्वारा आयोजित स्टूडेन्ट कैरियर कान्उसलिंग समिट 2024 का आयोजन बड़े ही धूमधाम से गिल रिसोर्ट रामपुर रोड रुद्र‌पुर ऊधम सिंह नगर मे सम्पन्न हुआ जिसमे हाईस्कूल व इण्टर की कक्षाओं में अध्ययनरत् “छान-छानाओ ने लगभग 2500 सौ से अधिक बच्चों ने कार्यक्रम में प्रविभाग लिया कार्यक्रम में उपस्थित मुख्य अतिथि के रूप मे गोविन्द वल्लभ पन्त यूनिर्वसिटी के कुलपति माननीय मनमोहन सिंह चौहान द्वारा द्वीप प्रज्वलन कर कार्यक्रम शुभारम्भ किया का सभागार में उपस्थित हाव-छावाआ को सम्बोधित करते हुए कहा कि बच्चो को अपना लक्ष्य बनाकर पढ़ाई करे तभी सफलता मिलती है। कार्यक्रम को कृषि विभाग जी०बी० पन्त वि० विद्यालय के प्रोफेसर अ० शिवेन्द्र कुमार कश्यप जी द्वारा कृषि विभाग का मार्गदर्शन बच्चों को किया न्याय विभाग के विषय में एडवोकेट वरीन सिंह द्वारा बच्चो का मार्गदर्शन किया प्रशासनिक सेवा मे जाने से सम्बन्धित जानकारी बच्चो को दी मेडिकल विभाग से सम्बन्धित डा० रंजीत सिंह गिल द्वारा बच्चो इसको जानकारी दी गई। शहर के उद्योगपति शिवकुमार अग्रवाल द्वारा औद्यौगिक क्षेत्र हेतु बच्चो को जानकारी दी गई। मुख्य शिक्षा अधिकारी कुवर सिंह रावत जी द्वारा बच्चों को शिक्षा विभाग की समस्त जानकारी दो गई। पुलिस विभाग से  राजेश पाण्डे द्वारा बच्चों को नशे से बचाव की समस्त जानकारी दी गई। कार्यक्रम को क्षेत्रीय विद्यायक द्वारा सी० ए० से सम्बन्धित जानकारी दी गई तथा छान-छानाओ को सरकार द्वारा कई योजनाओ जानकारी दी तथा पूर्व विधायक राजेश

शुक्ला जी द्वारा भी कई महत्वपूर्ण जानकारी बच्चों को दी। कार्यक्रम के अध्यक्ष रामप्रकाश गुप्ता (जिला अध्यक्ष मान्यता आप्त विद्यालय प्रवन्धक संघ) ने सम्बोधन में संघ का विस्तार से परिचय कराया और कहा कि उत्तराखण्ड का यह पहला कार्यक्रम है कि जिसमे विषय विशेषज्ञो द्वारा उत्तराखण्ड बोर्ड से मान्यता प्राप्त विद्यालयों के छात्र छाताओं के इस तरह से मार्गदर्शन काराया तथा कार्यक्रम का संचालन संघ के महामन्त्र सत्यप्रकाश चौहान ने किया।

कार्यक्रम में आधुतोव विद्या मन्दिर इ० कालेज, गोविन्द, विद्या मन्दिर २० कालेज न्यू सन साइन हाईस्कूल, विजडम पब्लिक स्कूल ३० कालेज जन्म भूमि हाईस्कूल गुरुकुल इण्टर कालेज, इडियन पब्लिक स्कूल ब्रिलिएन्ट एकेडमी नवप्रभात पब्लिक मोम्स प्राइड पब्लिक स्कुल देशकन्दछु इण्टर कालेज, शिशु भारती ३० कालेन नेताजी सुभाष स्कूल सहित आदि दर्जनों विद्यालयों के छात्र-छानाओ ने प्रतिभाग किया कार्यक्रम में उपस्थित- हेमलाल अधिकारी, ओपान पटवाल, देवाशीष मण्डल, सुमित राय, परिमल रूम, संषय पाल’, भीष्मदेव जयसवाल, उत्तम दत्वा सुरेश परिहार रकिश सिंह, तरुण दत्ता, हिमांशु शुक्ला आधि सैकड़ों लोग उपस्थित थे।

खबर व विज्ञापन के लिए संपर्क करें

मो.8218474080

spot_imgspot_img

मुकेश कुमार संवाददाता /अमन केसरी न्यूज

रुद्रपुर :- उधम सिंह नगर में मान्यता प्राप्त विद्यालय प्रबन्धक संघ द्वारा आयोजित स्टूडेन्ट कैरियर कान्उसलिंग समिट 2024 का आयोजन बड़े ही धूमधाम से गिल रिसोर्ट रामपुर रोड रुद्र‌पुर ऊधम सिंह नगर मे सम्पन्न हुआ जिसमे हाईस्कूल व इण्टर की कक्षाओं में अध्ययनरत् “छान-छानाओ ने लगभग 2500 सौ से अधिक बच्चों ने कार्यक्रम में प्रविभाग लिया कार्यक्रम में उपस्थित मुख्य अतिथि के रूप मे गोविन्द वल्लभ पन्त यूनिर्वसिटी के कुलपति माननीय मनमोहन सिंह चौहान द्वारा द्वीप प्रज्वलन कर कार्यक्रम शुभारम्भ किया का सभागार में उपस्थित हाव-छावाआ को सम्बोधित करते हुए कहा कि बच्चो को अपना लक्ष्य बनाकर पढ़ाई करे तभी सफलता मिलती है। कार्यक्रम को कृषि विभाग जी०बी० पन्त वि० विद्यालय के प्रोफेसर अ० शिवेन्द्र कुमार कश्यप जी द्वारा कृषि विभाग का मार्गदर्शन बच्चों को किया न्याय विभाग के विषय में एडवोकेट वरीन सिंह द्वारा बच्चो का मार्गदर्शन किया प्रशासनिक सेवा मे जाने से सम्बन्धित जानकारी बच्चो को दी मेडिकल विभाग से सम्बन्धित डा० रंजीत सिंह गिल द्वारा बच्चो इसको जानकारी दी गई। शहर के उद्योगपति शिवकुमार अग्रवाल द्वारा औद्यौगिक क्षेत्र हेतु बच्चो को जानकारी दी गई। मुख्य शिक्षा अधिकारी कुवर सिंह रावत जी द्वारा बच्चों को शिक्षा विभाग की समस्त जानकारी दो गई। पुलिस विभाग से  राजेश पाण्डे द्वारा बच्चों को नशे से बचाव की समस्त जानकारी दी गई। कार्यक्रम को क्षेत्रीय विद्यायक द्वारा सी० ए० से सम्बन्धित जानकारी दी गई तथा छान-छानाओ को सरकार द्वारा कई योजनाओ जानकारी दी तथा पूर्व विधायक राजेश

शुक्ला जी द्वारा भी कई महत्वपूर्ण जानकारी बच्चों को दी। कार्यक्रम के अध्यक्ष रामप्रकाश गुप्ता (जिला अध्यक्ष मान्यता आप्त विद्यालय प्रवन्धक संघ) ने सम्बोधन में संघ का विस्तार से परिचय कराया और कहा कि उत्तराखण्ड का यह पहला कार्यक्रम है कि जिसमे विषय विशेषज्ञो द्वारा उत्तराखण्ड बोर्ड से मान्यता प्राप्त विद्यालयों के छात्र छाताओं के इस तरह से मार्गदर्शन काराया तथा कार्यक्रम का संचालन संघ के महामन्त्र सत्यप्रकाश चौहान ने किया।

कार्यक्रम में आधुतोव विद्या मन्दिर इ० कालेज, गोविन्द, विद्या मन्दिर २० कालेज न्यू सन साइन हाईस्कूल, विजडम पब्लिक स्कूल ३० कालेज जन्म भूमि हाईस्कूल गुरुकुल इण्टर कालेज, इडियन पब्लिक स्कूल ब्रिलिएन्ट एकेडमी नवप्रभात पब्लिक मोम्स प्राइड पब्लिक स्कुल देशकन्दछु इण्टर कालेज, शिशु भारती ३० कालेन नेताजी सुभाष स्कूल सहित आदि दर्जनों विद्यालयों के छात्र-छानाओ ने प्रतिभाग किया कार्यक्रम में उपस्थित- हेमलाल अधिकारी, ओपान पटवाल, देवाशीष मण्डल, सुमित राय, परिमल रूम, संषय पाल’, भीष्मदेव जयसवाल, उत्तम दत्वा सुरेश परिहार रकिश सिंह, तरुण दत्ता, हिमांशु शुक्ला आधि सैकड़ों लोग उपस्थित थे।

खबर व विज्ञापन के लिए संपर्क करें

मो.8218474080

More articles

Latest article