14.6 C
Rudrapur
Monday, December 23, 2024
spot_imgspot_img
spot_imgspot_img
spot_imgspot_img
spot_imgspot_img

काशीपुर पुलिस ने चोरी के टुकटुक के साथ 01 शातिर चोर को किया गिरफ्तार

spot_imgspot_imgspot_img

 

आरोपी से चोरी की 04 मोटरसाइकिल भी बरामद।

नशे का आदि है आरोपी पूर्व में भी चोरी के मामले में जा चुका है जेल।

 

मुकेश कुमार संवाददाता/अमन केसरी न्यूज़

 

काशीपुर  :-  कोतवाली काशीपुर पर वादी मुकदमा राजेंद्र सिंह पुत्र चंदू सिंह निवासी पुष्प विहार कॉलोनी थाना काशीपुर द्वारा दिनांक 18.9.2023 को तहरीरी सूचना अंकित कराया की वह टुकटुक चलाकर अपना व अपने परिवार का भरण पोषण करता है दिनांक 16.9.2023 की रात में किसी अज्ञात चोर द्वारा उसका घर के बाहर खड़ा ई-रिक्शा टुकटुक रजिस्ट्रेशन नंबर UK18 ER 4695 चोरी कर लिया है तहरीर के आधार पर कोतवाली काशीपुर पर मुकदमा  बनाम अज्ञात पंजीकृत किया गया। दिनांक 19.9.2023 को वादी मुकदमा बब्बू पुत्र लियाकत निवासी ग्राम ताजपुरमाफी थाना कटघर जिला मुरादाबाद ने भी सूचना देकर अंकित कराया की दिनांक 18.9.2023 को कृष्णा अस्पताल के सामने पार्किंग से उसकी मोटरसाइकिल संख्या UP21CD 3768 किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा चोरी कर ली है जिस संबंध में कोतवाली काशीपुर पर मुकदमा फिर पंजीकृत किया गया। चोरी के दोनों मुकदमों की विवेचना SI नवीन बुधानी चौकी प्रभारी कटोराताल के सुपुर्द की गई। उपरोक्त दोनों चोरियों के शीघ्र अनावरण हेतु उच्च अधिकारीगणों द्वारा निर्देशित किया गया था तथा प्रभारी निरीक्षक कोतवाली काशीपुर के नेतृत्व में एक पुलिस टीम का गठन किया गया। उक्त टीम द्वारा आसपास के कई सीसीटीवी कैमरे चैक किए गए और कड़ी सुरागरसी पतारसी की गई। गठित टीम द्वारा दिनांक दिनांक 19. 9. 2023 की सांय चैकिंग के दौरान बिना नंबर की मोटरसाइकिल पर सवार चालक नाजिम उर्फ मूसा को पकड़ा गया जिसके द्वारा पास से चोरी की मोटरसाइकिल बरामद हुई इस चोर से सख्ती से पूछताछ करने पर उसके द्वारा अपनी निशादेही पर चोरी किया गया टुकटुक तथा तीन अन्य मोटरसाइकिलें नौगजा कब्रिस्तान से बरामद कराई गई। अभियुक्त नाजिम एक शातिर चोर है जो पूर्व में तीन बार चोरी आदि मामलों में जेल जा चुका है। नाजिम ने बताया कि वह काफी समय से नशे का आदी है और अपने नशे की जरूरत को पूरा करने के लिए ही वह काफी दिनों से चोरी की घटनाओं को अंजाम दे रहा था।  अभियुक्त को माननीय न्यायालय पेश किया जा रहा है।

खबर व विज्ञापन के लिए संपर्क करें

मो .8218474080

spot_imgspot_img

 

आरोपी से चोरी की 04 मोटरसाइकिल भी बरामद।

नशे का आदि है आरोपी पूर्व में भी चोरी के मामले में जा चुका है जेल।

 

मुकेश कुमार संवाददाता/अमन केसरी न्यूज़

 

काशीपुर  :-  कोतवाली काशीपुर पर वादी मुकदमा राजेंद्र सिंह पुत्र चंदू सिंह निवासी पुष्प विहार कॉलोनी थाना काशीपुर द्वारा दिनांक 18.9.2023 को तहरीरी सूचना अंकित कराया की वह टुकटुक चलाकर अपना व अपने परिवार का भरण पोषण करता है दिनांक 16.9.2023 की रात में किसी अज्ञात चोर द्वारा उसका घर के बाहर खड़ा ई-रिक्शा टुकटुक रजिस्ट्रेशन नंबर UK18 ER 4695 चोरी कर लिया है तहरीर के आधार पर कोतवाली काशीपुर पर मुकदमा  बनाम अज्ञात पंजीकृत किया गया। दिनांक 19.9.2023 को वादी मुकदमा बब्बू पुत्र लियाकत निवासी ग्राम ताजपुरमाफी थाना कटघर जिला मुरादाबाद ने भी सूचना देकर अंकित कराया की दिनांक 18.9.2023 को कृष्णा अस्पताल के सामने पार्किंग से उसकी मोटरसाइकिल संख्या UP21CD 3768 किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा चोरी कर ली है जिस संबंध में कोतवाली काशीपुर पर मुकदमा फिर पंजीकृत किया गया। चोरी के दोनों मुकदमों की विवेचना SI नवीन बुधानी चौकी प्रभारी कटोराताल के सुपुर्द की गई। उपरोक्त दोनों चोरियों के शीघ्र अनावरण हेतु उच्च अधिकारीगणों द्वारा निर्देशित किया गया था तथा प्रभारी निरीक्षक कोतवाली काशीपुर के नेतृत्व में एक पुलिस टीम का गठन किया गया। उक्त टीम द्वारा आसपास के कई सीसीटीवी कैमरे चैक किए गए और कड़ी सुरागरसी पतारसी की गई। गठित टीम द्वारा दिनांक दिनांक 19. 9. 2023 की सांय चैकिंग के दौरान बिना नंबर की मोटरसाइकिल पर सवार चालक नाजिम उर्फ मूसा को पकड़ा गया जिसके द्वारा पास से चोरी की मोटरसाइकिल बरामद हुई इस चोर से सख्ती से पूछताछ करने पर उसके द्वारा अपनी निशादेही पर चोरी किया गया टुकटुक तथा तीन अन्य मोटरसाइकिलें नौगजा कब्रिस्तान से बरामद कराई गई। अभियुक्त नाजिम एक शातिर चोर है जो पूर्व में तीन बार चोरी आदि मामलों में जेल जा चुका है। नाजिम ने बताया कि वह काफी समय से नशे का आदी है और अपने नशे की जरूरत को पूरा करने के लिए ही वह काफी दिनों से चोरी की घटनाओं को अंजाम दे रहा था।  अभियुक्त को माननीय न्यायालय पेश किया जा रहा है।

खबर व विज्ञापन के लिए संपर्क करें

मो .8218474080

More articles

Latest article