मुकेश कुमार संवाददाता/ अमन केसरी न्यूज
उधम सिंह नगर :- दिनांक 19-10-2024 को वादी द्वारा तहरीर दी कि उनके भाई अनिल सिंह की दिनाँक 18-10-2024 की रात्रि समय 20.30 से 22.30 के मध्य अभियुक्ता सुन्दरवती के घर मे बुलाकर उसको वहां बंधक बना कर तथा उसके हाथ बांध कर लाठी डन्डे व गर्म सरिया से मारपीट कर गम्भीर रुप से घायल कर दिया था , उसी समय मौके पर वादी वादी की माँ व बलराज सिंह का पहुंचे जिनके द्वारा घटना का विरोध करने पर अभियुक्तगण जान से मारने की धमकी देकर मौके से भाग गए। वादी द्वारा अपने भाई अनिल सिंह को उपचार हेतु सरकारी अस्पताल खटीमा लाना, जहाँ डाक्टर द्वारा अनिल सिंह को मृत घोषित कर देने के सम्बन्ध मे दाखिल की गयी तहरीर पर तत्काल 1-कृष्ण सिंह पुत्र जगन्नाथ 2-सुमित सिंह पुत्र रुप सिह 3- सुन्दरवती पत्नी स्व0 शिव कुमार निवासी ग्राम जादौपुर खटीमा थाना खटीमा जिला ऊ0सि0नगर तथा अन्य अज्ञात लोगों के विरुद्ध मुकदमा पंजीकृत किया। घटना के शीघ्र अनावरण हेतु वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक व पुलिस अधीक्षक रूद्रपुर के निर्देशन में तथा क्षेत्राधिकारी खटीमा में पर्यवेक्षण पुलिस टीमों का गठन किया गया तथा साथ ही फोरेंसिक टीम की मदद ली गयी, जिनके द्वारा साक्ष्य संकलन की कार्यवाही एवं सुरागरसी पतारसी करते हुए 24 घंटे के अन्दर दो अभियुक्तगण को गिरफ्तार करते हुये उनकी निशानदेही घटना में प्रयुक्त आलाकत्ल लाठी, डन्डे तथा नुकीली सरिया बरामद की गयी। घटना कारित करने के पीछे अभियुक्त कृष्ण सिंह की भाभी सुन्दरवती पत्नी स्व0 शिवकुमार सिंह राणा के साथ मृतक अनिल सिंह के अवैध संबंध होना तथा विरोध किये जाने पर पूर्व मे अनिल सिंह द्वारा अभियुक्त सुमित के साथ मारपीट, गाली गलौज किये जाने की पुरानी रंजिश का होना पाया गया। अभियुक्तगण द्वारा वादी के भाई अनिल सिंह को कमरे बंधक बनाकर हाथ बांध कर तथा मुंह मे कपडा ठूंस कर लाठी डण्डे पीटकर तथा गर्म सरिया से जलाकर व गोद कर गम्भीर रुप से घायल कर दिया था जिस कारण उसकी मृत्यु हो गई थी।
खबर व विज्ञापन के लिए संपर्क करें
मो.8218474080
अवैध सम्बन्धो के चलते की गई अनिल की हत्या, 24 घंटे मे उधम सिंह नगर पुलिस ने किया खुलासा, दो अभियुक्तों को किया गिरफ्तार
मुकेश कुमार संवाददाता/ अमन केसरी न्यूज
उधम सिंह नगर :- दिनांक 19-10-2024 को वादी द्वारा तहरीर दी कि उनके भाई अनिल सिंह की दिनाँक 18-10-2024 की रात्रि समय 20.30 से 22.30 के मध्य अभियुक्ता सुन्दरवती के घर मे बुलाकर उसको वहां बंधक बना कर तथा उसके हाथ बांध कर लाठी डन्डे व गर्म सरिया से मारपीट कर गम्भीर रुप से घायल कर दिया था , उसी समय मौके पर वादी वादी की माँ व बलराज सिंह का पहुंचे जिनके द्वारा घटना का विरोध करने पर अभियुक्तगण जान से मारने की धमकी देकर मौके से भाग गए। वादी द्वारा अपने भाई अनिल सिंह को उपचार हेतु सरकारी अस्पताल खटीमा लाना, जहाँ डाक्टर द्वारा अनिल सिंह को मृत घोषित कर देने के सम्बन्ध मे दाखिल की गयी तहरीर पर तत्काल 1-कृष्ण सिंह पुत्र जगन्नाथ 2-सुमित सिंह पुत्र रुप सिह 3- सुन्दरवती पत्नी स्व0 शिव कुमार निवासी ग्राम जादौपुर खटीमा थाना खटीमा जिला ऊ0सि0नगर तथा अन्य अज्ञात लोगों के विरुद्ध मुकदमा पंजीकृत किया। घटना के शीघ्र अनावरण हेतु वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक व पुलिस अधीक्षक रूद्रपुर के निर्देशन में तथा क्षेत्राधिकारी खटीमा में पर्यवेक्षण पुलिस टीमों का गठन किया गया तथा साथ ही फोरेंसिक टीम की मदद ली गयी, जिनके द्वारा साक्ष्य संकलन की कार्यवाही एवं सुरागरसी पतारसी करते हुए 24 घंटे के अन्दर दो अभियुक्तगण को गिरफ्तार करते हुये उनकी निशानदेही घटना में प्रयुक्त आलाकत्ल लाठी, डन्डे तथा नुकीली सरिया बरामद की गयी। घटना कारित करने के पीछे अभियुक्त कृष्ण सिंह की भाभी सुन्दरवती पत्नी स्व0 शिवकुमार सिंह राणा के साथ मृतक अनिल सिंह के अवैध संबंध होना तथा विरोध किये जाने पर पूर्व मे अनिल सिंह द्वारा अभियुक्त सुमित के साथ मारपीट, गाली गलौज किये जाने की पुरानी रंजिश का होना पाया गया। अभियुक्तगण द्वारा वादी के भाई अनिल सिंह को कमरे बंधक बनाकर हाथ बांध कर तथा मुंह मे कपडा ठूंस कर लाठी डण्डे पीटकर तथा गर्म सरिया से जलाकर व गोद कर गम्भीर रुप से घायल कर दिया था जिस कारण उसकी मृत्यु हो गई थी।
खबर व विज्ञापन के लिए संपर्क करें
मो.8218474080