21 C
Rudrapur
Monday, October 6, 2025

उधम सिह नगर पुलिस द्वारा 08 घंटे से भी कम समय में किया गया सनसनीखेज मर्डर का खुलासा

spot_imgspot_imgspot_img

मुकेश कुमार संवाददाता/अमन केसरी न्यूज़

ऊधम सिंह नगर :- दिनांक 05-12-2023 को समय लगभग 07.45 बजे सांय थाना हाजा पर जरिये फोन सूचना मिली कि ग्राग द्यूरी खटीमा में नानकमत्ता निवासी रमेश रस्तोगी जो कि आराधना ज्वैलर्स नाम से ज्वैलर्स की दुकान चलाता है, को अज्ञात हमलावरों द्वारा गोली मारकर घायल कर दिया गया है व जिसकी दौराने उपचार मृत्यु हो गयी है। जिस पर थाना खटीमा में मृतका की पत्नी की तहरीर पर तत्काल अभियोग पंजीकृत किया गया। सार्वजनिक स्थान बाजार में सांय के समय हुई इस दुस्साहसिक घटना से आम जनमानस एवं व्यापारियों में भय का माहौल पैदा हो गया था जिस पर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक द्वारा घटना के त्वरित खुलासे एवं आवश्यक कार्यवाही का आश्वासन आम जनमानस एवं व्यापारियों को दिया गया तथा तत्काल अनावरण एवं अभियुक्तगणों की गिरफतारी हेतु वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के द्वारा पुलिस को कठोर निर्देश दिये गये। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के निर्देशानुसार, पुलिस अधीक्षक, रूद्रपुर एवं पुलिस अधीक्षक, अपराध के सफल पर्यवेक्षण में तथा अपर पुलिस अधीक्षक / क्षेत्राधिकारी खटीमा के निर्देशन व प्रभारी निरीक्षक खटीमा व प्रभारी एसओजी उधमसिंहनगर के नेतृत्व में कुल 08 अलग-अलग टीमों का गठन किया गया जिनके द्वारा भौतिक सुरागरसी पतारसी, सीसीटीवी फुटेज की निगरानी, सर्विलांस आदि में त्वरित कार्यवाही करते हुये घटना के 08 घंटे से कम समय में घटना कारित करने वाले तीनों अभियुक्तगणों को गिरफतार करते हुये, घटना में प्रयुक्त मो०सा० मय असलाह (1. नाजायज तमंचे दो 315 बोर 2. ओखा कारतूस दो 315 बोर 3. जिन्दा कारतूस दो 315 बोर व कारतूसों को बरामद किया।) पुलिस टीम द्वारा घटनास्थल एवं उसके आस-पास के क्षेत्रों में लगे सीसीटीवी कैमरों का बारिकी से अवलोकन करने पर प्रकाश में आया कि 03 हमलावर (1. सुरेन्द्र सिंह उर्फ सुख्खा पुत्र प्यारा सिंह निवासी फुलैया थाना खटीमा उधमसिंहनगर उम्र 50 वर्ष 2. विक्रमजीत सिह पुत्र सुरेन्द्र सिंह निवासी उपरोक्त उम्र 20 वर्ष 3. लिखविन्दर सिंह पुत्र सतनाम सिंह निवासी ग्राम ड्यूरी थाना खटीमा, उधनसिंहनगर उम्र 23 वर्ष) नकाबपोश एक मो०सा० में बैठकर घटनास्थल पर आये व उनमें से 02 ने उतरकर रमेश रस्तोगी को दुकान में जाकर गोली मार दी, जिस सम्बन्ध में दिनांक 06-12-2023 को थाना हाजा पर मुकदमा  बनाम अज्ञात पंजीकृत किया गया। घटना कारित करने के पीछे अभियुक्तगणों की मृतक से पैसों का पुराना लेन-देन एवं रंजिश का होना प्रकाश में आया तथा घटना से कुछ समय पूर्व मृतक एवं मुख्य अभियुक्त सुरेन्द्र सिंह उर्फ सुख्खा के मध्य गाली गलौज एवं तीखी नोंक झोंक हुई थी तब से ही अभियुक्त मृतक के प्रति मन ही मन बदले की भावना रखता था। इसी भावना को लेकर मुख्य अभियुक्त द्वारा अपने पुत्र एवं भतीजे के साथ मिलकर साजिश के तहत मृतक की गोली मारकर हत्या कर दी।

खबर व विज्ञापन के लिए संपर्क करें

मो .8218474080

spot_imgspot_img

मुकेश कुमार संवाददाता/अमन केसरी न्यूज़

ऊधम सिंह नगर :- दिनांक 05-12-2023 को समय लगभग 07.45 बजे सांय थाना हाजा पर जरिये फोन सूचना मिली कि ग्राग द्यूरी खटीमा में नानकमत्ता निवासी रमेश रस्तोगी जो कि आराधना ज्वैलर्स नाम से ज्वैलर्स की दुकान चलाता है, को अज्ञात हमलावरों द्वारा गोली मारकर घायल कर दिया गया है व जिसकी दौराने उपचार मृत्यु हो गयी है। जिस पर थाना खटीमा में मृतका की पत्नी की तहरीर पर तत्काल अभियोग पंजीकृत किया गया। सार्वजनिक स्थान बाजार में सांय के समय हुई इस दुस्साहसिक घटना से आम जनमानस एवं व्यापारियों में भय का माहौल पैदा हो गया था जिस पर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक द्वारा घटना के त्वरित खुलासे एवं आवश्यक कार्यवाही का आश्वासन आम जनमानस एवं व्यापारियों को दिया गया तथा तत्काल अनावरण एवं अभियुक्तगणों की गिरफतारी हेतु वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के द्वारा पुलिस को कठोर निर्देश दिये गये। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के निर्देशानुसार, पुलिस अधीक्षक, रूद्रपुर एवं पुलिस अधीक्षक, अपराध के सफल पर्यवेक्षण में तथा अपर पुलिस अधीक्षक / क्षेत्राधिकारी खटीमा के निर्देशन व प्रभारी निरीक्षक खटीमा व प्रभारी एसओजी उधमसिंहनगर के नेतृत्व में कुल 08 अलग-अलग टीमों का गठन किया गया जिनके द्वारा भौतिक सुरागरसी पतारसी, सीसीटीवी फुटेज की निगरानी, सर्विलांस आदि में त्वरित कार्यवाही करते हुये घटना के 08 घंटे से कम समय में घटना कारित करने वाले तीनों अभियुक्तगणों को गिरफतार करते हुये, घटना में प्रयुक्त मो०सा० मय असलाह (1. नाजायज तमंचे दो 315 बोर 2. ओखा कारतूस दो 315 बोर 3. जिन्दा कारतूस दो 315 बोर व कारतूसों को बरामद किया।) पुलिस टीम द्वारा घटनास्थल एवं उसके आस-पास के क्षेत्रों में लगे सीसीटीवी कैमरों का बारिकी से अवलोकन करने पर प्रकाश में आया कि 03 हमलावर (1. सुरेन्द्र सिंह उर्फ सुख्खा पुत्र प्यारा सिंह निवासी फुलैया थाना खटीमा उधमसिंहनगर उम्र 50 वर्ष 2. विक्रमजीत सिह पुत्र सुरेन्द्र सिंह निवासी उपरोक्त उम्र 20 वर्ष 3. लिखविन्दर सिंह पुत्र सतनाम सिंह निवासी ग्राम ड्यूरी थाना खटीमा, उधनसिंहनगर उम्र 23 वर्ष) नकाबपोश एक मो०सा० में बैठकर घटनास्थल पर आये व उनमें से 02 ने उतरकर रमेश रस्तोगी को दुकान में जाकर गोली मार दी, जिस सम्बन्ध में दिनांक 06-12-2023 को थाना हाजा पर मुकदमा  बनाम अज्ञात पंजीकृत किया गया। घटना कारित करने के पीछे अभियुक्तगणों की मृतक से पैसों का पुराना लेन-देन एवं रंजिश का होना प्रकाश में आया तथा घटना से कुछ समय पूर्व मृतक एवं मुख्य अभियुक्त सुरेन्द्र सिंह उर्फ सुख्खा के मध्य गाली गलौज एवं तीखी नोंक झोंक हुई थी तब से ही अभियुक्त मृतक के प्रति मन ही मन बदले की भावना रखता था। इसी भावना को लेकर मुख्य अभियुक्त द्वारा अपने पुत्र एवं भतीजे के साथ मिलकर साजिश के तहत मृतक की गोली मारकर हत्या कर दी।

खबर व विज्ञापन के लिए संपर्क करें

मो .8218474080

More articles

Latest article