21 C
Rudrapur
Monday, October 6, 2025

प्रतिबंधित नशीले कैप्सूल व टैबलेट के साथ नशा तस्कर “बुआ’’ उधम सिंह नगर पुलिस की गिरफ्त में

spot_imgspot_imgspot_img

मुकेश कुमार संवाददाता/अमन केसरी न्यूज़

काशीपुर:-पुलिस अधीक्षक काशीपुर व क्षेत्राधिकारी काशीपुर के निर्देशन में कोतवाली जसपुर पुलिस द्वारा कल दिनांक 05/01/24 को नशा तस्कर लीलावती को घर के बाहर पेडियो के पास मोहल्ला नत्था सिंह से चाँस रिकवरी में प्रतिबंधित कैप्शूल और टैबलेट के साथ गिरफ्तार किया गया जिसके आधार पर कोतवाली जसपुर में NDPS ACT के तहत मुकदमा पंजीकृत किया गया है । अभियुक्ता लीलावती पूर्व में थाना जसपुर से 02 बार गाँजा तस्करी में ज़ेल जा चुकी है व कच्ची शराब बेचने के कई मामले दर्ज है ! अभियुक्ता जसपुर क्षेत्र में नशेडियों के बीच “बुआ” के नाम से प्रसिद्ध है, नशेडियों की डिमांड पर बुआ द्वारा लगभग सभी प्रकार का नशा जसपुर क्षेत्र में उपलब्ध कराया जाता है ! अभियुक्ता द्वारा काफी समय से युवा लडको को प्रतिबंधित दवाईयां नशा करने के लिए बेची जा रही थी । लीलावती द्वारा बताया गया कि ये दवाईया उसको मोहल्ले की रहने वाली राजबाला पत्नी पूरण निवासी मोहल्ला नत्था सिंह थाना जसपुर ने ख़रीद कर दी थी जो ख़ुद भी मोहल्ले में नशे का कारोबार कर रही है ! जो दवाईया MBBS डाक्टर द्वारा अति आवश्यक स्थिति में रिकमन्ड की जाती है उन दवाईयो को लीलावती द्वारा बिना डाक्टर की रिकाम्डेशन पर नशे के उद्देश्य से बेचा जा रहा था । लीलावती को माननीय न्यायालय पेश कर कठोर कार्यवाही अमल में लाई जा रही है ।

खबर व विज्ञापन के लिए संपर्क करें

मो.8218474080

spot_imgspot_img

मुकेश कुमार संवाददाता/अमन केसरी न्यूज़

काशीपुर:-पुलिस अधीक्षक काशीपुर व क्षेत्राधिकारी काशीपुर के निर्देशन में कोतवाली जसपुर पुलिस द्वारा कल दिनांक 05/01/24 को नशा तस्कर लीलावती को घर के बाहर पेडियो के पास मोहल्ला नत्था सिंह से चाँस रिकवरी में प्रतिबंधित कैप्शूल और टैबलेट के साथ गिरफ्तार किया गया जिसके आधार पर कोतवाली जसपुर में NDPS ACT के तहत मुकदमा पंजीकृत किया गया है । अभियुक्ता लीलावती पूर्व में थाना जसपुर से 02 बार गाँजा तस्करी में ज़ेल जा चुकी है व कच्ची शराब बेचने के कई मामले दर्ज है ! अभियुक्ता जसपुर क्षेत्र में नशेडियों के बीच “बुआ” के नाम से प्रसिद्ध है, नशेडियों की डिमांड पर बुआ द्वारा लगभग सभी प्रकार का नशा जसपुर क्षेत्र में उपलब्ध कराया जाता है ! अभियुक्ता द्वारा काफी समय से युवा लडको को प्रतिबंधित दवाईयां नशा करने के लिए बेची जा रही थी । लीलावती द्वारा बताया गया कि ये दवाईया उसको मोहल्ले की रहने वाली राजबाला पत्नी पूरण निवासी मोहल्ला नत्था सिंह थाना जसपुर ने ख़रीद कर दी थी जो ख़ुद भी मोहल्ले में नशे का कारोबार कर रही है ! जो दवाईया MBBS डाक्टर द्वारा अति आवश्यक स्थिति में रिकमन्ड की जाती है उन दवाईयो को लीलावती द्वारा बिना डाक्टर की रिकाम्डेशन पर नशे के उद्देश्य से बेचा जा रहा था । लीलावती को माननीय न्यायालय पेश कर कठोर कार्यवाही अमल में लाई जा रही है ।

खबर व विज्ञापन के लिए संपर्क करें

मो.8218474080

More articles

Latest article