15.3 C
Rudrapur
Tuesday, December 24, 2024
spot_imgspot_img
spot_imgspot_img
spot_imgspot_img
spot_imgspot_img

उधम सिंह नगर पुलिस को मिली बड़ी सफलता, पुलभट्टा क्षेत्र में 240 ग्राम अवैध स्मैक व एक मोटरसाइकिल सहित 02 अभियुक्त उधम सिंह नगर पुलिस की गिरफ्त में

spot_imgspot_imgspot_img

मुकेश कुमार संवाददाता/अमन केसरी न्यूज़

रुद्रपुर :- वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद उधमसिंह नगर द्वारा जनपद के समस्त थाना प्रभारियों को जनपद में वीवीआइपी प्रोग्राम के तहत जनपद के बॉर्डर एरिया में सघन चेकिंग अभियान चलाकर संदिग्ध लोगों के विरुद्ध प्रभावी कार्यवाही करने के निर्देश दिये गये थे । जिस क्रम मे पुलिस अधीक्षक नगर रुद्रपुर व,पुलिस अधीक्षक अपराध, क्षेत्राधिकारी सितारगंज के निर्देशन में थानाध्यक्ष पुलभट्टा के नेतृत्व मे गठित टीम द्वारा बहेडी बरेली बार्डर पर आज दिनांक 06-11-2023 को सघन चेकिग अभियान चलाया गया इस दौरान बहेड़ी बरेली की ओर से आ रही मो0सा0 हीरो ग्लेमर UP 25 DV 5534 से 02 संदिग्ध व्यक्ति पुलिस टीम को चेकिंग करता देखकर अपनी मो0सा0 वापस मोडकर बहेडी की ओर भागने का प्रयास करने लगे जिन्हे पुलिस टीम ने बॉर्डर पर बने चैक पोस्ट के पास ही घेर कर पकड लिया पूछताछ मे जिन्होने अपना नाम 1- दिनेश कुमार सिंह पुत्र राम प्रकाश जाटव उर्फ ओम प्रकाश निवासी वार्ड न. 4 मौहल्ला साहूकारा फतेहगंज पश्चिम थाना फतेहगंज पश्चिम जिला बरेली उत्तर प्रदेश. 2- भानू उर्फ ब्रह्मप्रकाश पुत्र वेद प्रकाश गंगवार निवासी बसन्त विहार कॉलोनी पानी की टंकी के पास थाना इज्जतनगर जिला बरेली उत्तर प्रदेश बताया तलाशी मे दिनेश कुमार के पास के से 140 ग्राम अवैध स्मैक .2- भानू उर्फ ब्रह्मप्रकाश के पास 100 ग्राम अवैध स्मैक कुल 240 ग्राम अवैध स्मैक बरामद हुयी । पूछताछ में पकडे गये दोनो व्यक्तियो ने बताया की वह लोग यह स्मैक बरेली के रहने वाले वसीम मो.न. 7895951600, 8445974917 से लाकर,हल्द्वानी में बेचने जा रहे थे कि पकड़े गए । इससे पूर्व भी वह लोग किच्छा, रूद्रपुर,सितारगंज हल्द्वानी,रुद्रपुर आदि कई स्थानो पर स्मैक की डिलीवरी कर चुके है गिरफ्तार अभियुक्तगण के विरुद्ध थाना पुलभट्टा में अवैध स्मैक बरामदगी के आधार पर मुकदमा पंजीकृत किया गया है । अभियुक्तगणो को रिमाण्ड हेतु मान० न्यायालय पेश किया जा रहा है। अन्तर्राष्ट्रीय बाजार में बरामदा स्मैक की कीमत लगभग 24 लाख रूपये रुपये आकी गयी है। नशे के विरूद्ध यह अभियान आगे भी लगातार जारी रहेगा ।

खबर व विज्ञापन के लिए संपर्क करें

मो .8218474080

spot_imgspot_img

मुकेश कुमार संवाददाता/अमन केसरी न्यूज़

रुद्रपुर :- वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद उधमसिंह नगर द्वारा जनपद के समस्त थाना प्रभारियों को जनपद में वीवीआइपी प्रोग्राम के तहत जनपद के बॉर्डर एरिया में सघन चेकिंग अभियान चलाकर संदिग्ध लोगों के विरुद्ध प्रभावी कार्यवाही करने के निर्देश दिये गये थे । जिस क्रम मे पुलिस अधीक्षक नगर रुद्रपुर व,पुलिस अधीक्षक अपराध, क्षेत्राधिकारी सितारगंज के निर्देशन में थानाध्यक्ष पुलभट्टा के नेतृत्व मे गठित टीम द्वारा बहेडी बरेली बार्डर पर आज दिनांक 06-11-2023 को सघन चेकिग अभियान चलाया गया इस दौरान बहेड़ी बरेली की ओर से आ रही मो0सा0 हीरो ग्लेमर UP 25 DV 5534 से 02 संदिग्ध व्यक्ति पुलिस टीम को चेकिंग करता देखकर अपनी मो0सा0 वापस मोडकर बहेडी की ओर भागने का प्रयास करने लगे जिन्हे पुलिस टीम ने बॉर्डर पर बने चैक पोस्ट के पास ही घेर कर पकड लिया पूछताछ मे जिन्होने अपना नाम 1- दिनेश कुमार सिंह पुत्र राम प्रकाश जाटव उर्फ ओम प्रकाश निवासी वार्ड न. 4 मौहल्ला साहूकारा फतेहगंज पश्चिम थाना फतेहगंज पश्चिम जिला बरेली उत्तर प्रदेश. 2- भानू उर्फ ब्रह्मप्रकाश पुत्र वेद प्रकाश गंगवार निवासी बसन्त विहार कॉलोनी पानी की टंकी के पास थाना इज्जतनगर जिला बरेली उत्तर प्रदेश बताया तलाशी मे दिनेश कुमार के पास के से 140 ग्राम अवैध स्मैक .2- भानू उर्फ ब्रह्मप्रकाश के पास 100 ग्राम अवैध स्मैक कुल 240 ग्राम अवैध स्मैक बरामद हुयी । पूछताछ में पकडे गये दोनो व्यक्तियो ने बताया की वह लोग यह स्मैक बरेली के रहने वाले वसीम मो.न. 7895951600, 8445974917 से लाकर,हल्द्वानी में बेचने जा रहे थे कि पकड़े गए । इससे पूर्व भी वह लोग किच्छा, रूद्रपुर,सितारगंज हल्द्वानी,रुद्रपुर आदि कई स्थानो पर स्मैक की डिलीवरी कर चुके है गिरफ्तार अभियुक्तगण के विरुद्ध थाना पुलभट्टा में अवैध स्मैक बरामदगी के आधार पर मुकदमा पंजीकृत किया गया है । अभियुक्तगणो को रिमाण्ड हेतु मान० न्यायालय पेश किया जा रहा है। अन्तर्राष्ट्रीय बाजार में बरामदा स्मैक की कीमत लगभग 24 लाख रूपये रुपये आकी गयी है। नशे के विरूद्ध यह अभियान आगे भी लगातार जारी रहेगा ।

खबर व विज्ञापन के लिए संपर्क करें

मो .8218474080

More articles

Latest article