29.9 C
Rudrapur
Monday, October 6, 2025

बुलंदी साहित्यिक सेवा समिति द्वारा आयोजित हुआ हिंदी दिवस पर कवि सम्मेलन

spot_imgspot_imgspot_img

मुकेश कुमार संवाददाता/अमन केसरी न्यूज

 

 

रुद्रपुर :- बुलंदी संस्था द्वारा नगर निगम सभागार में हिंदी दिवस पर कवि सम्मेलन का आयोजन किया गया जिसमें आयोजन की अध्यक्षता जितेंद्र कमल आनंद ने की वही मुख्य अतिथि जगमोहन सिंह जगमोरा एवं सुशील बड़ाकोटी शेलांचली व विशिष्ट अतिथि पंकज प्रकाश रहे ।

आयोजन में हिंदी भाषा के प्रचार प्रसार के लिए कविता पढ़ी गई l संस्था के संस्थापक बादल बाजपुरी ने कहा कि
पढूंगा छंद हिंदी के अधर जब भी मैं खोलूंगा , मुझे हिंदी ही प्यारी है मैं तो हिंदी ही बोलूंगा ।
पीलीभीत से आए नीलेश ने कहा कि
हमारे स्वाभिमान की भाषा है हिंदी
भारत के पहचान की भाषा है हिंदी
दिल्ली से आए रिंकू निगम ने कहा कि
दिवस हिंदी मनाने से ये आगे बढ़ नहीं सकती ।
अगर अपनाए सब हिंदी बढ़ेगी तब मेरी हिंदी
आयोजन में राजविंदर कौर को महादेवी वर्मा सम्मान सहित
डॉ शशि जोशी , मंजू जोशी , सूर्य प्रताप चौहान , सुरभि खनेडा, अक्षिता रावत , डॉ गीता चौहान सपना कांबोज अमित वर्मा को हिंदी सेवी सम्मान से सम्मानित किया गया l साथ ही संस्था द्वारा हिंदी दिवस के उपलक्ष्य के शहर के विद्यालय जनता इंटर कॉलेज , रेनबो पब्लिक स्कूल , टेंडर शॉल स्कूल , विद्या मंदिर स्कूल , में हिंदी प्रतियोगिता आयोजित की गई उसके विजेता प्रतिभागियों को भी सम्मानित किया गया बुलंदी संस्था साहित्यिक क्षेत्र में तीन विश्व कीर्तिमान बना चुकी है ।
और हिंदी भाषा के प्रचार प्रसार हेतु कार्य कर रही है जिसके संस्थापक अंतरराष्ट्रीय कवि बादल बाजपुरी है

खबर व विज्ञापन के लिए संपर्क करें

मो.8218474080

spot_imgspot_img

मुकेश कुमार संवाददाता/अमन केसरी न्यूज

 

 

रुद्रपुर :- बुलंदी संस्था द्वारा नगर निगम सभागार में हिंदी दिवस पर कवि सम्मेलन का आयोजन किया गया जिसमें आयोजन की अध्यक्षता जितेंद्र कमल आनंद ने की वही मुख्य अतिथि जगमोहन सिंह जगमोरा एवं सुशील बड़ाकोटी शेलांचली व विशिष्ट अतिथि पंकज प्रकाश रहे ।

आयोजन में हिंदी भाषा के प्रचार प्रसार के लिए कविता पढ़ी गई l संस्था के संस्थापक बादल बाजपुरी ने कहा कि
पढूंगा छंद हिंदी के अधर जब भी मैं खोलूंगा , मुझे हिंदी ही प्यारी है मैं तो हिंदी ही बोलूंगा ।
पीलीभीत से आए नीलेश ने कहा कि
हमारे स्वाभिमान की भाषा है हिंदी
भारत के पहचान की भाषा है हिंदी
दिल्ली से आए रिंकू निगम ने कहा कि
दिवस हिंदी मनाने से ये आगे बढ़ नहीं सकती ।
अगर अपनाए सब हिंदी बढ़ेगी तब मेरी हिंदी
आयोजन में राजविंदर कौर को महादेवी वर्मा सम्मान सहित
डॉ शशि जोशी , मंजू जोशी , सूर्य प्रताप चौहान , सुरभि खनेडा, अक्षिता रावत , डॉ गीता चौहान सपना कांबोज अमित वर्मा को हिंदी सेवी सम्मान से सम्मानित किया गया l साथ ही संस्था द्वारा हिंदी दिवस के उपलक्ष्य के शहर के विद्यालय जनता इंटर कॉलेज , रेनबो पब्लिक स्कूल , टेंडर शॉल स्कूल , विद्या मंदिर स्कूल , में हिंदी प्रतियोगिता आयोजित की गई उसके विजेता प्रतिभागियों को भी सम्मानित किया गया बुलंदी संस्था साहित्यिक क्षेत्र में तीन विश्व कीर्तिमान बना चुकी है ।
और हिंदी भाषा के प्रचार प्रसार हेतु कार्य कर रही है जिसके संस्थापक अंतरराष्ट्रीय कवि बादल बाजपुरी है

खबर व विज्ञापन के लिए संपर्क करें

मो.8218474080

More articles

Latest article