मुकेश कुमार संवाददाता/अमन केसरी न्यूज़
रुद्रपुर :- उधम सिंह नगर जिले के रुद्रपुर स्थित जगतपुरा में माता अटरिया का प्राचीन मंदिर स्थित है बताया जाता है कि 1546 वीं सदी में स्थापना की गई थी जानकारी देते हुए महंत पुष्पा देवी ने बताया कि सन् 1920 के आस-पास कोकिला कुंवर इस मंदिर की महंत पुजारिन बन गई थीं और उसी समय से पीढ़ी दर पीढ़ी माता अटरिया मंदिर की सेवा करती आ रही है पुष्पा देवी वर्तमान में महंत के रूप में माता की सेवा में लगी रहती हैं आपको बता दें चैत माह की तेरस से मंदिर प्रांगण में भव्य मेले का आयोजन किया जात है और मेले में देश भर से हजारों की संख्या में श्रद्धालु माता के दर्शन करने के लिए यहां आते हैं यह मेला लगभग 21 दिन चलता है वहीं मंदिर कमेटी सचिव अरविंद शर्मा के नेतृत्व में मेले का आयोजन किया गया है मेले में माता के दर्शन करने के लिए आने वाले हजारों- हजार श्रद्धालुओं का ध्यान रखते हुए सभी मार्गों पर लाइट की उचित व्यवस्था दमकल, चिकित्सा, पानी व शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए पुलिस प्रशासन यहां पर मौजूद रहता है अरविंद शर्मा ने बताया कि माता के दर्शन करने के लिए प्रतिदिन सुबह 4:00 बजे मंदिर के कपाट खोल दिए जाते हैं और रात्रि 10:00 बजे कपाट बंद कर दिए जाते हैं माता के दर्शन मात्र से ही श्रद्धालुओं की सभी मुरादे पूरी हो जाती हैं।
खबर व विज्ञापन के लिए संपर्क करें
मो.8218474080