मुकेश कुमार संवाददाता/अमन केसरी न्यूज़
रुद्रपुर :- श्री शिव नाटक क्लब द्वारा आयोजित प्रभु श्री राम जी की लीला के मंचन के तीसरे दिन शुभारंभ उत्तराखंड भाजपा के प्रदेश मंत्री विकास शर्मा जी, उधम सिंह नगर के एसपी सिटी मनोज कत्याल जी पूरे परिवार सहित एवं श्री हरि धाम मंदिर शारदा कॉलोनी के महंत श्री मनीष सलूजा जी द्वारा संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया गया, सभी अतिथियों का पटका ओढ़ाकर एवं बैच लगाकर सम्मानित किया गया, उनके साथ श्री शिव नाटक क्लब के संरक्षक पूर्व विधायक श्री राजकुमार ठुकराल, गगन ग्रोवर, मदन लाल कक्कड़, स मंगत सिंह खुराना, ओम प्रकाश सलूजा भी उपस्थित थे
विकास शर्मा जी ने रामलीला मंचन का शुभारंभ करते हुए कहा कि प्रभु श्री राम जी की लीला के मंचन से संस्कृति का विकास होता है हमारे समाज में जागरूकता आती है, लोगों को जीवन जीने की प्रेरणा मिलती है और हमें अपने संस्कारों के साथ जीवन जीने का उदबोध होता है उन्होंने आवाह्न किया कि प्रभु श्री राम जी की लीला का मंचन अवश्य देखना चाहिए और सभी को इससे कुछ ना कुछ सीख अवश्य लेकर जाना चाहिए, महंत मनीष सलूजा जी ने अपने सम्बोधन मे प्रभु श्री राम जी की भक्ति के साथ जुडने एवं अपने जीवन में प्रभु श्री राम जी के आदर्शों को आत्मसात करने का अनुरोध किया, मनोज कत्याल जी ने भी प्रभु श्री राम का जयघोष कर सभी को कानूनों का पालन करने एवं समाज में जागरूक बनने हेतु अपने विचार रखे
रामलीला के मंचन में सीता जन्म, राम ,लक्ष्मण ,भरत ,शत्रुघ्न जन्म, विश्वामित्र का यज्ञ भंग,ताड़का का तांडव , सुबाहु ताड़का वध तक की लीला का मंचन किया गया ,जिसमें दशरथ की भूमिका नरेश घई, ताड़का गर्व गुलाटी, मारीच पुष्कर नागपाल, सुबाहु चिराग जुनेजा, विश्वामित्र अवतार सिंह खुराना,राम हन्नू कक्कड़, लक्ष्मण अविरल कक्कड़, कौशल्या आदित्य कुमार,कैकई नैतिक तनेजा एवं सुमित्रा केशव शर्मा ने निभाई
मंच संचालन जोली कक्कड़ ने किया
इस अवसर पर श्री शिव नाटक के सरपरस्त हरबंस ठुकराल, स मंगत सिंह खुराना, संजय ठुकराल, राजकुमार परुथी, नरेश शर्मा, रमेश गुलाटी, सूरज प्रकाश सुखीजा, यशपाल गुलाटी, अध्यक्ष जगदीश सुखीजा, महासचिव राजकुमार भुसरी, कोषाध्यक्ष बबलू घई, उपाध्यक्ष बिट्टू अरोरा, अवतार सिंह खुराना, सचिव भारत हुड़िया, विजय परुथी, प्रचार मंत्री जगमोहन अरोरा, अक्षित छाबड़ा, अमर परुथी, राजीव भसीन, रवि कक्कड़,अरुण अरोरा, राजदीप बठला, बंटी मुंजाल, मनोज बाठला, वरुण जलहोत्रा, राहुल अरोरा,प्रवीण बत्रा, प्रवीण ठुकराल, मिंकू अग्रवाल ,राजीव झाम, गौरव गांधी, सन्नी कक्कड़, चेतन खनिजो, विशाल गुंबर, राकेश तनेजा, नैतिक तनेजा,अनमोल अरोरा, कृष गावडी, लविष गावड़ी, अनमोल घई आदि उपस्थित थे।खबर व विज्ञापन के लिए संपर्क करें
मो .8218474080
ताड़का ने मचाया तांडव सुबाहु और ताड़का का हुआ वध
मुकेश कुमार संवाददाता/अमन केसरी न्यूज़
रुद्रपुर :- श्री शिव नाटक क्लब द्वारा आयोजित प्रभु श्री राम जी की लीला के मंचन के तीसरे दिन शुभारंभ उत्तराखंड भाजपा के प्रदेश मंत्री विकास शर्मा जी, उधम सिंह नगर के एसपी सिटी मनोज कत्याल जी पूरे परिवार सहित एवं श्री हरि धाम मंदिर शारदा कॉलोनी के महंत श्री मनीष सलूजा जी द्वारा संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया गया, सभी अतिथियों का पटका ओढ़ाकर एवं बैच लगाकर सम्मानित किया गया, उनके साथ श्री शिव नाटक क्लब के संरक्षक पूर्व विधायक श्री राजकुमार ठुकराल, गगन ग्रोवर, मदन लाल कक्कड़, स मंगत सिंह खुराना, ओम प्रकाश सलूजा भी उपस्थित थे
विकास शर्मा जी ने रामलीला मंचन का शुभारंभ करते हुए कहा कि प्रभु श्री राम जी की लीला के मंचन से संस्कृति का विकास होता है हमारे समाज में जागरूकता आती है, लोगों को जीवन जीने की प्रेरणा मिलती है और हमें अपने संस्कारों के साथ जीवन जीने का उदबोध होता है उन्होंने आवाह्न किया कि प्रभु श्री राम जी की लीला का मंचन अवश्य देखना चाहिए और सभी को इससे कुछ ना कुछ सीख अवश्य लेकर जाना चाहिए, महंत मनीष सलूजा जी ने अपने सम्बोधन मे प्रभु श्री राम जी की भक्ति के साथ जुडने एवं अपने जीवन में प्रभु श्री राम जी के आदर्शों को आत्मसात करने का अनुरोध किया, मनोज कत्याल जी ने भी प्रभु श्री राम का जयघोष कर सभी को कानूनों का पालन करने एवं समाज में जागरूक बनने हेतु अपने विचार रखे
रामलीला के मंचन में सीता जन्म, राम ,लक्ष्मण ,भरत ,शत्रुघ्न जन्म, विश्वामित्र का यज्ञ भंग,ताड़का का तांडव , सुबाहु ताड़का वध तक की लीला का मंचन किया गया ,जिसमें दशरथ की भूमिका नरेश घई, ताड़का गर्व गुलाटी, मारीच पुष्कर नागपाल, सुबाहु चिराग जुनेजा, विश्वामित्र अवतार सिंह खुराना,राम हन्नू कक्कड़, लक्ष्मण अविरल कक्कड़, कौशल्या आदित्य कुमार,कैकई नैतिक तनेजा एवं सुमित्रा केशव शर्मा ने निभाई
मंच संचालन जोली कक्कड़ ने किया
इस अवसर पर श्री शिव नाटक के सरपरस्त हरबंस ठुकराल, स मंगत सिंह खुराना, संजय ठुकराल, राजकुमार परुथी, नरेश शर्मा, रमेश गुलाटी, सूरज प्रकाश सुखीजा, यशपाल गुलाटी, अध्यक्ष जगदीश सुखीजा, महासचिव राजकुमार भुसरी, कोषाध्यक्ष बबलू घई, उपाध्यक्ष बिट्टू अरोरा, अवतार सिंह खुराना, सचिव भारत हुड़िया, विजय परुथी, प्रचार मंत्री जगमोहन अरोरा, अक्षित छाबड़ा, अमर परुथी, राजीव भसीन, रवि कक्कड़,अरुण अरोरा, राजदीप बठला, बंटी मुंजाल, मनोज बाठला, वरुण जलहोत्रा, राहुल अरोरा,प्रवीण बत्रा, प्रवीण ठुकराल, मिंकू अग्रवाल ,राजीव झाम, गौरव गांधी, सन्नी कक्कड़, चेतन खनिजो, विशाल गुंबर, राकेश तनेजा, नैतिक तनेजा,अनमोल अरोरा, कृष गावडी, लविष गावड़ी, अनमोल घई आदि उपस्थित थे।खबर व विज्ञापन के लिए संपर्क करें
मो .8218474080