मुकेश कुमार संवाददाता/
अमन केसरी न्यूज़
किच्छा :- जनता संवाद में पूर्व स्वास्थ्य मंत्री और विधायक तिलक राज बेहड़ ने जन समस्याएं सुनी और उनके तत्काल निदान का आश्वासन दिया। विधायक बेहड पूर्व की भाँती प्रत्येक सोमवार को होने वाले जनसंवाद के तहत आवास विकास स्थित अपने कार्यालय पहुंचे जहां उन्होंने जनता संवाद के माध्यम से जनसंवाद किया। वहां तमाम लोगों ने उन्हें अपनी समस्याओं से अवगत कराया।
इस दौरान सभासद लियाकत अंसारी के नेतृत्व में वार्ड नंबर 5 किच्छा से उजड़े गए लोगों ने पुनः विस्थापित किए जाने हेतु,वार्ड न०-10 बलवंत कालोनी निकट हरिनाथ मंदिर से दुलीचंद शर्मा,कालीचरण,राजकुमार चावला,नीरज,रीना,मनोज आदि ने 50 फुट सड़क निर्माण कराये जाने ,बखपुर निवासी रेनू ने रोजगार दिए जाने ,शान्तिपुरी निवासी दीवान सिंह कोरंगा पुत्र श्री प्रताप सिंह कोरंगा ने उपजाऊ भूमि को कटान से बचाने हेतु पिचिंग निर्माण कराये जाने ,वीरेंद्र सिंह कोरंगा शान्तिपुरी निवासी ने राजकीय इंटर कालेज में दीवार निर्माण कराए जाने हेतु आग्रह किया | ग्राम कुरेय्या निवासी रिजवाना,छिनकी निवासी निशा बी तथा वार्ड न०-11 निवासी नफीश मालिक ने राशन कार्ड की समस्या से अवगत कराया इसके आलावा बिजली, पानी, और आर्थिक मदद से सम्बंधित समस्याओं को लेकर क्षेत्रवासियों ने विधायक बेहड़ जी को अवगत कराया विधायक बेहड़ ने सभी समस्याओं को बड़ी गंभीरता से सुना व अधिकाँश समस्याओं का निस्तारण मौके पर ही किया तथा शेष समस्याओं के निदान हेतु सम्बंधित अधिकारियो को निर्देशित किया.
विधायक तिलक राज बेहड़ ने जनता संवाद में आये सभी क्षेत्रवासियों को भरोसा दिलाया को भरोसा दिलाया की भले हि राज्य में उनकी सरकार न हो फिर भी वे जनता के हित के लिए वे निरंतरत प्रयासरत है की आम जनता की सारी समस्याए दूर की जा सके |खबर व विज्ञापन के लिए संपर्क करें
मो .8218474080
जनता संवाद में पूर्व स्वास्थ्य मंत्री और विधायक तिलक राज बेहड़ ने जन समस्याएं सुनी और उनके तत्काल निदान का आश्वासन दिया

मुकेश कुमार संवाददाता/
अमन केसरी न्यूज़
किच्छा :- जनता संवाद में पूर्व स्वास्थ्य मंत्री और विधायक तिलक राज बेहड़ ने जन समस्याएं सुनी और उनके तत्काल निदान का आश्वासन दिया। विधायक बेहड पूर्व की भाँती प्रत्येक सोमवार को होने वाले जनसंवाद के तहत आवास विकास स्थित अपने कार्यालय पहुंचे जहां उन्होंने जनता संवाद के माध्यम से जनसंवाद किया। वहां तमाम लोगों ने उन्हें अपनी समस्याओं से अवगत कराया।
इस दौरान सभासद लियाकत अंसारी के नेतृत्व में वार्ड नंबर 5 किच्छा से उजड़े गए लोगों ने पुनः विस्थापित किए जाने हेतु,वार्ड न०-10 बलवंत कालोनी निकट हरिनाथ मंदिर से दुलीचंद शर्मा,कालीचरण,राजकुमार चावला,नीरज,रीना,मनोज आदि ने 50 फुट सड़क निर्माण कराये जाने ,बखपुर निवासी रेनू ने रोजगार दिए जाने ,शान्तिपुरी निवासी दीवान सिंह कोरंगा पुत्र श्री प्रताप सिंह कोरंगा ने उपजाऊ भूमि को कटान से बचाने हेतु पिचिंग निर्माण कराये जाने ,वीरेंद्र सिंह कोरंगा शान्तिपुरी निवासी ने राजकीय इंटर कालेज में दीवार निर्माण कराए जाने हेतु आग्रह किया | ग्राम कुरेय्या निवासी रिजवाना,छिनकी निवासी निशा बी तथा वार्ड न०-11 निवासी नफीश मालिक ने राशन कार्ड की समस्या से अवगत कराया इसके आलावा बिजली, पानी, और आर्थिक मदद से सम्बंधित समस्याओं को लेकर क्षेत्रवासियों ने विधायक बेहड़ जी को अवगत कराया विधायक बेहड़ ने सभी समस्याओं को बड़ी गंभीरता से सुना व अधिकाँश समस्याओं का निस्तारण मौके पर ही किया तथा शेष समस्याओं के निदान हेतु सम्बंधित अधिकारियो को निर्देशित किया.
विधायक तिलक राज बेहड़ ने जनता संवाद में आये सभी क्षेत्रवासियों को भरोसा दिलाया को भरोसा दिलाया की भले हि राज्य में उनकी सरकार न हो फिर भी वे जनता के हित के लिए वे निरंतरत प्रयासरत है की आम जनता की सारी समस्याए दूर की जा सके |खबर व विज्ञापन के लिए संपर्क करें
मो .8218474080