मुकेश कुमार संवाददाता/अमन केसरी न्यूज
रुद्रपुर :- अमर इंटरनेशनल स्कूल, भुरारानी की छात्रा मुस्कान साहनी ने उत्तराखंड हाई स्कूल बोर्ड परीक्षा 2025 में 94.2% अंक अर्जित कर प्रदेश भर में 25वां स्थान प्राप्त किया है। साधारण परिवार से संबंध रखने वाली मुस्कान के पिता संजीव साहनी टुकटुक चालक हैं और माता रीता साहनी गृहिणी हैं।
मुस्कान की इस उपलब्धि पर पूरे क्षेत्र में खुशी का माहौल है। उसकी मेहनत और लगन को देखते हुए राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के स्वयंसेवकों द्वारा उसे सम्मानित किया गया और ढेरों बधाइयाँ दी गईं।
इस अवसर पर नगर सेवा प्रमुख राजेश सक्सेना , रणजीत साहनी, लक्ष्मण साहनी, महेश साहनी, अवधेश जी एवं लक्ष्य दिवाकर उपस्थित रहे और मुस्कान को उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएँ दी।”मुस्कान जैसे होनहार विद्यार्थी समाज की प्रेरणा हैं – कठिनाइयों में भी सफलता की राह बनाना ही असली संघर्ष है। हम सभी को मुस्कान पर गर्व है।”
खबर व विज्ञापन के लिए संपर्क करें
मो.8218474080