21 C
Rudrapur
Monday, October 6, 2025

जिला प्राधिकरण रुद्रपुर के नाम पर अवैध वसूली करने वाले दो अभियुक्तों को उधम सिंह नगर पुलिस द्वारा किया गिरफ्तार 

spot_imgspot_imgspot_img

अवैध वसूली करने वाले अपराधियों पर एसएसपी डा मंजुनाथ टी सी का सख्त एक्शन

जिला प्राधिकरण रुद्रपुर के नाम से कूट रचित दस्तावेज बनाकर, कर रहा था अवैध वसूली

पुलिस टीम हेतु एसएसपी  द्वारा की गई 1500 रुपये के ईनाम की घोषणा

 

मुकेश कुमार संवाददाता/अमन केसरी न्यूज़

रुद्रपुर  :-  कोतवाली रुद्रपुर में वादी की लिखित तहरीर के आधार पर मुकदमा बनाम मो0 सलीम खान आदि पंजीकृत किया गया था। मुकदमा की विवेचना वरिष्ठ उप निरीक्षक  अर्जुन गिरी के सुपुर्द की गयी तथा मामले की गम्भीरता को देखते हुए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक उधम सिंह नगर के निर्देशों के अनुसार पुलिस अधीक्षक नगर रुद्रपुर व क्षेत्राधिकारी नगर रूद्रपुर के निकट पर्वेक्षण में प्रभारी निरीक्षक रुद्रपुर के नेतृत्व में शीघ्र मामले के खुलासे व अभियुक्त गणों की गिरफ्तारी हेतु पुलिस टीमें गठित की गयी थी। मामले के खुलासे हेतु गठित की गयी टीमों द्वारा 05 घण्टे के भीतर ही पतारसी सुरागरसी करते हुए अभि0 सलीम खान पुत्र गुलाम नवी नि0 गांधी कालोनी रुद्रपुर व अभि0 वरुण बाँध पुत्र मलुब सिंह बाँध नि० शेखपुरी थाना जानी मैरठ हाल भूतबंगला रुद्रपुर को गिरफ्तार किया गया तथा अभियुक्त गणो की निशादेही पर उनके द्वारा विकास प्राधिकरण के नाम से कूटरचित नोटिस जारी करने में उपयोग में लाये जा रहे दो मोहरे एवं 09 लिफाफे 12000रुपये तथा घटनामें प्रयुक्त किये 01 मो0सा0 व 01 व्हील चेयर तथा अभियुक्त गण दद्वारा जारी किया कूटरचित नोटिस ( अकबर टूल्स गांधी कालोनी के नाम पर जारी किया गया ) जिला विकास प्राधिकरण रुद्रपुर का नोटिस बरामद किया गया । दोनो ही अभि0 गण शातिरह किस्म के अपराधी है इस प्रकार के अपराधओ को दोनो ही मिलकर पत्रकारिता की आड़ में मो0 सा0 में पुलिस का लोगो व पुलिस लिखवाकर व भोले भाले लोगो को प्राधिकरण के नोटिस भेजकर अवैध वसूली करते है।

खबर व विज्ञापन के लिए संपर्क करें

मो.8218474080

spot_imgspot_img

अवैध वसूली करने वाले अपराधियों पर एसएसपी डा मंजुनाथ टी सी का सख्त एक्शन

जिला प्राधिकरण रुद्रपुर के नाम से कूट रचित दस्तावेज बनाकर, कर रहा था अवैध वसूली

पुलिस टीम हेतु एसएसपी  द्वारा की गई 1500 रुपये के ईनाम की घोषणा

 

मुकेश कुमार संवाददाता/अमन केसरी न्यूज़

रुद्रपुर  :-  कोतवाली रुद्रपुर में वादी की लिखित तहरीर के आधार पर मुकदमा बनाम मो0 सलीम खान आदि पंजीकृत किया गया था। मुकदमा की विवेचना वरिष्ठ उप निरीक्षक  अर्जुन गिरी के सुपुर्द की गयी तथा मामले की गम्भीरता को देखते हुए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक उधम सिंह नगर के निर्देशों के अनुसार पुलिस अधीक्षक नगर रुद्रपुर व क्षेत्राधिकारी नगर रूद्रपुर के निकट पर्वेक्षण में प्रभारी निरीक्षक रुद्रपुर के नेतृत्व में शीघ्र मामले के खुलासे व अभियुक्त गणों की गिरफ्तारी हेतु पुलिस टीमें गठित की गयी थी। मामले के खुलासे हेतु गठित की गयी टीमों द्वारा 05 घण्टे के भीतर ही पतारसी सुरागरसी करते हुए अभि0 सलीम खान पुत्र गुलाम नवी नि0 गांधी कालोनी रुद्रपुर व अभि0 वरुण बाँध पुत्र मलुब सिंह बाँध नि० शेखपुरी थाना जानी मैरठ हाल भूतबंगला रुद्रपुर को गिरफ्तार किया गया तथा अभियुक्त गणो की निशादेही पर उनके द्वारा विकास प्राधिकरण के नाम से कूटरचित नोटिस जारी करने में उपयोग में लाये जा रहे दो मोहरे एवं 09 लिफाफे 12000रुपये तथा घटनामें प्रयुक्त किये 01 मो0सा0 व 01 व्हील चेयर तथा अभियुक्त गण दद्वारा जारी किया कूटरचित नोटिस ( अकबर टूल्स गांधी कालोनी के नाम पर जारी किया गया ) जिला विकास प्राधिकरण रुद्रपुर का नोटिस बरामद किया गया । दोनो ही अभि0 गण शातिरह किस्म के अपराधी है इस प्रकार के अपराधओ को दोनो ही मिलकर पत्रकारिता की आड़ में मो0 सा0 में पुलिस का लोगो व पुलिस लिखवाकर व भोले भाले लोगो को प्राधिकरण के नोटिस भेजकर अवैध वसूली करते है।

खबर व विज्ञापन के लिए संपर्क करें

मो.8218474080

More articles

Latest article