मुकेश कुमार संवाददाता/अमन केसरी न्यूज़
रुद्रपुर :- आज जिलाधिकारी के निर्देशन व जिला आबकारी अधिकारी,उधम सिंह नगर,श्री अशोक मिश्रा जी के नेतृत्व में गठित आबकारी विभाग उधम सिंह नगर,जनपदीय प्रवर्तन दल उधम सिंह नगर की संयुक्त दबिश टीम द्वारा रुद्रपुर क्षेत्र के ग्राम बिंदुखेड़ा में चल रहे शराब निर्माण के अवैध अड्डों को नष्ट किया गया । कार्रवाई के दौरान अवैध शराब निर्माण कर रही 12 भट्टियों को मौके पर नष्ट कर 300 लीटर अवैध कच्ची शराब की बरामदगी की गई तथा 12000 किलोग्राम लहन को नष्ट किया गया ।
तत्पश्चात टीम द्वारा इन क्षेत्रों में मदिरा बिक्री के अवैध अड्डों में दबिश दी गई । इस कार्यवाही में बलविंदर सिंह पुत्र प्यारा सिंह के घर पर दबिश दी गई जहां अभियुक्त के कब्जे से 35 लीटर अवैध शराब खाम की ट्यूब की बरामदगी हुई है । अभियुक्त पर आबकारी अधिनियम की सुसंगत धाराओं के अंतर्गत मुकदमा पंजीकृत कर दिया गया है ,आगे की कार्रवाई जारी है
खबर व विज्ञापन के लिए संपर्क करें
मो .8218474080