14.6 C
Rudrapur
Monday, December 23, 2024
spot_imgspot_img
spot_imgspot_img
spot_imgspot_img
spot_imgspot_img

पर्यावरण बचाव तथा रक्तदान का संदेश लेकर साइकिल यात्रा का स्वागत

spot_imgspot_imgspot_img

मुकेश कुमार संवाददाता/अमन केसरी न्यूज़

 

रुद्रपुर :-  जैसा कि सबको विदित है कि पर्यावरण बचाओ तथा रक्तदान को लेकर अनेकों मुहिम चल रही है इसी कड़ी में एक और मुहिम प्रसेनजीत दास जिन्हें जोजो कुमार के नाम से भी जाना जाता है वह अपने मिशन *साइकिल चलाओ पर्यावरण बचाओ* और गो ग्रीन को साइकलिंग तथा *साल में कम से कम दो बार रक्तदान* को लेकर पूरे देश में भ्रमण करते हुए आम जनमानस को रक्तदान एवं पर्यावरण बचाने का संदेश देते हुए आज दिनांक 11 सितंबर 2023 को 53 दिन मे 2996 km का सफर करके रुद्रपुर पहुंचे और रुद्रपुर पहुंचने तक की यात्रा के दौरान हेल्प टू अदर्स सोसाइटी के अध्यक्ष  जगजीत सिंह गोल्डी से लगातार संपर्क रहा, जिनके माध्यम से प्रदेश अध्यक्ष युवा पंजाबी महासभा के अध्यक्ष  भारत भूषण चुग द्वारा प्रसेनजीत जोजो  का भव्य स्वागत किया गया जिस दौरान समाजसेवी सरदार दिलजीत सिंह, नवनीत शर्मा,  अंकित मुरादिया, सरदार जसप्रीत सिंह अरविंद कन्नौजिया अंजुल त्यागी कुलवीर सिंह सहित शहर के अन्य गणमान्य नागरिक मौजूद थे ।  प्रसनजीत का रात्रि विश्राम की व्यवस्था शहीद उधम सिंह मेमोरियल ब्लड सेंटर पर डॉक्टर मनदीप सिंह द्वारा की गई तथा स्वागत रुद्रपुर चैरिटेबल ब्लड बैंक में  सत्यम शर्मा एवं दिव्यांशु द्वारा किया गया।

खबर व विज्ञापन के लिए संपर्क करें

मो .8218474080

spot_imgspot_img

मुकेश कुमार संवाददाता/अमन केसरी न्यूज़

 

रुद्रपुर :-  जैसा कि सबको विदित है कि पर्यावरण बचाओ तथा रक्तदान को लेकर अनेकों मुहिम चल रही है इसी कड़ी में एक और मुहिम प्रसेनजीत दास जिन्हें जोजो कुमार के नाम से भी जाना जाता है वह अपने मिशन *साइकिल चलाओ पर्यावरण बचाओ* और गो ग्रीन को साइकलिंग तथा *साल में कम से कम दो बार रक्तदान* को लेकर पूरे देश में भ्रमण करते हुए आम जनमानस को रक्तदान एवं पर्यावरण बचाने का संदेश देते हुए आज दिनांक 11 सितंबर 2023 को 53 दिन मे 2996 km का सफर करके रुद्रपुर पहुंचे और रुद्रपुर पहुंचने तक की यात्रा के दौरान हेल्प टू अदर्स सोसाइटी के अध्यक्ष  जगजीत सिंह गोल्डी से लगातार संपर्क रहा, जिनके माध्यम से प्रदेश अध्यक्ष युवा पंजाबी महासभा के अध्यक्ष  भारत भूषण चुग द्वारा प्रसेनजीत जोजो  का भव्य स्वागत किया गया जिस दौरान समाजसेवी सरदार दिलजीत सिंह, नवनीत शर्मा,  अंकित मुरादिया, सरदार जसप्रीत सिंह अरविंद कन्नौजिया अंजुल त्यागी कुलवीर सिंह सहित शहर के अन्य गणमान्य नागरिक मौजूद थे ।  प्रसनजीत का रात्रि विश्राम की व्यवस्था शहीद उधम सिंह मेमोरियल ब्लड सेंटर पर डॉक्टर मनदीप सिंह द्वारा की गई तथा स्वागत रुद्रपुर चैरिटेबल ब्लड बैंक में  सत्यम शर्मा एवं दिव्यांशु द्वारा किया गया।

खबर व विज्ञापन के लिए संपर्क करें

मो .8218474080

More articles

Latest article