9.6 C
Rudrapur
Monday, December 23, 2024
spot_imgspot_img
spot_imgspot_img
spot_imgspot_img
spot_imgspot_img

ऊधम सिंह नगर पुलिस द्वारा कोतवाली खटीमा/ झनकईया क्षेत्र से अंतर्राज्यीय अनैतिक देह व्यापार में लिप्त 07 अभियुक्तों को किया गिरफ्तार 

spot_imgspot_imgspot_img

मुकेश कुमार संवाददाता/ अमन केसरी न्यूज

 

उधम सिंह नगर :- वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय ऊधम सिंह नगर द्वारा अवैध कृत्यों , के विरुद्ध चलाये गये अभियान के क्रम में श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय के निर्देशन में दिनांक 14/10/2024 की रात्रि क्षेत्राधिकार महोदय खटीमा के नेतृत्व में खटीमा झनकईया पुलिस टीम द्वारा होटल शगुन मंडप में रेड मारी गई, जिसमें 04 पुरुष व 03 महिलाओं को वेश्यावृत्ति करते हुए आपत्तिजनक सामग्री के साथ गिरफ़्तार किया गया है ।

उक्त बरामदगी के आधार पर थाना झनकईया में अनैतिक देह व्यापार अधिनियम व 143 bns पंजीकृत किया गया है। पूछताछ के दौरान ज्ञात हुआ कि अभियुक्त राजकुमार उर्फ राजा द्वारा उत्तर प्रदेश उत्तराखण्ड, दिल्ली , वेस्ट बंगाल भिन्न-भिन्न शहरों की युवतियों को बुलाकर उनसे अनैतिक देह व्यापार कराया जा रहा था व महिलाओं का दुर व्यापार किया जाता है ।

उधम सिंह नगर पुलिस द्वारा राजकुमार उर्फ राजा पुत्र पदम कुमार निवासी बनपुरी थाना सितारगंज उधमसिंहनगर . पुष्कर राम पुत्र विक्रम निवासी बंगा फर्त्याल कला चौराहा लोहाघाट चंपावत. सूरज कुमार टम्टा पुत्र भवन कुमार टम्टा निवासी बंगा फर्त्याल कला चौराहा लोहाघाट चंपावत. आकाश पुत्र लालता प्रसाद निवासी धनपुरी न्यूरिया पीलीभीत उत्तर प्रदेश. पूनम देवी पत्नी सारिक निवासी कर का वीर सिंह कानपुर उत्तर प्रदेश. जैस्मिन पत्नी मिलन निवासी 24 परगना पश्चिम बंगाल. टीना देवी उर्फ पायल पत्नी विजय कुमार निवासी कवि नगर गाजियाबाद उत्तर प्रदेश को गिरफ्तार किया गया।

खबर व विज्ञापन के लिए संपर्क करें

मो.8218474080

spot_imgspot_img

मुकेश कुमार संवाददाता/ अमन केसरी न्यूज

 

उधम सिंह नगर :- वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय ऊधम सिंह नगर द्वारा अवैध कृत्यों , के विरुद्ध चलाये गये अभियान के क्रम में श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय के निर्देशन में दिनांक 14/10/2024 की रात्रि क्षेत्राधिकार महोदय खटीमा के नेतृत्व में खटीमा झनकईया पुलिस टीम द्वारा होटल शगुन मंडप में रेड मारी गई, जिसमें 04 पुरुष व 03 महिलाओं को वेश्यावृत्ति करते हुए आपत्तिजनक सामग्री के साथ गिरफ़्तार किया गया है ।

उक्त बरामदगी के आधार पर थाना झनकईया में अनैतिक देह व्यापार अधिनियम व 143 bns पंजीकृत किया गया है। पूछताछ के दौरान ज्ञात हुआ कि अभियुक्त राजकुमार उर्फ राजा द्वारा उत्तर प्रदेश उत्तराखण्ड, दिल्ली , वेस्ट बंगाल भिन्न-भिन्न शहरों की युवतियों को बुलाकर उनसे अनैतिक देह व्यापार कराया जा रहा था व महिलाओं का दुर व्यापार किया जाता है ।

उधम सिंह नगर पुलिस द्वारा राजकुमार उर्फ राजा पुत्र पदम कुमार निवासी बनपुरी थाना सितारगंज उधमसिंहनगर . पुष्कर राम पुत्र विक्रम निवासी बंगा फर्त्याल कला चौराहा लोहाघाट चंपावत. सूरज कुमार टम्टा पुत्र भवन कुमार टम्टा निवासी बंगा फर्त्याल कला चौराहा लोहाघाट चंपावत. आकाश पुत्र लालता प्रसाद निवासी धनपुरी न्यूरिया पीलीभीत उत्तर प्रदेश. पूनम देवी पत्नी सारिक निवासी कर का वीर सिंह कानपुर उत्तर प्रदेश. जैस्मिन पत्नी मिलन निवासी 24 परगना पश्चिम बंगाल. टीना देवी उर्फ पायल पत्नी विजय कुमार निवासी कवि नगर गाजियाबाद उत्तर प्रदेश को गिरफ्तार किया गया।

खबर व विज्ञापन के लिए संपर्क करें

मो.8218474080

More articles

Latest article