10.1 C
Rudrapur
Monday, December 23, 2024
spot_imgspot_img
spot_imgspot_img
spot_imgspot_img
spot_imgspot_img

जिला स्तरीय जु-जित्सू प्रतियोगिता में खिलाड़ियों ने दिखाए जौहर, जनपद के 197 खिलाड़ियों ने विभिन्न आयुवर्गों के इवेंट्स में जीते पदक

spot_imgspot_imgspot_img

मुकेश कुमार संवाददाता /अमन केसरी न्यूज़

प्रतियोगिता में रुद्रपुर टीम ने चैंपियंस ट्रॉफी पर कब्जा करते हुए प्रथम स्थान, नानकमत्ता दूसरे एवं किच्छा की टीम तीसरे स्थान पर रही।

रूद्रपुर /उधम सिंह नगर :- जिला जु-जित्सू एसोसिएशन ऑफ उधम सिंह नगर (रजि.) के तत्वावधान में श्री मनोज सरकार स्पोर्ट्स स्टेडियम, रुद्रपुर में अयोजित हुई एक दिवसीय जिला स्तरीय जु-जित्सू प्रतियोगिता 2024 का समापन रविवार को हुआ।
प्रतियोगिता का उद्घाटन मुख्य अतिथि जिला क्रीड़ा अधिकारी ऊधम सिंह नगर जानकी कार्की व विशिष्ठ अतिथि जीआरडी इंटरनैशनल स्कूल रूद्रपुर के वाइस चेयरमैन सतनाम चावला, जिला जु–जित्सू संघ के उपाध्यक्ष जॉनी हिराम तिग्गा, महासचिव सेंसेई ऋषि पाल भारती, कोषाध्यक्ष किशोर सिंह, कमल सिंह द्वारा संयुक्त रूप से सभी खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर किया गया।

इस अवसर पर मुख्य अतिथि जिला क्रीड़ा अधिकारी जानकी कार्की ने खिलाड़ियों को संबोधित करते हुए कहा कि ‘अच्छा स्वास्थ्य एवं अच्छी समझ जीवन के दो सर्वोत्तम वरदान हैं।’ इन दोनों की प्राप्ति के लिए जीवन में खिलाड़ी की भावना से खेल खेलना आवश्यक है। खेल खेलने से मनुष्य को संघर्ष करने की आदत लगती है। जीवन की जय-पराजय को आनंदपूर्ण ढंग से लेने की महत्त्वपूर्ण आदत खेल खेलने से ही आती है। खेल हमारा भरपूर मनोरंजन करते हैं। खिलाड़ी हो अथवा खेल प्रेमी दोनों को खेल के मैदान में एक अपूर्व आनंद मिलता है। ओर उन्होंने आयोजकों को बधाई दी। एवं विशिष्ठ अतिथि सतनाम चावला ने समस्त पदाधिकारियों का उत्साहवर्धन करते हुए कहा की आपके नेतृत्व में जनपद के जु–जित्सू खिलाड़ियों के लिए सराहनीय प्रयास किए जा रहे हैं, जिससे आज जु–जित्सू खिलाड़ी अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भी भारत देश का परचम लहरा रहे हैं।
जिला जु-जित्सू संघ के महासचिव ऋषि पाल भारती ने कार्यक्रम के दौरान मुख्य अतिथि एवं अन्य अतिथियों को बुके देकर स्वागत किया। और सभी आगंतुकों का आभार व्यक्त किया।
प्रतियोगिता की जानकारी देते हुए महासचिव ऋषि पाल भारती ने बताया कि प्रतियोगिता में संपूर्ण जनपद से 197 खिलाड़ियों ने विभिन्न आयु वर्गो सब जूनियर, कैडेट, जूनियर एवं एडल्ट्स की विभिन्न स्पर्धाओं में प्रतिभाग कर पदक जीते। समापन अवसर के मुख्य अतिथि जैन ग्लोबल स्कूल के प्रधानाचार्य दीपक गुप्ता ने सभी विजेता खिलाड़ियों पदक एवं प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया। प्रतियोगिता में शानदार प्रदर्शन करते हुए 30 स्वर्ण पदक जीत कर रुद्रपुर की टीम ने प्रथम स्थान, 17 स्वर्ण पदक प्राप्त कर नानकमत्ता टीम ने द्वितीय स्थान, एवं 13 स्वर्ण पदक प्राप्त कर किच्छा की टीम ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।
प्रतियोगिता में ऑफिशल्स की भूमिका में टेक्निकल रैफरी कमल सिंह, जयप्रकाश, हिमा भट्ट, गंगा मेहरा, आकृति कौर, रूणु, एवं मंच संचालन भूमिका में सारा जीना शामिल रहे। प्रतियोगिता के सफल आयोजन पर जु–जित्सू एसोसिएशन ऑफ उत्तराखंड की प्रदेश अध्यक्षा श्रीमती रसिका सिद्दीकी, महासचिव विनय जोशी, जिला जु–जित्सू एसोसिएशन के अध्यक्ष भारत भूषण चुघ, देवेंद्र रावत, विनोद लखेरा सहित संयुक्त रूप से सभी ने आयोजकों को बधाई देते हुए प्रशंसा की। इस अवसर पर शोभा तिग्गा, कृष्ण साना, कृष्ण आनंद, विक्रम सिंह, मिंटू सैनी, अजय शर्मा, दीप तिवारी, नरेंद्र सिंह, बलविंदर सिंह, गुलशन कुमार, मिंकु ठाकुर संजीव, सहित अन्य अभिभावक गण मौजूद रहे।

प्रतियोगिता परिणाम

सब जूनियर बालिका वर्ग जुजित्सू फाइटिंग इवेंट में दक्षता डांगी, यशिका शर्मा, सृष्टि जोशी, सहजप्रीत कौर, एंजल गंगवार, एकता सिंह, पलक पाल, अंशिका शर्मा, लक्ष्मी, आयुषी जोशी, अनुष्का राणा, सृष्टि वशिष्ठ ने स्वर्ण पदक, दित्या, शिवानिया, दक्षिता, एकमप्रीत कौर, रिद्धिमा, तन्नू, स्तुति ने राहत पदक। बानी कौर, रानी, हर्षिता, साक्षी, लवली, अनन्या, आस्था, स्वास्ति ने कांस्य पदक प्राप्त किए।
जूनियर बालिका वर्ग में नंदनी सागर, साक्षी पंत, तनु, स्मृति, बबिता, रश्मि, सोनम, आस्था राणा ने स्वर्ण पदक, कशिश, पिंकी, महक, रिद्धिमा, मोनिका, खुशबू, आस्था पाल ने रजत पदक, अंजली, हरमनदीप, प्रिया रावत, खुशबू भारद्वाज, संगीता ने कांस्य पदक प्राप्त किया।
सीनियर महिला वर्ग में शिवानी, साबिया, कौशल्या गुप्ता, कंचन बसेरा, प्रीति ने स्वर्ण पदक, काजल, ममता, कताक्षा कौर, प्रिया, आकृति कौर ने रजत पदक, लोरी ने कांस्य पदक प्राप्त किया।

सब जूनियर बालक वर्ग जुजित्सू फाइटिंग इवेंट में दर्शित अग्रवाल, हर्षवर्धन, मनन अटवाल, उत्कर्ष, विराट, मयंक दानु, निशांत पांडे, नमिश, भास्कर, प्रज्ञान बिष्ट ने स्वर्ण पदक, अर्जुन, चिराग, आरव कुमार, आरव चंदेल, कार्तिके अग्रवाल, शिवांश, दीपांक मिश्रा, रुद्रांश, अंश, ने रजत पदक, अर्जुन, आरव, भारत, सुभजीत, आरुष, रौनक, अनमोल, गुरबक्ष, नक्ष, अदनान, रोहन कुमार, कृष्ण कक्कड़, गुरुराज सिंह, देवस्य, हितेश, समर्थ ने कांस्य पदक जीते।
जूनियर बालक वर्ग एवं सीनियर पुरुष वर्ग में धीरज थापा, अमन सिंह, रोहित भट्ट, करमजीत, विराज, रौनक, मिंकु , मनी, गुलशन कुमार, नरेंद्र ने स्वर्ण पदक, अर्पण, विसान, आयुष भट्ट, अजय ने रजत पदक, ओमकार, तन्मय, आरव, तरुण, किशोर विश्वास, प्रिंस सिंह ने कांस्य पदक जीते।

खबर व विज्ञापन के लिए संपर्क करें

मो.8218474080

spot_imgspot_img

मुकेश कुमार संवाददाता /अमन केसरी न्यूज़

प्रतियोगिता में रुद्रपुर टीम ने चैंपियंस ट्रॉफी पर कब्जा करते हुए प्रथम स्थान, नानकमत्ता दूसरे एवं किच्छा की टीम तीसरे स्थान पर रही।

रूद्रपुर /उधम सिंह नगर :- जिला जु-जित्सू एसोसिएशन ऑफ उधम सिंह नगर (रजि.) के तत्वावधान में श्री मनोज सरकार स्पोर्ट्स स्टेडियम, रुद्रपुर में अयोजित हुई एक दिवसीय जिला स्तरीय जु-जित्सू प्रतियोगिता 2024 का समापन रविवार को हुआ।
प्रतियोगिता का उद्घाटन मुख्य अतिथि जिला क्रीड़ा अधिकारी ऊधम सिंह नगर जानकी कार्की व विशिष्ठ अतिथि जीआरडी इंटरनैशनल स्कूल रूद्रपुर के वाइस चेयरमैन सतनाम चावला, जिला जु–जित्सू संघ के उपाध्यक्ष जॉनी हिराम तिग्गा, महासचिव सेंसेई ऋषि पाल भारती, कोषाध्यक्ष किशोर सिंह, कमल सिंह द्वारा संयुक्त रूप से सभी खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर किया गया।

इस अवसर पर मुख्य अतिथि जिला क्रीड़ा अधिकारी जानकी कार्की ने खिलाड़ियों को संबोधित करते हुए कहा कि ‘अच्छा स्वास्थ्य एवं अच्छी समझ जीवन के दो सर्वोत्तम वरदान हैं।’ इन दोनों की प्राप्ति के लिए जीवन में खिलाड़ी की भावना से खेल खेलना आवश्यक है। खेल खेलने से मनुष्य को संघर्ष करने की आदत लगती है। जीवन की जय-पराजय को आनंदपूर्ण ढंग से लेने की महत्त्वपूर्ण आदत खेल खेलने से ही आती है। खेल हमारा भरपूर मनोरंजन करते हैं। खिलाड़ी हो अथवा खेल प्रेमी दोनों को खेल के मैदान में एक अपूर्व आनंद मिलता है। ओर उन्होंने आयोजकों को बधाई दी। एवं विशिष्ठ अतिथि सतनाम चावला ने समस्त पदाधिकारियों का उत्साहवर्धन करते हुए कहा की आपके नेतृत्व में जनपद के जु–जित्सू खिलाड़ियों के लिए सराहनीय प्रयास किए जा रहे हैं, जिससे आज जु–जित्सू खिलाड़ी अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भी भारत देश का परचम लहरा रहे हैं।
जिला जु-जित्सू संघ के महासचिव ऋषि पाल भारती ने कार्यक्रम के दौरान मुख्य अतिथि एवं अन्य अतिथियों को बुके देकर स्वागत किया। और सभी आगंतुकों का आभार व्यक्त किया।
प्रतियोगिता की जानकारी देते हुए महासचिव ऋषि पाल भारती ने बताया कि प्रतियोगिता में संपूर्ण जनपद से 197 खिलाड़ियों ने विभिन्न आयु वर्गो सब जूनियर, कैडेट, जूनियर एवं एडल्ट्स की विभिन्न स्पर्धाओं में प्रतिभाग कर पदक जीते। समापन अवसर के मुख्य अतिथि जैन ग्लोबल स्कूल के प्रधानाचार्य दीपक गुप्ता ने सभी विजेता खिलाड़ियों पदक एवं प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया। प्रतियोगिता में शानदार प्रदर्शन करते हुए 30 स्वर्ण पदक जीत कर रुद्रपुर की टीम ने प्रथम स्थान, 17 स्वर्ण पदक प्राप्त कर नानकमत्ता टीम ने द्वितीय स्थान, एवं 13 स्वर्ण पदक प्राप्त कर किच्छा की टीम ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।
प्रतियोगिता में ऑफिशल्स की भूमिका में टेक्निकल रैफरी कमल सिंह, जयप्रकाश, हिमा भट्ट, गंगा मेहरा, आकृति कौर, रूणु, एवं मंच संचालन भूमिका में सारा जीना शामिल रहे। प्रतियोगिता के सफल आयोजन पर जु–जित्सू एसोसिएशन ऑफ उत्तराखंड की प्रदेश अध्यक्षा श्रीमती रसिका सिद्दीकी, महासचिव विनय जोशी, जिला जु–जित्सू एसोसिएशन के अध्यक्ष भारत भूषण चुघ, देवेंद्र रावत, विनोद लखेरा सहित संयुक्त रूप से सभी ने आयोजकों को बधाई देते हुए प्रशंसा की। इस अवसर पर शोभा तिग्गा, कृष्ण साना, कृष्ण आनंद, विक्रम सिंह, मिंटू सैनी, अजय शर्मा, दीप तिवारी, नरेंद्र सिंह, बलविंदर सिंह, गुलशन कुमार, मिंकु ठाकुर संजीव, सहित अन्य अभिभावक गण मौजूद रहे।

प्रतियोगिता परिणाम

सब जूनियर बालिका वर्ग जुजित्सू फाइटिंग इवेंट में दक्षता डांगी, यशिका शर्मा, सृष्टि जोशी, सहजप्रीत कौर, एंजल गंगवार, एकता सिंह, पलक पाल, अंशिका शर्मा, लक्ष्मी, आयुषी जोशी, अनुष्का राणा, सृष्टि वशिष्ठ ने स्वर्ण पदक, दित्या, शिवानिया, दक्षिता, एकमप्रीत कौर, रिद्धिमा, तन्नू, स्तुति ने राहत पदक। बानी कौर, रानी, हर्षिता, साक्षी, लवली, अनन्या, आस्था, स्वास्ति ने कांस्य पदक प्राप्त किए।
जूनियर बालिका वर्ग में नंदनी सागर, साक्षी पंत, तनु, स्मृति, बबिता, रश्मि, सोनम, आस्था राणा ने स्वर्ण पदक, कशिश, पिंकी, महक, रिद्धिमा, मोनिका, खुशबू, आस्था पाल ने रजत पदक, अंजली, हरमनदीप, प्रिया रावत, खुशबू भारद्वाज, संगीता ने कांस्य पदक प्राप्त किया।
सीनियर महिला वर्ग में शिवानी, साबिया, कौशल्या गुप्ता, कंचन बसेरा, प्रीति ने स्वर्ण पदक, काजल, ममता, कताक्षा कौर, प्रिया, आकृति कौर ने रजत पदक, लोरी ने कांस्य पदक प्राप्त किया।

सब जूनियर बालक वर्ग जुजित्सू फाइटिंग इवेंट में दर्शित अग्रवाल, हर्षवर्धन, मनन अटवाल, उत्कर्ष, विराट, मयंक दानु, निशांत पांडे, नमिश, भास्कर, प्रज्ञान बिष्ट ने स्वर्ण पदक, अर्जुन, चिराग, आरव कुमार, आरव चंदेल, कार्तिके अग्रवाल, शिवांश, दीपांक मिश्रा, रुद्रांश, अंश, ने रजत पदक, अर्जुन, आरव, भारत, सुभजीत, आरुष, रौनक, अनमोल, गुरबक्ष, नक्ष, अदनान, रोहन कुमार, कृष्ण कक्कड़, गुरुराज सिंह, देवस्य, हितेश, समर्थ ने कांस्य पदक जीते।
जूनियर बालक वर्ग एवं सीनियर पुरुष वर्ग में धीरज थापा, अमन सिंह, रोहित भट्ट, करमजीत, विराज, रौनक, मिंकु , मनी, गुलशन कुमार, नरेंद्र ने स्वर्ण पदक, अर्पण, विसान, आयुष भट्ट, अजय ने रजत पदक, ओमकार, तन्मय, आरव, तरुण, किशोर विश्वास, प्रिंस सिंह ने कांस्य पदक जीते।

खबर व विज्ञापन के लिए संपर्क करें

मो.8218474080

More articles

Latest article