मुकेश कुमार संवाददाता/अमन केसरी न्यूज़
उत्तराखंड :- दायित्वधारियों को जल्द कैबिनेट व राज्यमंत्री स्तर का दर्जा मिल सकता है। गोपन विभाग ने संबंधित फाइल मुख्यमंत्री पुष्कर धामी को भेज दी है। नवरात्रों के मौके पर दायित्वधारियों को जल्द यह तोहफा मिलने की उम्मीद है।
मुख्यमंत्री पुष्कर धामी ने बीती 27 सितंबर को भाजपा के 10 वरिष्ठ नेताओं को विभिन्न परिषद और बोर्डों में दायित्व सौंपे थे लेकिन अभी तक इनका दर्जा तय नहीं हो पाया। इस वजह से ये सभी अभी मानदेय के साथ ही अन्य सुविधाओं से वंचित हैं। दायित्वधारी मंत्रीस्तर का दर्जा पाने के लिए एडी-चोटी एक किए हैं। सूत्रों ने बताया कि गोपन विभाग ने कैबिनेट, राज्यमंत्रीस्तर के साथ ही अन्य महानुभाव का दर्जा देने के लिए मुख्यमंत्री धामी को फाइल भेज दी है। राज्य में कैबिनेटमंत्री स्तर को 45 हजार, राज्यमंत्री स्तर को 40 हजार और अन्य महानुभावों को 35 हजार रुपये प्रतिमाह मानदेय दिए जाने का प्रावधान है। इसके साथ ही माह में 60 हजार रुपये वाहन भत्ता और कार्यालय भत्ते के रूप में 25 हजार रुपये मिलते हैं। सूत्रों का कहना है कि भाजपा के चार नेताओं को कैबिनेटस्तर का दर्जा मिल सकता है। उधर, दायित्वों की दूसरी सूची का भी भाजपा के कई नेता इंतजार कर रहे हैं। ये अपने-अपने तरीके से दायित्व पाने के लिए लाबिंग में भी लगे हैं। माना जा रहा है कि धामी सरकार जल्द कुछ नेताओं को दायित्वों का तोहफा दे सकती है।
खबर व विज्ञापन के लिए संपर्क करें
मो .8218474080
दायित्वधारियों को जल्द कैबिनेट व राज्यमंत्री स्तर का दर्जा मिल सकता है नवरात्रों के मौके पर दायित्वधारियों को जल्द यह तोहफा मिलने की है उम्मीद
मुकेश कुमार संवाददाता/अमन केसरी न्यूज़
उत्तराखंड :- दायित्वधारियों को जल्द कैबिनेट व राज्यमंत्री स्तर का दर्जा मिल सकता है। गोपन विभाग ने संबंधित फाइल मुख्यमंत्री पुष्कर धामी को भेज दी है। नवरात्रों के मौके पर दायित्वधारियों को जल्द यह तोहफा मिलने की उम्मीद है।
मुख्यमंत्री पुष्कर धामी ने बीती 27 सितंबर को भाजपा के 10 वरिष्ठ नेताओं को विभिन्न परिषद और बोर्डों में दायित्व सौंपे थे लेकिन अभी तक इनका दर्जा तय नहीं हो पाया। इस वजह से ये सभी अभी मानदेय के साथ ही अन्य सुविधाओं से वंचित हैं। दायित्वधारी मंत्रीस्तर का दर्जा पाने के लिए एडी-चोटी एक किए हैं। सूत्रों ने बताया कि गोपन विभाग ने कैबिनेट, राज्यमंत्रीस्तर के साथ ही अन्य महानुभाव का दर्जा देने के लिए मुख्यमंत्री धामी को फाइल भेज दी है। राज्य में कैबिनेटमंत्री स्तर को 45 हजार, राज्यमंत्री स्तर को 40 हजार और अन्य महानुभावों को 35 हजार रुपये प्रतिमाह मानदेय दिए जाने का प्रावधान है। इसके साथ ही माह में 60 हजार रुपये वाहन भत्ता और कार्यालय भत्ते के रूप में 25 हजार रुपये मिलते हैं। सूत्रों का कहना है कि भाजपा के चार नेताओं को कैबिनेटस्तर का दर्जा मिल सकता है। उधर, दायित्वों की दूसरी सूची का भी भाजपा के कई नेता इंतजार कर रहे हैं। ये अपने-अपने तरीके से दायित्व पाने के लिए लाबिंग में भी लगे हैं। माना जा रहा है कि धामी सरकार जल्द कुछ नेताओं को दायित्वों का तोहफा दे सकती है।
खबर व विज्ञापन के लिए संपर्क करें
मो .8218474080