नेता प्रतिपक्ष समेत सभी विपक्षी विधायकों ने किया समर्थन
मुकेश कुमार संवाददाता/अमन केसरी न्यूज़
देहरादून/किच्छा :- किच्छा विधायक तिलक राज बेहड़ ने आज मंगलवार को देहरादून में विधानसभा सत्र प्रारंभ होने से पहले विधानसभा कक्ष के बाहर बैठकर बाजपुर में चल रहे 20 गांव के आंदोलन *भूमि बचाओ बाजपुर बचाओं* के समर्थन में धरना दिया, तथा उनके द्वारा दिए गए धरने को विपक्ष ने भी एक मत होकर समर्थन किया उनके इस धरने में नेता प्रतिपक्ष यशपाल आर्य तथा पार्टी के उनके साथ इस धरने पर बैठे |
सभी ने एक स्वर में सरकार पर दबाव बनाते हुई भूमि बचाओ बाजपुर बचाव के नारे लगाए तथा सरकार को अपने इस हिटलरशाही आदेश को वापिस लेने को कहा.
इस दौरान विधायक बेहड़ ने बताया कि ऊधम सिंह नगर के बाजपुर में पूर्व जिलाधिकारी ऊधम सिंह नगर द्वारा वहां कि 5000 एकड़ भूमि में बसें 20 गाँवों के निवासियों को उनकी भूमि अवैध घोषित करके भूमि खाली करने के आदेश दिए है | जिन निवासियों को भूमि खाली करने के आदेश दिए है ये सभी उत्तराखण्ड के मूल निवासी है तथा इनमे से अधिकांश परिवार कई दशकों से यहाँ निवास कर रहे है | ऐसे में अकस्मात इनकों अपने आशियाने खाली करने का आदेश दे दिया गया है जो की न्यायसंगत नहीं है कई ऐसे परिवार भी है जिनकी कई पीड़ियाँ यहाँ पर निवास कर रही है | इन सबने कई सालों की कड़ी मेहनत के बाद अपने घर बनाये है |
बाजपुर के इन 20 गाँवों के द्वारा पिछले कुछ समय से भूमि बचाओ आन्दोलन के नाम से एक आन्दोलन चलाया जा रहा है जिसमे आस-पास के किसान तथा समाजसेवी भी अपना समर्थन भारी मात्रा में दे रहे है और सभी मालिकाना हक़ दिए जाने की मांग को लेकर धरने पर बैठे है | बाजपुर के 20 गाँवों के साथ ही पूरे क्षेत्र में भय का माहौल बना हुआ है |
तथा जब तक सरकार अपना हिटलरशाही आदेश वापिस नहीं लेती तथा बाजपुर के 20 गाँवों को जो धरना दे रहे है उनको मालिकाना हक़ नहीं दिया जाता वे सरकार के खिलाफ ये लड़ाई सड़कों से लेकर विधानसभा तक जारी रखेंगे |
खबर व विज्ञापन के लिए संपर्क करें
मो .8218474080