मुकेश कुमार संवाददाता/अमन केसरी न्यूज़
उधम सिंह नगर :- आज दिनांक 21/12/2022 को पुलिस उपमहानिरीक्षक कुमाऊं परिक्षेत्र नैनीताल के आदेशानुसार कुमाऊं परिक्षेत्र नैनीताल उत्तराखंड के जनपदों उधम सिंह नगर ,नैनीताल ,अल्मोड़ा ,बागेश्वर व चंपावत में पिछले दस वर्षो में पुलिस द्वारा स्वापक औषधि एवं मनः प्रभावी पदार्थ अधिनियम ,1985 के अंतर्गत जब्त किए गए मालों को नियमानुसार औषधि व्ययन समिति कुमाऊं परिक्षेत्र नैनीताल के अध्यक्ष पुलिस उपमहानिरीक्षक कुमाऊं परिक्षेत्र नैनीताल एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक नैनीताल तथा वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक उधमसिंहनगर के समक्ष निस्तारण(जलाने) योग्य पाते हुए सदर मालखाना जनपद उधमसिंहनगर से समस्त आवश्यक कार्यवाही पूर्ण कर निस्तारण(जलाने) की कार्यवाही ग्लोबल इनवायरमेंटल सॉल्यूशन लंबाखेड़ा रुद्रपुर जनपद उधम सिंह नगर में की गई।
कुल 233 मादक पदार्थ निस्तारित किए गए। जो पूर्व में औषधि व्ययन समिति द्वारा निस्तारित करने के आदेश पारित किए गई थे।
खबर व विज्ञापन के लिए संपर्क करें
मो.8218474080