22 C
Rudrapur
Monday, October 6, 2025

ब्रिटानिया कंपनी के श्रमिकों ने अपनी शर्तों पर किया समझौता, बंगाली नेता सुब्रत विश्वास की मौजूदगी में स्थगित किया धरना प्रदर्शन

spot_imgspot_imgspot_img

मुकेश कुमार संवाददाता/अमन केसरी न्यूज़

रुद्रपुर :- रुद्रपुर पंतनगर ब्रिटानिया कंपनी के ठेके मजदूरों का 5 दिनों से धरना चल रहा है सैकड़ो के संख्या में महिलाएं और पुरुष धरने में बैठे थे । 5 दिन के मजदूरों के कड़े संघर्ष के बाद मजदूरों की जीत सुनिश्चित हुई सुब्रत विश्वास के नेतृत्व में कंपनी ठेकेदार सतीश गुप्ता के द्वारा मजदूरों की अधिकतर मांगों को मान लिया गया। जिम उनको पूरी ड्यूटी देने का प्रावधान रात्रि ड्यूटी में किसी को बहन पुरुष या स्त्री किसी को कंपनी से वापस नहीं भेजा जाएगा और सभी को सकुशल नौकरी में लिया जाएगा किसी का गेट बंद नहीं किया जाएगा सैलरी स्लिप मिलेगी और जो सरकार द्वारा निश्चित की गई सैलरी है वहां सबको दी जाएगी और सुविधा भी आश्वासन मिलने के बाद ब्रिटानिया कंपनी के ठेकेदार मजदूरों ने अपना धरना तोड़ा धरना तोड़ा और लिखित रूप में समझौता हुआ। समझोता की मीटिंग में उपस्थित मजदूर नेता सुब्रत कुमार विश्वास सिडकुल इंचार्ज प्रदीप कुमार ठेकेदार मजदूर से शबाना करमजीत सूरज और मन्नू ब्रिटानिया कंपनी ठेकेदार सतीश गुप्ता और आदि लोग उपस्थित रहे उनकी उपस्थिति में सकुशल समझे तो को अंजाम दिया गया । और सभी वर्कों ने सुबह से ड्यूटी ज्वाइन करने का निर्णय लिया ।। इंकलाबी मजदूर केंद्र के सलाहकार दिनेश भट्ट और उनके सहयोगियों का बहुत बड़ा योगदान रहा इस आंदोलन में जिनके कारण मजदूरों का आंदोलन सफलता की ओर बढ़ पाया ।

खबर व विज्ञापन के लिए संपर्क करें

मो .8218474080

spot_imgspot_img

मुकेश कुमार संवाददाता/अमन केसरी न्यूज़

रुद्रपुर :- रुद्रपुर पंतनगर ब्रिटानिया कंपनी के ठेके मजदूरों का 5 दिनों से धरना चल रहा है सैकड़ो के संख्या में महिलाएं और पुरुष धरने में बैठे थे । 5 दिन के मजदूरों के कड़े संघर्ष के बाद मजदूरों की जीत सुनिश्चित हुई सुब्रत विश्वास के नेतृत्व में कंपनी ठेकेदार सतीश गुप्ता के द्वारा मजदूरों की अधिकतर मांगों को मान लिया गया। जिम उनको पूरी ड्यूटी देने का प्रावधान रात्रि ड्यूटी में किसी को बहन पुरुष या स्त्री किसी को कंपनी से वापस नहीं भेजा जाएगा और सभी को सकुशल नौकरी में लिया जाएगा किसी का गेट बंद नहीं किया जाएगा सैलरी स्लिप मिलेगी और जो सरकार द्वारा निश्चित की गई सैलरी है वहां सबको दी जाएगी और सुविधा भी आश्वासन मिलने के बाद ब्रिटानिया कंपनी के ठेकेदार मजदूरों ने अपना धरना तोड़ा धरना तोड़ा और लिखित रूप में समझौता हुआ। समझोता की मीटिंग में उपस्थित मजदूर नेता सुब्रत कुमार विश्वास सिडकुल इंचार्ज प्रदीप कुमार ठेकेदार मजदूर से शबाना करमजीत सूरज और मन्नू ब्रिटानिया कंपनी ठेकेदार सतीश गुप्ता और आदि लोग उपस्थित रहे उनकी उपस्थिति में सकुशल समझे तो को अंजाम दिया गया । और सभी वर्कों ने सुबह से ड्यूटी ज्वाइन करने का निर्णय लिया ।। इंकलाबी मजदूर केंद्र के सलाहकार दिनेश भट्ट और उनके सहयोगियों का बहुत बड़ा योगदान रहा इस आंदोलन में जिनके कारण मजदूरों का आंदोलन सफलता की ओर बढ़ पाया ।

खबर व विज्ञापन के लिए संपर्क करें

मो .8218474080

More articles

Latest article