- मुकेश कुमार संवाददाता/अमन केसरी न्यूज़
काशीपुर :- वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद उधमसिंहनगर द्वारा नशेड़ीयों के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के तहत दिनांक 21/8/ 2023 को सायंकालीन चेकिंग के दौरान शहर के बीचो-बीच पॉश इलाके एलडी भट्ट अस्पताल के पास बाग में चरस पी रहे 5 नशेड़ियों को काशीपुर पुलिस ने गिरफ्तार किया। नशेड़ियों के पास से पुलिस को 100 ग्राम अवैध चरस भी बरामद हुई। पॉश इलाके के बीचो-बीच नशेड़ियों द्वारा अक्सर नशा कर अपराध करने की शिकायत लगातार पुलिस को प्राप्त हो रही थी। पकड़े गए युवकों द्वारा पूछताछ करने पर बताया गया कि वह लंबे समय से चरस के नशे के आदी हैं और इन्हीं में से गिरफ्तार टोनी नाम का युवक जो की रामजीवनपुर सुल्तानपुर पट्टी बाजपुर का रहने वाला है वह उक्त चरस को अक्सर इन्हें बेचने काशीपुर आता है आज भी वह इन्हें चरस बेचने आया था और इन्हीं के साथ बैठकर नशा कर रहा था। SI नवीन बुधानी चौकी प्रभारी कटोराताल की फर्द बरामदगी के आधार पर गिरफ्तार अभियुक्तगणों के विरुद्ध एनडीपीएस एक्ट का अभियोग पंजीकृत कर माननीय न्यायालय पेश किया जा रहा है।
*गिरफ्तार अभियुक्तगणों का नाम पता*
1. टोनी सिंह पुत्र मुन्ना चौधरी निवासी रामजीवनपुर चौकी सुल्तानपुरपट्टी थाना बाजपुर जनपद उधमसिंहनगर
2.नईम पुत्र स्व0 अब्दुल लतीफ निवासी किला मौहल्ला थाना काशीपुर जनपद उधमसिहनगर उम्र 25वर्ष
3. शिवम कश्यप पुत्र स्व0 कैलाश कश्यप निवासी मौ0किला थाना काशीपुर उधमसिंहनगर उम्र 21वर्ष
4. विश्वास कुमार पुत्र विष्णु सिंह निवासी रामजीवनपुर चौकी सुल्तानपुरपट्टी थाना बाजपुर जिला उधमसिंहनगर उम्र 21 वर्ष,
5. रमेश ठाकुर पुत्र जय सिंह निवासी किला मौहल्ला थाना काशीपुर जनपद उधमसिंहनगर उम्र 25वर्ष
बरामद माल का विवरण:-
1. अभियुक्त टोनी से 52 ग्राम अवैध चरस
2. अभियुक्त विश्वास से 12 ग्राम अवैध चरस
3. अभियुक्त शिवम कश्यप से 10.30 ग्राम अवैध चरस
4. अभियुक्त रमेश ठाकुर से 12.50 ग्राम अवैध चरस
5. अभियुक्त नईम से 13.20 ग्राम अवैध चरस
1.मो0सा0 सुपर स्पलैंडर रजि0 नंबर यूके 18बी 0629
2- मो0सा0 हीरो स्पलैंडर प्लस रजि0 नंबर यूके18 एम 2879
3- मो0सा0 रजि0 संख्या यूए 06 5840
पुलिस टीम:-
1. प्रभारी निरीक्षक मनोज रतूड़ी
2.SSI प्रदीप मिश्रा
3. SI नवीन बुधानी
4.का.प्रेम कनवाल
5.का. गौरव सनवाल
6.का.गिरीश मठपाल
7.का.सुरेंद्र सिंह
खबर व विज्ञापन के लिए संपर्क करें
मो .8218474080