16.3 C
Rudrapur
Sunday, December 22, 2024
spot_imgspot_img
spot_imgspot_img
spot_imgspot_img
spot_imgspot_img

पंतनगर गोलीकाण्ड में शहीद हुए अमर शहीदों की याद में पंतनगर में शहीद चौक में उनके परिजनों को तिलक राज बेहड ने सम्मानित किया

spot_imgspot_imgspot_img

मुकेश कुमार संवाददाता/अमन केसरी न्यूज

 

किच्छा :- किच्छा विधायक तिलक राज बेहड ने पंतनगर गोलीकाण्ड में शहीद हुए अमर शहीदों की याद में पंतनगर में शहीद चौक में उनके परिजनों क़ो सम्मानित करते हुए गोलीकाण्ड में शहीद हुए सभी शहीदो क़ो श्रद्धांजलि अर्पित की इस मौक़े पर विधायक निधि से 5 लाख की लागत से कराये गए शहीद स्मारक के सौंदर्यकरण के कार्य का विधायक तिलक राज बेहड ने लोकार्पण किया व शहीदों की याद में हवन यज्ञ व भंडारे का आयोजन भी किया गया

इस मौक़े पर विधायक बेहड ने कहा की पंतनगर गोलीकाण्ड में शहीद हुए सभी लोगों का योगदान कभी भुलाया नहीं जा सकता उनको जितना नमन किया जाए वो कम है आज उनकी याद में ये आयोजन किया गया है तथा मेरे द्वारा विधायक निधि से शहीद स्मारक के सौंदर्यकरण का कार्यक्रम कराया गया है तथा आगे भी जो अमर शहीदों की याद में और भी आयोजन कराये जायेंगे.
विधायक बेहड ने कहा की कि उनके प्रयासों से पंतनगर के अंदर विधायक निधि से लगभग 1.25 करोड़ के कार्य जिनमे शौचालय, सडके तथा सौंदर्य करण के कार्य इन दो तीन महीनो के अंदर ही भेजे गए है जिनकी शीघ्र ही स्वीकृति मिलने वाली है, तथा इन विकास कार्यों के साथ उनके प्रयासों से अन्य योजनाओं के तहत भी पंतनगर इंटर कॉलेज में नए भवन का निर्माण , अंबेडकर पार्क का निर्माण, तथा पंतनगर की आंतरिक सड़कों का निर्माण कराया जा सके इसके लिए वे प्रयासरत्त है तथा मुझे पूरी आशा है की शीघ्र इन कार्यों की स्वीकृति भी प्राप्त होंगी.
बेहड ने कहा कि पंतनगर के विकास को लेकर सदैव चिंतित रहते हैं तथा पंतनगर की ट्रेड यूनियन के साथ हमेशा ही कंधे से कंधा मिलाकर संघर्ष करते हैं और उनका किसी भी हालत में शोषण नहीं होने दिया जाएगा इस संबंध में उनकी पंतनगर के कुलपति जी से वार्ता भी हुई है.

इस मौक़े पर सभी अमर शहीदों के परिजन तथा ट्रेड यूनियन के पूर्व पदाधिकारी जिसमें कुलेश्वर सिंह, ए एम खान, जनार्दन सिंह,कांत सिंह,रामराजन,गणपत सिंह,एडवोकेट हाई कोर्ट एस पी एस ढकरे, दान सिंह नयाल, गोरख सिंह,लल्लू राम, शहीद सियाराम की पत्नी विरमा देवी,स्वर्गीय रामाशीष जी के भाई राघव क़ो विधायक बेहड ने शाल ओड़ाकर व फूल माला पहनाकर उनको सम्मानित किया व उनका आशीर्वाद लिया.

इस दौरान जनार्दन सिंह, महेन्द्र शर्मा, संतोष,जगदीश कुमार, गुड्डू तिवारी,गणेश उपाध्याय,दर्शन कोली, भूपेंद्र चौधरी,मनोहर बाल्मीकि,मेजर सिंह,राजू श्रीवास्तव,सुनील ठाकुर,एoडीo मिश्रा,दिलीप कुमार, सुनीता कश्यप,सुनील, ओ एन गुप्ता, नंदेश्वर, शैलेन्द्र मिश्रा,गौरव बेहड, गुलशन सिंधी,दुर्गेश गुप्ता, दलजीत सिंह, डिम्पल सिंह आदि लोग उपस्थित रहे।

खबर व विज्ञापन के लिए संपर्क करें

मो.8218474080

spot_imgspot_img

मुकेश कुमार संवाददाता/अमन केसरी न्यूज

 

किच्छा :- किच्छा विधायक तिलक राज बेहड ने पंतनगर गोलीकाण्ड में शहीद हुए अमर शहीदों की याद में पंतनगर में शहीद चौक में उनके परिजनों क़ो सम्मानित करते हुए गोलीकाण्ड में शहीद हुए सभी शहीदो क़ो श्रद्धांजलि अर्पित की इस मौक़े पर विधायक निधि से 5 लाख की लागत से कराये गए शहीद स्मारक के सौंदर्यकरण के कार्य का विधायक तिलक राज बेहड ने लोकार्पण किया व शहीदों की याद में हवन यज्ञ व भंडारे का आयोजन भी किया गया

इस मौक़े पर विधायक बेहड ने कहा की पंतनगर गोलीकाण्ड में शहीद हुए सभी लोगों का योगदान कभी भुलाया नहीं जा सकता उनको जितना नमन किया जाए वो कम है आज उनकी याद में ये आयोजन किया गया है तथा मेरे द्वारा विधायक निधि से शहीद स्मारक के सौंदर्यकरण का कार्यक्रम कराया गया है तथा आगे भी जो अमर शहीदों की याद में और भी आयोजन कराये जायेंगे.
विधायक बेहड ने कहा की कि उनके प्रयासों से पंतनगर के अंदर विधायक निधि से लगभग 1.25 करोड़ के कार्य जिनमे शौचालय, सडके तथा सौंदर्य करण के कार्य इन दो तीन महीनो के अंदर ही भेजे गए है जिनकी शीघ्र ही स्वीकृति मिलने वाली है, तथा इन विकास कार्यों के साथ उनके प्रयासों से अन्य योजनाओं के तहत भी पंतनगर इंटर कॉलेज में नए भवन का निर्माण , अंबेडकर पार्क का निर्माण, तथा पंतनगर की आंतरिक सड़कों का निर्माण कराया जा सके इसके लिए वे प्रयासरत्त है तथा मुझे पूरी आशा है की शीघ्र इन कार्यों की स्वीकृति भी प्राप्त होंगी.
बेहड ने कहा कि पंतनगर के विकास को लेकर सदैव चिंतित रहते हैं तथा पंतनगर की ट्रेड यूनियन के साथ हमेशा ही कंधे से कंधा मिलाकर संघर्ष करते हैं और उनका किसी भी हालत में शोषण नहीं होने दिया जाएगा इस संबंध में उनकी पंतनगर के कुलपति जी से वार्ता भी हुई है.

इस मौक़े पर सभी अमर शहीदों के परिजन तथा ट्रेड यूनियन के पूर्व पदाधिकारी जिसमें कुलेश्वर सिंह, ए एम खान, जनार्दन सिंह,कांत सिंह,रामराजन,गणपत सिंह,एडवोकेट हाई कोर्ट एस पी एस ढकरे, दान सिंह नयाल, गोरख सिंह,लल्लू राम, शहीद सियाराम की पत्नी विरमा देवी,स्वर्गीय रामाशीष जी के भाई राघव क़ो विधायक बेहड ने शाल ओड़ाकर व फूल माला पहनाकर उनको सम्मानित किया व उनका आशीर्वाद लिया.

इस दौरान जनार्दन सिंह, महेन्द्र शर्मा, संतोष,जगदीश कुमार, गुड्डू तिवारी,गणेश उपाध्याय,दर्शन कोली, भूपेंद्र चौधरी,मनोहर बाल्मीकि,मेजर सिंह,राजू श्रीवास्तव,सुनील ठाकुर,एoडीo मिश्रा,दिलीप कुमार, सुनीता कश्यप,सुनील, ओ एन गुप्ता, नंदेश्वर, शैलेन्द्र मिश्रा,गौरव बेहड, गुलशन सिंधी,दुर्गेश गुप्ता, दलजीत सिंह, डिम्पल सिंह आदि लोग उपस्थित रहे।

खबर व विज्ञापन के लिए संपर्क करें

मो.8218474080

More articles

Latest article