अमन केसरी/सुशील चौहान
रुद्रपुर:-फौजी मट कोटा निवासी शिवराज सिंह रावत ने जानकारी देते हुए बताया कि भूरा रानी से छतरपुर जाने वाली रोड पर लगभग हर समय आवागमन रहता है जिस कारण रोड पर भीड़भाड़ लगी रहती है आपको बता दें छतरपुर रोड के निकट फौजी मट कोटा गांव में आज सुबह शिवराज सिंह रावत अपने घर से टहलने के लिए निकले सभी अचानक उनके पास से तेंदुआ निकल गया जिससे शिवराज सिंह रावत बाल बाल बच्चे घटनाक्रम सुबह 8:10 बजे का है घटना का विवरण घटनास्थल के नजदीकी _मकान में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गया दिन में तेंदुआ देखे जाने से आसपास के लोगों में दहशत का_ माहौल बना हुआ है।