आगामी लोकसभा चुनाव के परिपेक्ष्य में ऊधम सिंह नगर पुलिस द्वारा उत्तराखंड राज्य की अब तक की अवैध अंग्रेजी शराब की सबसे बड़ी बरामदगी।
चैकिंग के दौरान थाना गदरपुर पुलिस द्वारा 1 करोड़ रुपये कीमत की 745 पेटी अवैध शराब की बड़ी खेप के साथ दो अभियुक्त गिरफ्तार ।
लोकसभा चुनाव को कर सकते थे प्रभावित
एसएसपी उधमसिंहनगर डॉ0 मंजुनाथ टीसी द्वारा पुलिस टीम हेतु की 2,500 रुपए के ईनाम की घोषणा
मुकेश कुमार संवाददाता/अमन केसरी न्यूज़
काशीपुर :- वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद उधम सिह नगर द्वारा जनपद मे आगामी लोकसभा चुनाव 2024 में सक्रिय अपराधियों के विरुद्ध कार्यवाही अभियान चलाकर प्रभावी कार्यवाही करने के निर्देश के क्रम में पुलिस अधीक्षक काशीपुर, पुलिस अधीक्षक अपराध तथा क्षेत्राधिकारी काशीपुर के निकट पर्यवेक्षण मे नशीले पदार्शो की तस्करी करने वालो के विरूद्ध प्रभावी कार्यवाही करते हुए थानाध्यक्ष, थाना गदरपुर के नेतृत्व मे दिनांक 25/01/2024 की रात्रि को चौकी प्रभारी सकैनिया द्वारा सकैनिया चौराहे के पास चैकिंग के दौरान मसीत की तरफ से आ रहे कैन्टर न0-UP22-BT-2263 को रुकने का इशारा किये जाने पर उक्त कैन्टर के चालक द्वारा वाहन कैन्टर को तेजी से सकैनिया से गदरपुर की तरफ तेजी से भगाये जाने पर पुलिस टीम द्वारा उक्त वाहन कैन्टर न0- UP22-BT-2263 को चौकी सकैनिया के सामने बैरियर लगा कर रोक लिया गया। कैन्टर मे लदे माल के बारे में पूछे जाने पर वाहन चालक द्वारा वाहन मे प्लाई बोर्ड होना बताया गया जिसके मौके पर कागजात तलब किये जाने पर वाहन चालक द्वारा कोई कागजात नही उपलब्ध कराया जा सका जिस पर पुलिस टीम द्वारा वाहन को चैक किया गया तो अभियुक्तगणो द्वारा वाहन मे BACARDI मार्का की अवैध अग्रेजी शराब का परिवहन किया जाना पाया गया। जिसमें कुल 745 पेटी नाजायज शराब कुल अनुमानित कीमत 01 करोड रुपये है। अभियुक्तगणो को गिरफ्तार करते हुए थाना हाजा पर मुकदमा आबकारी अधिनियम पंजीकृत किया गया।
खबर व विज्ञापन के लिए संपर्क करें
मो.8218474080