21.7 C
Rudrapur
Wednesday, October 8, 2025

पूर्व विधायक राजकुमार ठुकराल के नेतृत्व में रुद्रपुर के सैकड़ो समाज सेवी व कार्यकर्ताओं ने जिलाधिकारी/ वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक उधमसिंहनगर हरिद्वार से गंगाजल लेकर आ रहे कांवड़ियों की सुरक्षा के संबंध में सौंपा ज्ञापन

spot_imgspot_imgspot_img

मुकेश कुमार संवाददाता/अमन केसरी न्यूज़

रुद्रपुर :- पूर्व विधायक राजकुमार ठकराल ने जिला अधिकारी एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक उधम सिंह नगर को ज्ञापन के माध्यम से अवगत कराया कि विगत वर्षों की भांति इस वर्ष भी जनपद उधम सिंह नगर से हजारों भोले भक्त हरिद्वार से पवित्र गंगाजल व कावड़ लेने के लिए जाते हैं

पिछले वर्षों के अनुभव के आधार पर आपको अगवत कराना है कि हरिद्वार से पवित गंगाजल व कावड़ लाने वाले श्रद्धालू कावड़ियों के ऊपर कुछ उपद्रवियों व असामाजिक तत्वों द्वारा हमला व कटाक्ष करने व उनपर आपत्तिजनक वस्तुएँ फेकने का प्रकरण पूर्व में अनेक बार प्रशासन के समक्ष आया है, जिससे समाज का वातावरण अशान्त व दूषित होता है। आपसे व्यापक जनहित में आग्रह है कि सम्पूर्ण उधमसिंहनगर जिले में कावड़ियों की सुरक्षा हेतु व समाज में उत्पात मचाने वालो के विरुद्ध व उपद्रवियों द्वारा दूषित घटना घटित कर समाज का वातावरण दूषित करने वालों के विरुद्ध व्यापक पुलिस बल तैनात होना अति आवश्यक है।

मान्यवर पूर्व में पिछले वर्षों में हुए के आधार पर चिन्हित उत्पातियों के विरुद्ध कड़ी निरोधात्मक कार्यवाही करते हुए संवेदनशील क्षेत्रों पर विशेष निगरार्न की आवश्यकता है। अत: दिनाक आठ मार्च महाशिवरात्रि पर्व तक सम्पूर्ण जनपद उधमसिंहनगर में व्यापक पुलिस बल तैनात कर स्थानीय अभिसूचना ईकाई को सक्रिय करने हेतु निर्देशित आदेशित करने की कृपा कीजिएगा, जिससे सम्पूर्ण जनपद में सम्प्रदायिक सौहार्द व सामाजिक वातावरण ठीक बना रहे ।
इस दौरान ज्ञापन देने वालों में समाज सेवी संजय ठुकराल, भुवन गुप्ता, राजवीर सिंह विर्क ,त्रिलोचन सिंह, पूर्व सभासद गोविंद राय, गणेश सरकार, ललित बिष्ट , जी.एल. गंगवार, राजू भुसरी,अशोक रस्तोगी, ललित कुमार, सोनू कुमार,रोहित सागर ,संजीव दिवाकर,बब्लू सैनी,प्रदीप कुमार,बंटी कोली,विशाल मेहर,जॉमी चंडा ,विक्की आहूजा, बंटी राजोरिया, हैप्पी चौहान, विपिन राजपूत ,विशाल सिंह, सुदांश , चेतन जोहरी, पवन राठौर, जगदीश पुजारी, अभय आदि सहित तमाम लोगों मौजूद रहे।

खबर व विज्ञापन के लिए संपर्क करें

मो.8218474080

spot_imgspot_img

मुकेश कुमार संवाददाता/अमन केसरी न्यूज़

रुद्रपुर :- पूर्व विधायक राजकुमार ठकराल ने जिला अधिकारी एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक उधम सिंह नगर को ज्ञापन के माध्यम से अवगत कराया कि विगत वर्षों की भांति इस वर्ष भी जनपद उधम सिंह नगर से हजारों भोले भक्त हरिद्वार से पवित्र गंगाजल व कावड़ लेने के लिए जाते हैं

पिछले वर्षों के अनुभव के आधार पर आपको अगवत कराना है कि हरिद्वार से पवित गंगाजल व कावड़ लाने वाले श्रद्धालू कावड़ियों के ऊपर कुछ उपद्रवियों व असामाजिक तत्वों द्वारा हमला व कटाक्ष करने व उनपर आपत्तिजनक वस्तुएँ फेकने का प्रकरण पूर्व में अनेक बार प्रशासन के समक्ष आया है, जिससे समाज का वातावरण अशान्त व दूषित होता है। आपसे व्यापक जनहित में आग्रह है कि सम्पूर्ण उधमसिंहनगर जिले में कावड़ियों की सुरक्षा हेतु व समाज में उत्पात मचाने वालो के विरुद्ध व उपद्रवियों द्वारा दूषित घटना घटित कर समाज का वातावरण दूषित करने वालों के विरुद्ध व्यापक पुलिस बल तैनात होना अति आवश्यक है।

मान्यवर पूर्व में पिछले वर्षों में हुए के आधार पर चिन्हित उत्पातियों के विरुद्ध कड़ी निरोधात्मक कार्यवाही करते हुए संवेदनशील क्षेत्रों पर विशेष निगरार्न की आवश्यकता है। अत: दिनाक आठ मार्च महाशिवरात्रि पर्व तक सम्पूर्ण जनपद उधमसिंहनगर में व्यापक पुलिस बल तैनात कर स्थानीय अभिसूचना ईकाई को सक्रिय करने हेतु निर्देशित आदेशित करने की कृपा कीजिएगा, जिससे सम्पूर्ण जनपद में सम्प्रदायिक सौहार्द व सामाजिक वातावरण ठीक बना रहे ।
इस दौरान ज्ञापन देने वालों में समाज सेवी संजय ठुकराल, भुवन गुप्ता, राजवीर सिंह विर्क ,त्रिलोचन सिंह, पूर्व सभासद गोविंद राय, गणेश सरकार, ललित बिष्ट , जी.एल. गंगवार, राजू भुसरी,अशोक रस्तोगी, ललित कुमार, सोनू कुमार,रोहित सागर ,संजीव दिवाकर,बब्लू सैनी,प्रदीप कुमार,बंटी कोली,विशाल मेहर,जॉमी चंडा ,विक्की आहूजा, बंटी राजोरिया, हैप्पी चौहान, विपिन राजपूत ,विशाल सिंह, सुदांश , चेतन जोहरी, पवन राठौर, जगदीश पुजारी, अभय आदि सहित तमाम लोगों मौजूद रहे।

खबर व विज्ञापन के लिए संपर्क करें

मो.8218474080

More articles

Latest article