मुकेश कुमार संवाददाता/अमन केसरी न्यूज़
रूद्रपुर। एकल अभियान के महिला विभाग द्वारा रक्षाबंधन का पावन पर्व मनाते हुए आज वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डा. मंजूनाथ टीसी के कैम्प कार्यालय में पहुंचकर एसएसपी मंजूनाथ टीसी तथा कार्यालय में उपस्थित सभी स्टॉफ को रक्षा सूत्र बांधकर उनसे रक्षा का वचन लिया। एकल अभियान के उत्तराखंड अध्यक्ष हरीश बजाज एवं एकल अभियान के खेलकूद विभाग के प्रांतीय संयोजक भारत भूषण चुघ के नेतृत्व में महिला विभाग की सदस्याओं का एसएसपी कैम्प कार्यालय पहुंचने पर स्वयं एसएसपी मंजूनाथ टीसी तथा उनकी धर्मपत्नी डा. नन्दिता मंजूनाथ ने स्वागत किया। तत्पश्चात महिलाओं ने एसएसपी सहित समस्त कार्यालय स्टाफ को रक्षा सूत्र बांधा। एसएसपी ने कहा कि पुलिस प्रशासन सभी मातृशक्ति को हमेशा उनकी रक्षा करने का वचन देता रहा है और इसे पूरा करने के लिए पुलिस दिन रात कार्य करती रहती है। उन्होंने कहा कि किसी भी संकट की स्थिति में पुलिस हेल्प नंबर की मदद लेनी चाहिए। साथ ही असामाजिक तत्वों की जानकारी पुलिस को देनी चाहिए। सूचना देने वाले का नाम पता हमेशा गोपनीय रखा जाता है। एसएसपी ने सभी महिलाओं का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि एकल महिला विभाग बच्चों को गुणवत्ता पूर्ण शिक्षा देने के साथ ही अच्छे संस्कार भी दे रहा है। जो बच्चों के भविष्य को उज्जवल बनाने में सहायक होगा। उन्होंने कहा कि बच्चों का पहला गुरु उसकी माता ही होती है जो बच्चे को जन्म देने के बाद से ही उसे बोलना,खड़ा होना, चलना, हंसाना सिखाने के साथ धीरे धीरे उसे संस्कारवान बनाती है। इसीलिए मां दर्जा भी हमेशा उच्च ही रहता है। इस मौके पर पूजा शर्मा, शैली बंसल, फाल्गुनी सरकार, दया पांडा, शोभा मेहता, रामेश्वरी राणा, मनीषा नेगी, ममता कोरंगा, गजेंद्र प्रजापति, बल्देव छाबड़ा, कुशल अग्रवाल, विनय बत्रा, अरविंद कन्नौजिया, कुलवीर सिंह व राज कोली सहित एकल अभियान के कई सदस्य मौजूद थे।
खबर व विज्ञापन के लिए संपर्क करें
मो .8218474080