11.5 C
Rudrapur
Sunday, December 22, 2024
spot_imgspot_img
spot_imgspot_img
spot_imgspot_img
spot_imgspot_img

कुमार ऑक्सीजन कम्पाउंड में  “Liugong कम्पनी के Electric Escavator/Loader” की की गई भब्य लांचिंग 

spot_imgspot_imgspot_img

मुकेश कुमार संवाददाता /अमन केसरी न्यूज़

रुद्रपुर :- विश्व प्रसिद्ध कंपनी Liugong के Electric Escavator/Loader की एल. एस. सी. इंफ्राटेक लिमिटेड के कार्पोरेट कार्यालय कुमार आक्सीजन कम्पाउन्ड रामपुर रोड, रुद्रपुर उधम सिंह नगर में दिनांक 6.4.2024 को भब्य लांचिंग Liugong के एमडी Wusong, निदेशक सेल्स निश्चल मल्होत्रा,एलएससी इंफ्राटेक लिमिटेड के सीएमडी शिव कुमार अग्रवाल, अभिषेक अग्रवाल, सौरभ अग्रवाल द्वारा संयुक्त रूप से की गयी।

इस लांचिंग कार्यक्रम में कम्पनी के सम्पूर्ण भारत वर्ष के डीलर, ग्राहक व उत्तराखंड के स्टोन क्रशर्स एवं माइनिंग इण्डस्ट्री के प्रतिनिधि उपस्थित रहे।

इस अवसर पर कंपनी प्रतिनिधियोंद्वारा इन माइनिंग इक्विपमेंट के फीचर्स व उसकी खूबियों को सम्मानित ग्राहकों व उपस्थित लोगों के समक्ष रखा गया। उन्होंने बताया कि Liugong विश्व की बड़ी Escavator / Loader कंपनियों में शुमार है कई देशों में इसके प्लांट है। भारत के इंदौर में इसका प्लांट स्थापित है। एयर इंडिया की नंबर वन Wheel Loader कम्पनी है। क्षेत्र में कई स्टोन क्रशर्स एवं माइनिंग इण्डस्ट्री में इन मशीनों का काफी अधिक मात्रा में उपयोग किया जाता है।

एलएससी इंफ्राटेक लिमिटेड के निदेशक सौरभ अग्रवाल ने बताया कि हमारी कम्पनी विगत 15 वर्षों से इस कम्पनी से जुड़ी है, हमारे पास उत्तराखंड,उत्तर प्रदेश, राजस्थान आदि क्षेत्रों में इस कम्पनी की लगभग 70 मशीनें हैं।

खबर व विज्ञापन के लिए संपर्क करें

मो.8218474080

spot_imgspot_img

मुकेश कुमार संवाददाता /अमन केसरी न्यूज़

रुद्रपुर :- विश्व प्रसिद्ध कंपनी Liugong के Electric Escavator/Loader की एल. एस. सी. इंफ्राटेक लिमिटेड के कार्पोरेट कार्यालय कुमार आक्सीजन कम्पाउन्ड रामपुर रोड, रुद्रपुर उधम सिंह नगर में दिनांक 6.4.2024 को भब्य लांचिंग Liugong के एमडी Wusong, निदेशक सेल्स निश्चल मल्होत्रा,एलएससी इंफ्राटेक लिमिटेड के सीएमडी शिव कुमार अग्रवाल, अभिषेक अग्रवाल, सौरभ अग्रवाल द्वारा संयुक्त रूप से की गयी।

इस लांचिंग कार्यक्रम में कम्पनी के सम्पूर्ण भारत वर्ष के डीलर, ग्राहक व उत्तराखंड के स्टोन क्रशर्स एवं माइनिंग इण्डस्ट्री के प्रतिनिधि उपस्थित रहे।

इस अवसर पर कंपनी प्रतिनिधियोंद्वारा इन माइनिंग इक्विपमेंट के फीचर्स व उसकी खूबियों को सम्मानित ग्राहकों व उपस्थित लोगों के समक्ष रखा गया। उन्होंने बताया कि Liugong विश्व की बड़ी Escavator / Loader कंपनियों में शुमार है कई देशों में इसके प्लांट है। भारत के इंदौर में इसका प्लांट स्थापित है। एयर इंडिया की नंबर वन Wheel Loader कम्पनी है। क्षेत्र में कई स्टोन क्रशर्स एवं माइनिंग इण्डस्ट्री में इन मशीनों का काफी अधिक मात्रा में उपयोग किया जाता है।

एलएससी इंफ्राटेक लिमिटेड के निदेशक सौरभ अग्रवाल ने बताया कि हमारी कम्पनी विगत 15 वर्षों से इस कम्पनी से जुड़ी है, हमारे पास उत्तराखंड,उत्तर प्रदेश, राजस्थान आदि क्षेत्रों में इस कम्पनी की लगभग 70 मशीनें हैं।

खबर व विज्ञापन के लिए संपर्क करें

मो.8218474080

More articles

Latest article