मुकेश कुमार संवाददाता/अमन केसरी न्यूज़
रूद्रपुर, ऊधम सिंह नगर :- जिला जु–जित्सू एसोसिएशन ऑफ़ उधम सिंह नगर के तत्वधान एवं दक्ष स्पोर्ट्स अकैडमी, नानकमत्ता के सौजन्य से नानकमत्ता शहर में एक दिवसीय जु–जित्सू प्रशिक्षण शिविर का समापन शुक्रवार को हुआ।
प्रशिक्षण शिविर का शुभारंभ मुख्य अतिथि वरिष्ठ समाजसेवी नवीन अटवाल, दक्ष स्पोर्ट्स एकेडमी के अध्यक्ष शंकर सिंह बसेड़ा व जिला जु–जित्सू संघ के महासचिव ऋषि पाल भारती, एशियन खिलाडी कमल सिंह द्वारा संयुक्त रूप से सभी खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर किया गया।
इस अवसर पर मुख्य अथिति ने कहा कि खेल मानसिक, शारीरिक, और सामाजिक विकास के लिए महत्वपूर्ण है। यह हमें स्वस्थ रखने, दिमाग की क्षमता को विकसित करने, सामरिकता का अभ्यास करने, और टीमवर्क करने का अवसर प्रदान करता है। यह हमारे जीवन की गुणवत्ता को बढ़ाता है और हमें सकारात्मक रूप से सोचने, संघर्ष करने, और जीतने की क्षमता प्रदान करता है। साथ ही दक्ष स्पोर्ट्स अकैडमी नानकमत्ता के खिलाड़ी लगातार राज्य, राष्ट्रीय स्तर पर अपनी प्रतिभाओं का लोहा मनवा रहे हैं। और उन्होंने कहा कि खिलाड़ियों की प्रतिभाओं को उजागर करने हेतु जिला जु–जित्सू संघ द्वारा सजक प्रयास किए जा रहे है। महासचिव ऋषि पाल भारती ने कहा कि आगामी राष्ट्रीय एवं एशियन जु–जित्सू प्रतियोगिताओ हेतु जनपद के विभिन्न ब्लॉकों में जिला जु–जित्सू संघ द्वारा खिलाड़ियों के बेहतर प्रदर्शन हेतु जु–जित्सू प्रशिक्षण शिविरों का आयोजन किया जा रहा है।आयोजक सचिव सिहान किशोर सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि शिविर में जनपद के 50 से अधिक खिलाड़ियों ने प्रतिभाग किया। एवं शिविर में एशियन खिलाड़ी कमल सिंह ने खिलाड़ियों को जु–जित्सू ने–वाजा, अभिषेक राजपूत ने जुजित्सू कॉन्टैक्ट एवं हैप्पी सिंह व बलविंदर सिंह गिल द्वारा फाइटिंग इवेंट्स में इस्तेमाल की जाने वाली प्रमुख तकनीकों एवं थ्रो का प्रशिक्षण दिया गया।
शिविर के समापन अवसर पर अथितियों द्वारा सभी खिल्दियों को प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया।इस अवसर पर जिला जु–जित्सू एसोसिएशन के अध्यक्ष भारत भूषण चुघ, जॉनी हिराम, शोभा तिग्गा, सुखदेव सिंह, राजीव राना, देवेंद्र सिंह रावत, हिमा भट्ट, वसीम खान, केनाथ लाल, कृष्ण कुमार, यतेंद्र कुमार, पूजा तरागी, प्रिया विश्वास, अजय शर्मा, कंचन बसेरा सहित अन्य अभिभावक लोगों ने बधाई देते हुए उज्ज्वल भविष्य की।कामना की।
खबर व विज्ञापन के लिए संपर्क करें
मो.8218474080
दो दिवसीय जु–जित्सू मार्शल आर्ट प्रशिक्षण शिविर में खिलाड़ियों ने सीखे दांव पेंच
मुकेश कुमार संवाददाता/अमन केसरी न्यूज़
रूद्रपुर, ऊधम सिंह नगर :- जिला जु–जित्सू एसोसिएशन ऑफ़ उधम सिंह नगर के तत्वधान एवं दक्ष स्पोर्ट्स अकैडमी, नानकमत्ता के सौजन्य से नानकमत्ता शहर में एक दिवसीय जु–जित्सू प्रशिक्षण शिविर का समापन शुक्रवार को हुआ।
प्रशिक्षण शिविर का शुभारंभ मुख्य अतिथि वरिष्ठ समाजसेवी नवीन अटवाल, दक्ष स्पोर्ट्स एकेडमी के अध्यक्ष शंकर सिंह बसेड़ा व जिला जु–जित्सू संघ के महासचिव ऋषि पाल भारती, एशियन खिलाडी कमल सिंह द्वारा संयुक्त रूप से सभी खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर किया गया।
इस अवसर पर मुख्य अथिति ने कहा कि खेल मानसिक, शारीरिक, और सामाजिक विकास के लिए महत्वपूर्ण है। यह हमें स्वस्थ रखने, दिमाग की क्षमता को विकसित करने, सामरिकता का अभ्यास करने, और टीमवर्क करने का अवसर प्रदान करता है। यह हमारे जीवन की गुणवत्ता को बढ़ाता है और हमें सकारात्मक रूप से सोचने, संघर्ष करने, और जीतने की क्षमता प्रदान करता है। साथ ही दक्ष स्पोर्ट्स अकैडमी नानकमत्ता के खिलाड़ी लगातार राज्य, राष्ट्रीय स्तर पर अपनी प्रतिभाओं का लोहा मनवा रहे हैं। और उन्होंने कहा कि खिलाड़ियों की प्रतिभाओं को उजागर करने हेतु जिला जु–जित्सू संघ द्वारा सजक प्रयास किए जा रहे है। महासचिव ऋषि पाल भारती ने कहा कि आगामी राष्ट्रीय एवं एशियन जु–जित्सू प्रतियोगिताओ हेतु जनपद के विभिन्न ब्लॉकों में जिला जु–जित्सू संघ द्वारा खिलाड़ियों के बेहतर प्रदर्शन हेतु जु–जित्सू प्रशिक्षण शिविरों का आयोजन किया जा रहा है।आयोजक सचिव सिहान किशोर सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि शिविर में जनपद के 50 से अधिक खिलाड़ियों ने प्रतिभाग किया। एवं शिविर में एशियन खिलाड़ी कमल सिंह ने खिलाड़ियों को जु–जित्सू ने–वाजा, अभिषेक राजपूत ने जुजित्सू कॉन्टैक्ट एवं हैप्पी सिंह व बलविंदर सिंह गिल द्वारा फाइटिंग इवेंट्स में इस्तेमाल की जाने वाली प्रमुख तकनीकों एवं थ्रो का प्रशिक्षण दिया गया।
शिविर के समापन अवसर पर अथितियों द्वारा सभी खिल्दियों को प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया।इस अवसर पर जिला जु–जित्सू एसोसिएशन के अध्यक्ष भारत भूषण चुघ, जॉनी हिराम, शोभा तिग्गा, सुखदेव सिंह, राजीव राना, देवेंद्र सिंह रावत, हिमा भट्ट, वसीम खान, केनाथ लाल, कृष्ण कुमार, यतेंद्र कुमार, पूजा तरागी, प्रिया विश्वास, अजय शर्मा, कंचन बसेरा सहित अन्य अभिभावक लोगों ने बधाई देते हुए उज्ज्वल भविष्य की।कामना की।
खबर व विज्ञापन के लिए संपर्क करें
मो.8218474080