13 C
Rudrapur
Sunday, December 22, 2024
spot_imgspot_img
spot_imgspot_img
spot_imgspot_img
spot_imgspot_img

जन जन का प्यार और अपार समर्थन दिलायेगा जीत: प्रवीण सिंह ऐरन

spot_imgspot_imgspot_img

मुकेश कुमार संवाददाता/अमन केसरी न्यूज़

बरेली :- 25, बरेली लोकसभा से पूर्व सांसद व सपा इंडिया गठबंधन प्रत्याशी प्रवीण सिंह ऐरन आज कैन्ट विधानसभा क्षेत्र के बिहारीपुर सौदागरान, बिहारीपुर ढाल होते हुए गरगैया गली, सौदागरान, बड़ी बमनपुरी, सीताराम कूंचा, गढ़ैया, खन्नू मोहल्ला, घेर शेख मिट्ठू, मलूकपुर, इंग्लिश गंज, सिटी सब्जी मंडी से होते हुए चमन मठिया से सुभाष बाल वाटिका से डलाव वाली मठिया, बिहारीपुर से मेमरान आदि क्षेत्रों में पद यात्रा के माध्यम से चुनावी जनसंपर्क किया।
यात्रा की शुरूआत बिहारीपुर ढाल से हुई जहाॅ बड़ी संख्या में सपा जोन प्रभारी सुजीत भारती के साथ लोग मौजूद थे। वहां मौजू जनसमूह ने सांसद प्रत्याशी प्रवीण सिहं ऐरन को फूल मालाओं से लाद दिया फिर काफिला सौदागरान की तरफ कूॅच कर गया जहां पर तमाम व्यापारियों नीरज वैश्य, रवि वैश्य आदि तथा पूरन स्वीटस आदि पर भव्य स्वागत हुआ अगली कड़ी में टण्डन बाड़ा पर राहुल मेहरोत्रा, एड. चैपड़ा, दिनेश शास्त्री आदि के द्वारा स्वागत किया गया।
वहीं इसी कड़ी में मलूकपुर चैराहे पर पार्षद सलीम पटवारी, पूर्व पार्षद अखलाक अली व ताज खान द्वारा भव्य स्वागत किया गया फिर यात्रा बमनपुरी होते हुये कॅूचा सीतारमा होते हुये कन्हैया टोला होते बमनपुरी में वासप आकर गढ़ैया पहुॅची जहां कांग्रेस के पूर्व सभासद महेश पंडित द्वारा स्वागत किया तथा यात्रा के दौरान सांसद प्रत्याशी प्रवीण सिहं ऐरन अन्तराष्ट्रीय ख्याति प्राप्त शायर प्रो0 वसीम बरेलवी के निवास पर पहुॅचे और उनका आर्शीवाद लिया फिर यात्रा फूल वालान होते हुये ऐवना-ए-मजहर पहॅुची जहाॅ समाजसेवी हाजी उवैस ने तमात साथियों के साथ स्वागत किया वहीं ऐवना-ऐ-कादरी पर सययद अदनान ने स्वागत किया।
इस दौरान संासद प्रत्याशी अपनी लोकप्रिय शैली के अनुसार किसी से हाथ मिलाते किसी से गले मिलते किसी के कान में कुछ कहकर आगे बढ़ जाते। वहीं यात्रा के प्रारम्भ में राकेश शंखधार, मेघाव्रत शास्त्री, पंकज उपाध्याय एडवोकेट, प्रवीण शंखधार मुकेश मिश्रा, दिलीप रस्तोगी, इकबाल सिहं वाले ने संासद प्रत्याशी प्रवीण सिहं ऐरन का माथे पर तिलक लगाकर स्वागत किया।
इस दौरान श्री ऐरन के साथ जनसंपर्क कार्यक्रम में सपा महानगर अध्यक्ष शमीम खां सुल्तानी, कांग्रेस जिलाध्यक्ष अशफाक सकलैनी, सपा महासचिव पंडित दीपक शर्मा, राज शर्मा, दिनेश यादव, सुजीत भारती, ऋषि यादव, अमित गिहार, दिलीप कुमार, के.के शर्मा, धीरज दीक्षित, योगेश जौहरी, सम्राट अनुज मौर्या, अनिल कुमार शर्मा, आमिर हुसैन, सुनील मिश्रा, अदनान आदि लोग मौजूद रहें।
वही दूसरी ओर प्रवीण सिंह ऐरन की पत्नी व पूर्व महापौर सुप्रिया ऐरन ने माॅडल टाउन, जनकपुरी, राजेन्द्र नगर, इन्द्रानगर, कर्मचारी नगर रोड राम लीला गौटिया अम्बिका आवास के सामने मौर्या समाज की चुनावी सभा, रामलीला गौटिया, पूर्व प्रत्याशी वार्ड गाँधीपुरम सुरेश गंगवार के निवास पर बैठक, और चुनावी जनसंपर्क कर प्रवीण सिंह ऐरन के पक्ष में क्षेत्रवासियों से वोटांे की अपील की। इस मौके पर क्षेत्रवासियों ने फूल माला पहनाकर स्वागत और अभिनंदन किया इस मौके पर कार्यक्रम के संयोजक गोविंद सैनी, अनूप मौर्या, सुरेश कुमार, नाजिम कुरैशी, अनुज गंगवार, हरवीर बाॅबी, भगवान सिहं बन्ता, महेश यादव, विशाल अग्रवाल, अभिषैक राज, दीपक बाल्मीकि, राघव, हेमा वत्रा, मोहम्मद फैज, रेहान खान, शिवम प्रजापति, आदि पदाधिकारी, नेता, कार्यकर्ता मौजूद रहे।

खबर व विज्ञापन के लिए संपर्क करें

मो.8218474080

 

spot_imgspot_img

मुकेश कुमार संवाददाता/अमन केसरी न्यूज़

बरेली :- 25, बरेली लोकसभा से पूर्व सांसद व सपा इंडिया गठबंधन प्रत्याशी प्रवीण सिंह ऐरन आज कैन्ट विधानसभा क्षेत्र के बिहारीपुर सौदागरान, बिहारीपुर ढाल होते हुए गरगैया गली, सौदागरान, बड़ी बमनपुरी, सीताराम कूंचा, गढ़ैया, खन्नू मोहल्ला, घेर शेख मिट्ठू, मलूकपुर, इंग्लिश गंज, सिटी सब्जी मंडी से होते हुए चमन मठिया से सुभाष बाल वाटिका से डलाव वाली मठिया, बिहारीपुर से मेमरान आदि क्षेत्रों में पद यात्रा के माध्यम से चुनावी जनसंपर्क किया।
यात्रा की शुरूआत बिहारीपुर ढाल से हुई जहाॅ बड़ी संख्या में सपा जोन प्रभारी सुजीत भारती के साथ लोग मौजूद थे। वहां मौजू जनसमूह ने सांसद प्रत्याशी प्रवीण सिहं ऐरन को फूल मालाओं से लाद दिया फिर काफिला सौदागरान की तरफ कूॅच कर गया जहां पर तमाम व्यापारियों नीरज वैश्य, रवि वैश्य आदि तथा पूरन स्वीटस आदि पर भव्य स्वागत हुआ अगली कड़ी में टण्डन बाड़ा पर राहुल मेहरोत्रा, एड. चैपड़ा, दिनेश शास्त्री आदि के द्वारा स्वागत किया गया।
वहीं इसी कड़ी में मलूकपुर चैराहे पर पार्षद सलीम पटवारी, पूर्व पार्षद अखलाक अली व ताज खान द्वारा भव्य स्वागत किया गया फिर यात्रा बमनपुरी होते हुये कॅूचा सीतारमा होते हुये कन्हैया टोला होते बमनपुरी में वासप आकर गढ़ैया पहुॅची जहां कांग्रेस के पूर्व सभासद महेश पंडित द्वारा स्वागत किया तथा यात्रा के दौरान सांसद प्रत्याशी प्रवीण सिहं ऐरन अन्तराष्ट्रीय ख्याति प्राप्त शायर प्रो0 वसीम बरेलवी के निवास पर पहुॅचे और उनका आर्शीवाद लिया फिर यात्रा फूल वालान होते हुये ऐवना-ए-मजहर पहॅुची जहाॅ समाजसेवी हाजी उवैस ने तमात साथियों के साथ स्वागत किया वहीं ऐवना-ऐ-कादरी पर सययद अदनान ने स्वागत किया।
इस दौरान संासद प्रत्याशी अपनी लोकप्रिय शैली के अनुसार किसी से हाथ मिलाते किसी से गले मिलते किसी के कान में कुछ कहकर आगे बढ़ जाते। वहीं यात्रा के प्रारम्भ में राकेश शंखधार, मेघाव्रत शास्त्री, पंकज उपाध्याय एडवोकेट, प्रवीण शंखधार मुकेश मिश्रा, दिलीप रस्तोगी, इकबाल सिहं वाले ने संासद प्रत्याशी प्रवीण सिहं ऐरन का माथे पर तिलक लगाकर स्वागत किया।
इस दौरान श्री ऐरन के साथ जनसंपर्क कार्यक्रम में सपा महानगर अध्यक्ष शमीम खां सुल्तानी, कांग्रेस जिलाध्यक्ष अशफाक सकलैनी, सपा महासचिव पंडित दीपक शर्मा, राज शर्मा, दिनेश यादव, सुजीत भारती, ऋषि यादव, अमित गिहार, दिलीप कुमार, के.के शर्मा, धीरज दीक्षित, योगेश जौहरी, सम्राट अनुज मौर्या, अनिल कुमार शर्मा, आमिर हुसैन, सुनील मिश्रा, अदनान आदि लोग मौजूद रहें।
वही दूसरी ओर प्रवीण सिंह ऐरन की पत्नी व पूर्व महापौर सुप्रिया ऐरन ने माॅडल टाउन, जनकपुरी, राजेन्द्र नगर, इन्द्रानगर, कर्मचारी नगर रोड राम लीला गौटिया अम्बिका आवास के सामने मौर्या समाज की चुनावी सभा, रामलीला गौटिया, पूर्व प्रत्याशी वार्ड गाँधीपुरम सुरेश गंगवार के निवास पर बैठक, और चुनावी जनसंपर्क कर प्रवीण सिंह ऐरन के पक्ष में क्षेत्रवासियों से वोटांे की अपील की। इस मौके पर क्षेत्रवासियों ने फूल माला पहनाकर स्वागत और अभिनंदन किया इस मौके पर कार्यक्रम के संयोजक गोविंद सैनी, अनूप मौर्या, सुरेश कुमार, नाजिम कुरैशी, अनुज गंगवार, हरवीर बाॅबी, भगवान सिहं बन्ता, महेश यादव, विशाल अग्रवाल, अभिषैक राज, दीपक बाल्मीकि, राघव, हेमा वत्रा, मोहम्मद फैज, रेहान खान, शिवम प्रजापति, आदि पदाधिकारी, नेता, कार्यकर्ता मौजूद रहे।

खबर व विज्ञापन के लिए संपर्क करें

मो.8218474080

 

More articles

Latest article