मुकेश कुमार संवाददाता/अमन केसरी न्यूज़
पूर्व मंत्री अमरमणि और उनकी पत्नी मधुमणि जेल से होंगी रिहा, अच्छे आचरण के चलते सजा को किया गया समाप्त
लखनऊ :- कवियत्री मधुमिता शुक्ला हत्याकांड में दोषी करार दिए जाने के बाद उम्रकैद की सजा काट रहे पूर्व मंत्री अमरमणि त्रिपाठी और उनकी पत्नी मधुमिता त्रिपाठी को शासन ने रिहा करने का आदेश जारी कर दिया है. राज्यपाल की अनुमति पर कारागार प्रशासन एवं सुधार विभाग ने इसका आदेश जारी किया है. आदेश में कहा गया है कि यदि दोनों को किसी अन्य वाद में जेल में निरुद्ध रखना आवश्यक न हो, तो जिला मजिस्ट्रेट गोरखपुर के विवेक के अनुसार दो जमानतें तथा उतनी ही धनराशि का एक मुचलका प्रस्तुत करने पर कारागार से मुक्त कर दिया जाए ।
खबर व विज्ञापन के लिए संपर्क करें
मो .8218474080