मुकेश कुमार संवाददाता/अमन केसरी न्यूज़
रुद्रपुर :- कल रात शिव शक्ति मंदिर आवास विकास रूद्रपुर में श्री शिव शक्ति मंदिर सभा एवं युवा मंच द्वारा श्री माता वैष्णो देवी की झांकी का उद्घाटन वरिष्ठ समाज सेबी इंद्र जैन और कमल किशोर लूथरा के परिवार ने संयुक्त रूप से और पूजा अर्चना कर प्रारंभ किया
जिसमे मुख्य अतिथि के रूप में कुमाऊं कमिश्नर डॉक्टर नीलेश आनंद भरणे पूर्व विधायक राजकुमार ठुकराल पंजाबी सभा के प्रदेश महामंत्री सुधांशु गाबा वरिष्ठ समाजसेवी जसविंदर सिंह खरबंदा लकी समाजसेवी हैप्पी तलवार ने सपरिवार रहकर माता का आशीर्वाद लिया
सभी अतिथियों को मंदिर सभा के अध्यक्ष पवन वर्मा और युवा मंच के अध्यक्ष गगन दुनेजा द्वारा सभी को यात्रा करवाई जिसमे मुख्य रूप से कटरा से यात्रा स्टार्ट कर सबसे पहले बाणगंगा के दर्शन किए उसके बाद यात्रा में चरण पादुका के दर्शन और फिर गर्भ जून में जाकर सभी अतिथियों ने गर्भ जून की गुफा से निकल कर हाथी मत्था से होते हुए गुफा में प्रवेश कर माता का आशीर्वाद लिया माता के चरणों में नमन किया और फिर आगे की यात्रा करते हुए भैरव जी के दर्शन कर यात्रा पूर्ण की
अपने संबोधन में पूर्व विधायक राजकुमार ठुकराल जी ने कहा कि यहां आकर ऐसा लग रहा है की माता वैष्णो दरबार की यात्रा हम जम्मू कश्मीर आ गए हैं वहां की यात्रा कर रहे हैं
और कहां की युवा मंच द्वारा जो प्रयास किया गया है इससे हमारे समाज को ताकत मिलती है और हमारा हिंदू समाज एकजुट होकर आगे बढ़ रहा है ऐसे धार्मिक आयोजन होते रहना चाहिए उन्होंने कहा कि मुझे याद है आज से 15 साल पहले पांच मंदिर में ऐसी झांकियां का आयोजन किया जाता था उसके बाद अब यह आयोजन आवास विकास श्री शिव शक्ति मंदिर सभा और श्री शिव शक्ति युवा मंच ने बीड़ा उठाया है और यह बहुत ही सराहनीय है
डॉक्टर नीलेश आनंद भरणे जी ने कहा कि युवा मंच द्वारा जो प्रयास किया गया है लोगों को माता वैष्णो दरबार के दर्शन करने का वह बहुत ही सराहनीय है ऐसे धार्मिक आयोजनों से समाज में एक जागरूकता मिलती है और इसमें ऐसे धार्मिक आयोजनों का मंचन होता रहना चाहिए कहा कि शिव शक्ति सभा एवं युवा मंच द्वारा जो प्रयास किया गया बहुत ही सराहनीय है क्योंकि जो लोग माता वैष्णो दरबार नहीं जा सकते उनको यही माता के दर्शन करने का करने का सौभाग्य प्राप्त हुआ है उन्होंने कहा कि ऐसा लग रहा है कि हम लोग माता वैष्णो देवी के द्वार ही आ गए हैं और माता का दरबार बहुत ही सुंदर तरीके से सजाया गया है
इसमें सभा के महामंत्री अभय गोयल युवा मंच के सरपरस्त विकास भल्ला सौरभ राज बेहड़ अमित वर्मा राजेश कामरा नितिन वर्मा सत्यम अरोड़ा संजीव छाबड़ा करन आनंद मानस दुनेजा गौतम बत्रा साहिल बत्रा पारस अरोड़ा हर्षित पसरिचा सुमित वर्ष्णे तेजस गाबा रवि अग्रवाल सुमित अरोड़ा चिराग भटेजा आशीष सुखीजा डॉक्टर गौतम विकास वर्मा अनंत बिश्नोई कुणाल खुराना संप्रीत गोलू और महंत श्री आनंद कुमार और देवेंद्र कुमार और अनिल कुमार बिल्ला मौजूद थे।खबर व विज्ञापन के लिए संपर्क करें
मो .8218474080
कल रात आवास विकास रूद्रपुर में श्री शिव शक्ति मंदिर सभा एवं युवा मंच द्वारा श्री माता वैष्णो देवी की झांकी का उद्घाटन इंद्र जैन और कमल किशोर लूथरा के परिवार ने संयुक्त रूप से और पूजा अर्चना कर प्रारंभ किया
मुकेश कुमार संवाददाता/अमन केसरी न्यूज़
रुद्रपुर :- कल रात शिव शक्ति मंदिर आवास विकास रूद्रपुर में श्री शिव शक्ति मंदिर सभा एवं युवा मंच द्वारा श्री माता वैष्णो देवी की झांकी का उद्घाटन वरिष्ठ समाज सेबी इंद्र जैन और कमल किशोर लूथरा के परिवार ने संयुक्त रूप से और पूजा अर्चना कर प्रारंभ किया
जिसमे मुख्य अतिथि के रूप में कुमाऊं कमिश्नर डॉक्टर नीलेश आनंद भरणे पूर्व विधायक राजकुमार ठुकराल पंजाबी सभा के प्रदेश महामंत्री सुधांशु गाबा वरिष्ठ समाजसेवी जसविंदर सिंह खरबंदा लकी समाजसेवी हैप्पी तलवार ने सपरिवार रहकर माता का आशीर्वाद लिया
सभी अतिथियों को मंदिर सभा के अध्यक्ष पवन वर्मा और युवा मंच के अध्यक्ष गगन दुनेजा द्वारा सभी को यात्रा करवाई जिसमे मुख्य रूप से कटरा से यात्रा स्टार्ट कर सबसे पहले बाणगंगा के दर्शन किए उसके बाद यात्रा में चरण पादुका के दर्शन और फिर गर्भ जून में जाकर सभी अतिथियों ने गर्भ जून की गुफा से निकल कर हाथी मत्था से होते हुए गुफा में प्रवेश कर माता का आशीर्वाद लिया माता के चरणों में नमन किया और फिर आगे की यात्रा करते हुए भैरव जी के दर्शन कर यात्रा पूर्ण की
अपने संबोधन में पूर्व विधायक राजकुमार ठुकराल जी ने कहा कि यहां आकर ऐसा लग रहा है की माता वैष्णो दरबार की यात्रा हम जम्मू कश्मीर आ गए हैं वहां की यात्रा कर रहे हैं
और कहां की युवा मंच द्वारा जो प्रयास किया गया है इससे हमारे समाज को ताकत मिलती है और हमारा हिंदू समाज एकजुट होकर आगे बढ़ रहा है ऐसे धार्मिक आयोजन होते रहना चाहिए उन्होंने कहा कि मुझे याद है आज से 15 साल पहले पांच मंदिर में ऐसी झांकियां का आयोजन किया जाता था उसके बाद अब यह आयोजन आवास विकास श्री शिव शक्ति मंदिर सभा और श्री शिव शक्ति युवा मंच ने बीड़ा उठाया है और यह बहुत ही सराहनीय है
डॉक्टर नीलेश आनंद भरणे जी ने कहा कि युवा मंच द्वारा जो प्रयास किया गया है लोगों को माता वैष्णो दरबार के दर्शन करने का वह बहुत ही सराहनीय है ऐसे धार्मिक आयोजनों से समाज में एक जागरूकता मिलती है और इसमें ऐसे धार्मिक आयोजनों का मंचन होता रहना चाहिए कहा कि शिव शक्ति सभा एवं युवा मंच द्वारा जो प्रयास किया गया बहुत ही सराहनीय है क्योंकि जो लोग माता वैष्णो दरबार नहीं जा सकते उनको यही माता के दर्शन करने का करने का सौभाग्य प्राप्त हुआ है उन्होंने कहा कि ऐसा लग रहा है कि हम लोग माता वैष्णो देवी के द्वार ही आ गए हैं और माता का दरबार बहुत ही सुंदर तरीके से सजाया गया है
इसमें सभा के महामंत्री अभय गोयल युवा मंच के सरपरस्त विकास भल्ला सौरभ राज बेहड़ अमित वर्मा राजेश कामरा नितिन वर्मा सत्यम अरोड़ा संजीव छाबड़ा करन आनंद मानस दुनेजा गौतम बत्रा साहिल बत्रा पारस अरोड़ा हर्षित पसरिचा सुमित वर्ष्णे तेजस गाबा रवि अग्रवाल सुमित अरोड़ा चिराग भटेजा आशीष सुखीजा डॉक्टर गौतम विकास वर्मा अनंत बिश्नोई कुणाल खुराना संप्रीत गोलू और महंत श्री आनंद कुमार और देवेंद्र कुमार और अनिल कुमार बिल्ला मौजूद थे।खबर व विज्ञापन के लिए संपर्क करें
मो .8218474080