मुकेश कुमार संवाददाता/अमन केसरी न्यूज
उधम सिंह नगर :- विशाल पुत्र राधे श्याम निवासी किच्छा उधम सिंह नगर के परिजनों द्वारा दिनांक 8.5.2025 को चौकी बासफोडान कोतवाली काशीपुर में आकर सूचना दी गई कि उनके पुत्र विशाल को काशीपुर मोहल्ला अलीखाँ निवासी समीर नामक एजेंट द्वारा दुबई भेजा गया है,दुबई में उनके पुत्र विशाल का स्वास्थ्य खराब हो रहा है तथा वह मानसिक रूप से भी वहां के रहन-सहन को लेकर परेशान हो रहा है व बार-बार वापस आने की गुहार लगा रहा है | वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक उधम सिंह नगर मणिकांत मिश्रा द्वारा उपरोक्त सूचना का त्वरीत संज्ञान लेते हुऐ विशाल उपरोक्त को घर वापस बुलाए जाने हेतु निर्देशित किया गया |
प्रकरण उपरोक्त में एजेंट समीर निवासी मोहल्ला अलीखा काशीपुर उधम सिंह नगर से संपर्क कर विशाल उपरोक्त को तुरंत घर वापस बुलाने हेतु हिदायत की गई! जिस पर तुरंत कार्रवाई करते हुए विशाल उपरोक्त दिनांक 14-5-2025 को सकुशल अपने घर किच्छा वापस आ गया है!उक्त युवक और उसके परिजनों द्वारा पुलिस कार्यालय रुद्रपुर में एसएसपी ऊधमसिंहनगर मणिकांत मिश्रा से मुलाकात कर बताया कि जहां वह रहता था वहां कई पाकिस्तानी युवक भी इसके साथ दुबई में रहते थे और पाकिस्तानी युवकों द्वारा बहुत परेशान किया जाता था और पानी भी नहीं देते थे। पाकिस्तानी युवको द्वारा यह भी कहा जाता था कि इंडिया ने पाकिस्तान का पानी रोक रखा है इसलिए हम तुम्हें पानी नहीं देंगे।
“उपरोक्त प्रकरण पर ऊधमसिंहनगर पुलिस द्वारा की गई तुरंत कार्रवाई पर युवक के परिजनों द्वारा पुलिस का आभार व्यक्त किया गया तथा तहे दिल से प्रशंसा की गई है!
खबर व विज्ञापन के लिए संपर्क करें
मो.8218474080
एसएसपी मणिकांत मिश्रा की त्वरित कार्यवाही से दुबई में फंसा युवक पहुंचा अपने परिजनों के पास, परिजनों का युवक ने एसएसपी से मुलाकात कर जताया आभार

मुकेश कुमार संवाददाता/अमन केसरी न्यूज
उधम सिंह नगर :- विशाल पुत्र राधे श्याम निवासी किच्छा उधम सिंह नगर के परिजनों द्वारा दिनांक 8.5.2025 को चौकी बासफोडान कोतवाली काशीपुर में आकर सूचना दी गई कि उनके पुत्र विशाल को काशीपुर मोहल्ला अलीखाँ निवासी समीर नामक एजेंट द्वारा दुबई भेजा गया है,दुबई में उनके पुत्र विशाल का स्वास्थ्य खराब हो रहा है तथा वह मानसिक रूप से भी वहां के रहन-सहन को लेकर परेशान हो रहा है व बार-बार वापस आने की गुहार लगा रहा है | वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक उधम सिंह नगर मणिकांत मिश्रा द्वारा उपरोक्त सूचना का त्वरीत संज्ञान लेते हुऐ विशाल उपरोक्त को घर वापस बुलाए जाने हेतु निर्देशित किया गया |
प्रकरण उपरोक्त में एजेंट समीर निवासी मोहल्ला अलीखा काशीपुर उधम सिंह नगर से संपर्क कर विशाल उपरोक्त को तुरंत घर वापस बुलाने हेतु हिदायत की गई! जिस पर तुरंत कार्रवाई करते हुए विशाल उपरोक्त दिनांक 14-5-2025 को सकुशल अपने घर किच्छा वापस आ गया है!उक्त युवक और उसके परिजनों द्वारा पुलिस कार्यालय रुद्रपुर में एसएसपी ऊधमसिंहनगर मणिकांत मिश्रा से मुलाकात कर बताया कि जहां वह रहता था वहां कई पाकिस्तानी युवक भी इसके साथ दुबई में रहते थे और पाकिस्तानी युवकों द्वारा बहुत परेशान किया जाता था और पानी भी नहीं देते थे। पाकिस्तानी युवको द्वारा यह भी कहा जाता था कि इंडिया ने पाकिस्तान का पानी रोक रखा है इसलिए हम तुम्हें पानी नहीं देंगे।
“उपरोक्त प्रकरण पर ऊधमसिंहनगर पुलिस द्वारा की गई तुरंत कार्रवाई पर युवक के परिजनों द्वारा पुलिस का आभार व्यक्त किया गया तथा तहे दिल से प्रशंसा की गई है!
खबर व विज्ञापन के लिए संपर्क करें
मो.8218474080