22 C
Rudrapur
Monday, October 6, 2025

भारतीय युवा शक्ति ट्रस्ट द्वारा सिक्स सिग्मा इजीनियरिंग कालेज के सभागार में आज एक सफल गेट टुगेदर कार्यक्रम आयोजित किया गया

spot_imgspot_imgspot_img

मुकेश कुमार संवाददाता/अमन केसरी न्यूज़

रुद्रपुर :– स्थानीय स्तर पर विभिन्न क्षेत्रों में दक्ष युवा उद्यमियों हेतु अनेकों रोजगार सृजन योजनाओं में रुचि को ध्यान में रखते हुये भारतीय युवा शक्ति ट्रस्ट द्वारा उधमसिंह नगर में सिक्स सिग्मा इजीनियरिंग कालेज के सभागार में आज एक सफल गेट टुगेदर कार्यक्रम आयोजित किया गया।
इस कार्यक्रम में 130 युवा उद्यमी, 100 युवा छात्र, 60 मेंटर (मार्गदर्शक), 15 बैंकर्स, भारतीय युवा शक्ति ट्रस्ट की COO श्रीमती अरुणा विनोद कुमार, बजाज आटो के प्रतिनिधि अजीत दंडवते, गोपाल बेलूरकर, DGM, MSME, श्री वंश डावर , सिक्स सिग्मा कॉलेज, भारतीय युवा शक्ति ट्रस्ट के गुरुग्राम, फरीदाबाद व सीकर क्लस्टर्स के उद्यमियों व मेंटर्स,आदि ने सहभागिता की। कार्यक्रम की अध्यक्षता रजत धवन द्वारा की गई। कार्यक्रम का उद्देश्य युवाओं में नौकरी पाने की गतिविधियों के स्थान पर नौकरी प्रदान करने की स्थिति प्राप्ति की प्राथमिकताओं पर प्रकाश डालना रहा। कार्यक्रम में आये युवा उद्यमी, मेंटर, व विभिन्न संस्थानों के प्रतिनिधियों ने स्थानीय व बाहर से आये उद्यमियों के प्रदर्शित उत्पादों में विशेष रुचि दिखाई।
स्थानीय युवाओं को छोटे व मंझोले प्रकार के उद्यमों को स्थानीय स्तर पर स्थापित करने के लिये भारतीय युवा शक्ति ट्रस्ट, उधमसिंह नगर द्वारा सराहनीय कार्य किया जा रहा है। BYST के उधम सिंह नगर क्लसटर की स्थापना वर्ष 2020 से अभी तक लगभग 250 उद्यमियों को विभिन्न बैंकों से वित्तपोषण में सहयोग प्रदान किया जा चुका है जो दूसरों को रोज़गार प्रदान कर रहे है |
श्रीमती अरुणा विनोद कुमार (BYST COO) द्वारा भारतीय युवा शक्ति ट्रस्ट द्वारा स्थानीय स्तर के साथ-साथ देश के अन्य 20 स्थानों पर किये जा रहे कार्यों के बारे में विस्तृत जानकारी दी गयी। इस अवसर पर अशोक बंसल,चंद्र कला राय,अनूप सिंह,विजय कुमार , मौजूद थे।

खबर व विज्ञापन के लिए संपर्क करें

मो.8218474080

spot_imgspot_img

मुकेश कुमार संवाददाता/अमन केसरी न्यूज़

रुद्रपुर :– स्थानीय स्तर पर विभिन्न क्षेत्रों में दक्ष युवा उद्यमियों हेतु अनेकों रोजगार सृजन योजनाओं में रुचि को ध्यान में रखते हुये भारतीय युवा शक्ति ट्रस्ट द्वारा उधमसिंह नगर में सिक्स सिग्मा इजीनियरिंग कालेज के सभागार में आज एक सफल गेट टुगेदर कार्यक्रम आयोजित किया गया।
इस कार्यक्रम में 130 युवा उद्यमी, 100 युवा छात्र, 60 मेंटर (मार्गदर्शक), 15 बैंकर्स, भारतीय युवा शक्ति ट्रस्ट की COO श्रीमती अरुणा विनोद कुमार, बजाज आटो के प्रतिनिधि अजीत दंडवते, गोपाल बेलूरकर, DGM, MSME, श्री वंश डावर , सिक्स सिग्मा कॉलेज, भारतीय युवा शक्ति ट्रस्ट के गुरुग्राम, फरीदाबाद व सीकर क्लस्टर्स के उद्यमियों व मेंटर्स,आदि ने सहभागिता की। कार्यक्रम की अध्यक्षता रजत धवन द्वारा की गई। कार्यक्रम का उद्देश्य युवाओं में नौकरी पाने की गतिविधियों के स्थान पर नौकरी प्रदान करने की स्थिति प्राप्ति की प्राथमिकताओं पर प्रकाश डालना रहा। कार्यक्रम में आये युवा उद्यमी, मेंटर, व विभिन्न संस्थानों के प्रतिनिधियों ने स्थानीय व बाहर से आये उद्यमियों के प्रदर्शित उत्पादों में विशेष रुचि दिखाई।
स्थानीय युवाओं को छोटे व मंझोले प्रकार के उद्यमों को स्थानीय स्तर पर स्थापित करने के लिये भारतीय युवा शक्ति ट्रस्ट, उधमसिंह नगर द्वारा सराहनीय कार्य किया जा रहा है। BYST के उधम सिंह नगर क्लसटर की स्थापना वर्ष 2020 से अभी तक लगभग 250 उद्यमियों को विभिन्न बैंकों से वित्तपोषण में सहयोग प्रदान किया जा चुका है जो दूसरों को रोज़गार प्रदान कर रहे है |
श्रीमती अरुणा विनोद कुमार (BYST COO) द्वारा भारतीय युवा शक्ति ट्रस्ट द्वारा स्थानीय स्तर के साथ-साथ देश के अन्य 20 स्थानों पर किये जा रहे कार्यों के बारे में विस्तृत जानकारी दी गयी। इस अवसर पर अशोक बंसल,चंद्र कला राय,अनूप सिंह,विजय कुमार , मौजूद थे।

खबर व विज्ञापन के लिए संपर्क करें

मो.8218474080

More articles

Latest article