मुकेश कुमार संवाददाता/अमन केसरी न्यूज़
रुद्रपुर :- रुद्रपुर वार्ड न. 40 स्थित ओमैक्स व मेट्रोपोलिस आवासीय कॉलोनी व मंदिर के पास शराब की दुकान खोलने के विरोध मे आज जिलाधिकारी नितिन भदौरिया को ओमैक्स सोसायटी के अध्यक्ष अभिषेक अग्रवाल, एवं मेट्रोपोलिस के अध्यक्ष देवेंद्र शाही के नेतृत्व मे ज्ञापन सोपा। जिलाधिकारी नितिन भदौरिया ने कहा कि अगर दोनो कॉलोनियों की जनता नही चाहती तो ये शराब की दुकान नही खुलेगी। आपको बताते चले की नियमानुसार किसी भी मंदिर, मस्जिद, गुरूद्वारे, या स्कूल या हॉस्पिटल एवं आवासीय कॉलोनी के 100 मीटर के दायरे मे शराब की दुकान प्रतिबंधित होती है। जबकि इस दुकान और मंदिर की दीवार आपस मे मिली हुई है और कॉलोनी का गेट 10 मीटर की दूरी पर है।
इस दौरान ज्ञापन सोपने वालों में उपाध्यक्ष मनमोहन कामरा, सचिव राकेश चौहान , कोषाध्यक्ष सुनील झावर, अशोक शर्मा, ध्रुव सिंघल, रितेश मनोचा ,संजय ढौंढियाल,रमेश जोशी, राजेश कुमार, संजीव अरोरा, सुनील चुग ,भुवन पांडे,नमन अरोरा,योगेश लांबा, ललित गोयल, सुनील शुक्ला, विक्रांत फुटेला, विनय दुबे, ए. के. शर्मा, पी.के. चौहान, नरेन्द्र सिंह, प्रवीण कोठरी, जनार्दन सिंह आदि मौजूद रहे।खबर व विज्ञापन के लिए संपर्क करें
मो.8218474080